ETV Bharat / state

शहरी निकाय विभाग की बैठक में अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आदेश, बेहतर काम करने पर सम्मान और लापरवाहों पर गिरेगी गाज

चंडीगढ़ में हुई शहरी निकाय विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं.

Urban Bodies Department meeting in Chandigarh
Urban Bodies Department meeting in Chandigarh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 24, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 5:32 PM IST

Urban Bodies Department meeting in Chandigarh (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आज अर्बन लोकल बॉडी की बैठक हुई. बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्य सचिव TVSN प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बैठक में आवारा पशुओं की समस्या, सफाई व्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुआ है.

बेहतर काम करने पर मिलेगा सम्मान: विपुल गोयल ने बताया कि बैठक में सीएम ने अधिकारियों को बेहतर काम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किए जाने की बात भी सीएम की ओर से कही गई है. वहीं, लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि बैठक में प्रॉपर्टी आईडी में मिल रही खामियों को कैसे दूर किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई है.

शहरों को जगमग करने के आदेश जारी: विपुल गोयल ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी की शिकायतें लगातार ठीक की जा रही है. इसके साथ मंगलवार को अधिकारियों को समाधान शिविर लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, दीपावली को लेकर स्ट्रीट लाइट्स व्यवस्था को दुरुस्त करके शहर को जगमग करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. हर महीने होने वाली बैठक में बीते 30 दिनों का फीडबैक लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं: हरियाणा विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण कल, स्पीकर-डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, विपक्ष ने विधायक दल के नेता का नहीं किया है ऐलान

ये भी पढे़ं: लाइव Haryana Live: विधानसभा अध्यक्ष की दौड़ में हरविंदर कल्याण का नाम सबसे आगे- सूत्र, कृष्ण मिड्ढा बन सकते डिप्टी स्पीकर

Urban Bodies Department meeting in Chandigarh (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आज अर्बन लोकल बॉडी की बैठक हुई. बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्य सचिव TVSN प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बैठक में आवारा पशुओं की समस्या, सफाई व्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुआ है.

बेहतर काम करने पर मिलेगा सम्मान: विपुल गोयल ने बताया कि बैठक में सीएम ने अधिकारियों को बेहतर काम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किए जाने की बात भी सीएम की ओर से कही गई है. वहीं, लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि बैठक में प्रॉपर्टी आईडी में मिल रही खामियों को कैसे दूर किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई है.

शहरों को जगमग करने के आदेश जारी: विपुल गोयल ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी की शिकायतें लगातार ठीक की जा रही है. इसके साथ मंगलवार को अधिकारियों को समाधान शिविर लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, दीपावली को लेकर स्ट्रीट लाइट्स व्यवस्था को दुरुस्त करके शहर को जगमग करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. हर महीने होने वाली बैठक में बीते 30 दिनों का फीडबैक लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं: हरियाणा विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण कल, स्पीकर-डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, विपक्ष ने विधायक दल के नेता का नहीं किया है ऐलान

ये भी पढे़ं: लाइव Haryana Live: विधानसभा अध्यक्ष की दौड़ में हरविंदर कल्याण का नाम सबसे आगे- सूत्र, कृष्ण मिड्ढा बन सकते डिप्टी स्पीकर

Last Updated : Oct 24, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.