लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों के अच्छे दिन आने वाले हैं. अब ऐसी साधारण बसें खरीदी जाएंगी जो इतनी हाईटेक होंगी कि यात्रा करने के लिए यात्री खुद-ब-खुद आकर्षित हो जाएंगे. परिवहन निगम अपने बस बेड़े में जल्द ही बड़ी संख्या में हाईटेक साधारण बसें शामिल करने की तैयारी कर रहा है. 2/2 सीटर यह बसें होंगी और इनका इंटीरियर और आउटर प्राइवेट बसों से भी अच्छा होगा. परिवहन निगम जल्द ही हाईटेक बसों की खरीदारी करेगा.
![रोडवेज बसों के आंकड़े.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-07-2024/21992451_roadways1.jpg)
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े में अब जल्द ही 1000 नई साधारण बसें शामिल करने की तैयारी है. बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी थी. परिवहन निगम 1000 नई साधारण बसें अपनी फ्लीट में जोड़ने के लिए प्लान तैयार करने में जुट गया है. खास बात यह है कि इस बार रोडवेज अधिकारी योजना यह बना रहे हैं कि वर्तमान में जो साधारण बसें हैं उनसे कहीं ज्यादा बेहतर साधारण बसें लाई जाएं. इस तरह की बसें जिनका इंटीरियर डेकोरेशन बेहतर हो. बाहर से भी बस बॉडी देखने में यात्रियों को आकर्षित कर सके, इतना ही नहीं बस के कलर को लेकर भी प्लान किया जा रहा है. साधारण बसों का कलर ऐसा रखा जाए जिसे देखकर यात्री प्राइवेट बसों के बजाय रोडवेज बस की तरफ रुख करें.
![नई खरीदी जाने वाले बसों की कीमत.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-07-2024/21992451_roadways2.jpg)
रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि बस देखने में ही इतनी अच्छी लगे कि यात्री रोडवेज बस के साथ ही अगर सड़क पर प्राइवेट बस खड़ी भी है तो भी यात्रा के लिए रोडवेज को ही तरजीह दें. जिम्मेदार बताते हैं कि नई साधारण बसों में यात्री सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. इनकी सीटें वर्तमान की बसों की तुलना में कहीं ज्यादा आरामदायक होंगी. यात्रियों के लगेज की व्यवस्था भी बस में अच्छी हो इसका भी ख्याल किया जाएगा.
यूपीएसआरटीसी के एमडी मासूम अली सरवर का कहना है कि यात्री सुविधाओं का परिवहन निगम हमेशा ख्याल रखना है. हमारी प्राथमिकता यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. इसी क्रम में हम एयरपोर्ट की तर्ज पर अब हाईटेक बस स्टेशन तैयार कर रहे हैं. यात्रियों को सफर में सुविधा देने के लिए बसों को भी हाईटेक कर रहे हैं. साधारण बसें भी जब आधुनिक होंगी तो हमारा लोड फैक्टर निश्चित तौर पर बढ़ेगा. यात्री हमारी बसों से यात्रा के प्रति आकर्षित होंगे. जल्द ही हम अपने बस बेड़े में 1000 मॉडर्न साधारण बसें जोड़ेंगे. इसकी अनुमति बोर्ड बैठक में निदेशक मंडल की तरफ से मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें : यूपी रोडवेज में कौन-कौन कर सकता मुफ्त सफर, किसका पड़ेगा टिकट, ये है नियम - up roadways