ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज यात्रियों को मिलेगा लग्जरी सफर; एयरपोर्ट जैसे चमचमाएंगे बस अड्डे, खटारा बसों की छुट्टी, दौड़ेंगी 1000 नई बसें - UPSRTC - UPSRTC

उत्तर प्रदेश रोडवेज की साधारण बसों के दिन बहुरने वाले हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने साधारण बसों में हवाई सेवा जैसी सहूलियतें मुहैया कराने की योजना बनाई है. इसके लिए जल्द ही हाईटेक बसों की खरीदारी की जाएगी.

यूपीएसआरटीसी के एमडी मासूम अली सरवर
यूपीएसआरटीसी के एमडी मासूम अली सरवर . (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 12:06 PM IST

उत्तर प्रदेश रोडवेज की साधारण बसों में सुविधाएं और खरीद पर संवाददाता अखिल पांडेय की खास रिपोर्ट. (Video Credit : ETV Bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों के अच्छे दिन आने वाले हैं. अब ऐसी साधारण बसें खरीदी जाएंगी जो इतनी हाईटेक होंगी कि यात्रा करने के लिए यात्री खुद-ब-खुद आकर्षित हो जाएंगे. परिवहन निगम अपने बस बेड़े में जल्द ही बड़ी संख्या में हाईटेक साधारण बसें शामिल करने की तैयारी कर रहा है. 2/2 सीटर यह बसें होंगी और इनका इंटीरियर और आउटर प्राइवेट बसों से भी अच्छा होगा. परिवहन निगम जल्द ही हाईटेक बसों की खरीदारी करेगा.

रोडवेज बसों के आंकड़े.
रोडवेज बसों के आंकड़े. (Photo Credit: ETV Bharat)






उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े में अब जल्द ही 1000 नई साधारण बसें शामिल करने की तैयारी है. बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी थी. परिवहन निगम 1000 नई साधारण बसें अपनी फ्लीट में जोड़ने के लिए प्लान तैयार करने में जुट गया है. खास बात यह है कि इस बार रोडवेज अधिकारी योजना यह बना रहे हैं कि वर्तमान में जो साधारण बसें हैं उनसे कहीं ज्यादा बेहतर साधारण बसें लाई जाएं. इस तरह की बसें जिनका इंटीरियर डेकोरेशन बेहतर हो. बाहर से भी बस बॉडी देखने में यात्रियों को आकर्षित कर सके, इतना ही नहीं बस के कलर को लेकर भी प्लान किया जा रहा है. साधारण बसों का कलर ऐसा रखा जाए जिसे देखकर यात्री प्राइवेट बसों के बजाय रोडवेज बस की तरफ रुख करें.

नई खरीदी जाने वाले बसों की कीमत.
नई खरीदी जाने वाले बसों की कीमत. (Photo Credit: ETV Bharat)

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि बस देखने में ही इतनी अच्छी लगे कि यात्री रोडवेज बस के साथ ही अगर सड़क पर प्राइवेट बस खड़ी भी है तो भी यात्रा के लिए रोडवेज को ही तरजीह दें. जिम्मेदार बताते हैं कि नई साधारण बसों में यात्री सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. इनकी सीटें वर्तमान की बसों की तुलना में कहीं ज्यादा आरामदायक होंगी. यात्रियों के लगेज की व्यवस्था भी बस में अच्छी हो इसका भी ख्याल किया जाएगा.



यूपीएसआरटीसी के एमडी मासूम अली सरवर का कहना है कि यात्री सुविधाओं का परिवहन निगम हमेशा ख्याल रखना है. हमारी प्राथमिकता यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. इसी क्रम में हम एयरपोर्ट की तर्ज पर अब हाईटेक बस स्टेशन तैयार कर रहे हैं. यात्रियों को सफर में सुविधा देने के लिए बसों को भी हाईटेक कर रहे हैं. साधारण बसें भी जब आधुनिक होंगी तो हमारा लोड फैक्टर निश्चित तौर पर बढ़ेगा. यात्री हमारी बसों से यात्रा के प्रति आकर्षित होंगे. जल्द ही हम अपने बस बेड़े में 1000 मॉडर्न साधारण बसें जोड़ेंगे. इसकी अनुमति बोर्ड बैठक में निदेशक मंडल की तरफ से मिल चुकी है.


यह भी पढ़ें : यूपी रोडवेज में कौन-कौन कर सकता मुफ्त सफर, किसका पड़ेगा टिकट, ये है नियम - up roadways

यह भी पढ़ें : कैसे बनता रोडवेज बस पास, टिकट से कितना सस्ता, कितनी दूर सफर कर सकते, छात्रों को क्या फायदा? - UP ROADWAYS NEWS

उत्तर प्रदेश रोडवेज की साधारण बसों में सुविधाएं और खरीद पर संवाददाता अखिल पांडेय की खास रिपोर्ट. (Video Credit : ETV Bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों के अच्छे दिन आने वाले हैं. अब ऐसी साधारण बसें खरीदी जाएंगी जो इतनी हाईटेक होंगी कि यात्रा करने के लिए यात्री खुद-ब-खुद आकर्षित हो जाएंगे. परिवहन निगम अपने बस बेड़े में जल्द ही बड़ी संख्या में हाईटेक साधारण बसें शामिल करने की तैयारी कर रहा है. 2/2 सीटर यह बसें होंगी और इनका इंटीरियर और आउटर प्राइवेट बसों से भी अच्छा होगा. परिवहन निगम जल्द ही हाईटेक बसों की खरीदारी करेगा.

रोडवेज बसों के आंकड़े.
रोडवेज बसों के आंकड़े. (Photo Credit: ETV Bharat)






उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े में अब जल्द ही 1000 नई साधारण बसें शामिल करने की तैयारी है. बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी थी. परिवहन निगम 1000 नई साधारण बसें अपनी फ्लीट में जोड़ने के लिए प्लान तैयार करने में जुट गया है. खास बात यह है कि इस बार रोडवेज अधिकारी योजना यह बना रहे हैं कि वर्तमान में जो साधारण बसें हैं उनसे कहीं ज्यादा बेहतर साधारण बसें लाई जाएं. इस तरह की बसें जिनका इंटीरियर डेकोरेशन बेहतर हो. बाहर से भी बस बॉडी देखने में यात्रियों को आकर्षित कर सके, इतना ही नहीं बस के कलर को लेकर भी प्लान किया जा रहा है. साधारण बसों का कलर ऐसा रखा जाए जिसे देखकर यात्री प्राइवेट बसों के बजाय रोडवेज बस की तरफ रुख करें.

नई खरीदी जाने वाले बसों की कीमत.
नई खरीदी जाने वाले बसों की कीमत. (Photo Credit: ETV Bharat)

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि बस देखने में ही इतनी अच्छी लगे कि यात्री रोडवेज बस के साथ ही अगर सड़क पर प्राइवेट बस खड़ी भी है तो भी यात्रा के लिए रोडवेज को ही तरजीह दें. जिम्मेदार बताते हैं कि नई साधारण बसों में यात्री सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. इनकी सीटें वर्तमान की बसों की तुलना में कहीं ज्यादा आरामदायक होंगी. यात्रियों के लगेज की व्यवस्था भी बस में अच्छी हो इसका भी ख्याल किया जाएगा.



यूपीएसआरटीसी के एमडी मासूम अली सरवर का कहना है कि यात्री सुविधाओं का परिवहन निगम हमेशा ख्याल रखना है. हमारी प्राथमिकता यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. इसी क्रम में हम एयरपोर्ट की तर्ज पर अब हाईटेक बस स्टेशन तैयार कर रहे हैं. यात्रियों को सफर में सुविधा देने के लिए बसों को भी हाईटेक कर रहे हैं. साधारण बसें भी जब आधुनिक होंगी तो हमारा लोड फैक्टर निश्चित तौर पर बढ़ेगा. यात्री हमारी बसों से यात्रा के प्रति आकर्षित होंगे. जल्द ही हम अपने बस बेड़े में 1000 मॉडर्न साधारण बसें जोड़ेंगे. इसकी अनुमति बोर्ड बैठक में निदेशक मंडल की तरफ से मिल चुकी है.


यह भी पढ़ें : यूपी रोडवेज में कौन-कौन कर सकता मुफ्त सफर, किसका पड़ेगा टिकट, ये है नियम - up roadways

यह भी पढ़ें : कैसे बनता रोडवेज बस पास, टिकट से कितना सस्ता, कितनी दूर सफर कर सकते, छात्रों को क्या फायदा? - UP ROADWAYS NEWS

Last Updated : Jul 25, 2024, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.