फर्रुखाबाद: UPSE Exam 2023 Result: यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के बेटे को सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में बड़ी सफलता मिली है. बेटे ने 296 रैंक के साथ परीक्षा पास की है. माना जा रहा है कि उन्हें IPS मिल जाएगा.
फर्रुखाबाद के जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर नीम करोरी निवासी संजय दुबे बिल्हौर के एसीपी कार्यालय में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. वह बीते माह ही फिरोजाबाद से स्थानांतरित होकर बिल्हौर गए हैं. उनके बेटे विशाल दुबे का चयन IPS में हुआ है.
विशाल दुबे की मां रेनू दुबे एक गृहिणी हैं. उनकी बहन वैष्णवी फर्रुखाबाद के दयाल कॉलेज से फाइन आर्ट का डिप्लोमा कर रही हैं. विशाल दुबे की प्राथमिक शिक्षा फिरोजाबाद से हुई है. कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई उसने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु से की. उसके बाद स्नातक की पढ़ाई सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा से पॉलिटिकल साइंस विषय से की है. उनके चयन के बाद उनके क्षेत्र व शहर में खुशी का माहौल है.
किसान के बेटे को सिविल सर्विस परीक्षा में मिली सफलता: ब्लाक शमशाबाद क्षेत्र के हरजू नगला निवासी अखिलेश कुमार खेती करते हैं. उनके दो बेटे हैं. बड़े बेटे अंकित राजपूत को पहले एटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता नहीं मिली थी. लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा तैयारी कर यूपीएससी की परीक्षा दी और सफलता हासिल की. 623 रैंक मिलने से उनका IRS में चयन होने की संभावना है.
अंकित ने जवाहर नवोदय विद्यालय एटा से वर्ष 2014 में दसवीं और 2016 में 12वीं परीक्षा पास की थी. 2021 में बीटेक में प्रथम श्रेणी प्राप्त की थी. यूपीएससी में चयन होने से परिवार में खुशी का की लहर है.