ETV Bharat / state

दिल्ली कोचिंग हादसे पर भड़का UPSC स्टूडेंट्स का गुस्सा, मुखर्जी नगर मेन रोड को किया जाम - Delhi coaching incident

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 10:59 PM IST

UPSC students blocked Mukherjee Nagar main road: अपने तीन सहपाठियों की मौत के विरोध में UPSC स्टूडेंट्स ने सोमवार देर रात मुखर्जी नगर मेन रोड को जाम कर दिया. दिल्ली नगर निगम और अधिकारियों के विरोध नारेबाजी की. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई है.

27 जुलाई की रात राजेंद्र नगर में Rau's IAS कोचिंग सर्किल के बेसमेंट में तीन छात्रों की हो गई थी मौत.
27 जुलाई की रात राजेंद्र नगर में Rau's IAS कोचिंग सर्किल के बेसमेंट में तीन छात्रों की हो गई थी मौत. (ETV Bharat)
गुस्साए छात्रों ने मुखर्जी नगर मेन रोड को किया जाम. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद UPSC स्टूडेंट्स का गुस्सा भड़क गया है. घटना के तीसरे दिन सोमवार को भी स्टूडेंट्स ने जगह-जगह प्रदर्शन किया. देर रात मुखर्जी नगर इलाके में गुस्साए छात्रों ने प्रदर्शन कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना कि जितनी गलती कोचिंग सेंटर चलाने वाले मालिकों की है, उतनी ही गलती नगर निगम और अन्य संबंधित विभाग की भी है. उन पर भी होनी चाहिए.

छात्र-छात्राओं का कहना है कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही को पहले क्यों नहीं रोका गया? आखिरकार क्यों नियमों को तक पर रख कर स्टूडेंट्स की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था और अभी भी कई ऐसे कोचिंग सेंटर हैं, जो बेसमेंट में गैर कानूनी तरीके से चल रहे हैं. हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी बुलाया गया है और गुस्सा छात्रों को समझने की कोशिश की जा रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्चः द‍िल्‍ली प्रदेश कांग्रेस ने 3 छात्रों की मौतों पर गहरा दु:ख जताया है. उनकी आत्मि‍क शांति और न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को सभी 14 जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. कांग्रेस पार्टी ने मांग की है क‍ि मृतक छात्रों के परिवारजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए.

इन जगहों पर कांग्रेसियों ने निकाला जुलूसः आदर्श नगर जिला में सम्राट चौक, शकूरपुर, चांदनी चौक जिला में हौज काजी चौक, मेट्रो स्टेशन चावड़ी बाजार, करावल नगर जिला में दरोगा मार्केट, बुराड़ी चौक, बाबरपुर जिला में शीट मार्केट, रैन बसेरा, सीलमपुर, पटपड़गंज जिला में मैन चौक त्रिलोकपुरी, कृष्णा नगर जिला में झील तांगा स्टैंड, करोल बाग जिला में हाथी वाला चौक, आर्य समाज रोड़, करोल बाग, नई दिल्ली जिला में सेक्टर -8, आर.के. पुरम, रोहिणी जिला में मंगोलपुरी खुर्द, कझावला रोड़, किराड़ी जिला में नांगलोई रेलवे स्टेशन रोड़, जाट धर्मशाला, तिलक नगर जिला में 830 बस स्टैंड, मस्जिद के सामने, ख्याला, नजफगढ़ जिला में ढांसा मेट्रो स्टेशन, नजफगढ़, महरौली जिला में पालम मेट्रो स्टेशन,पालम फ्लाईओवर के नीचे और बदरपुर जिला में पीपल वाला चौक खानपुर में सभी जिला अध्यक्षों ने छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च निकाले.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च. (ETV Bharat)

कैंडल मार्च में सभी जिला अध्यक्षों में सुरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक, मनोज यादव, मिर्जा जावेद अली, राजेश चौहान, आदेश भारद्वाज, चौ. जुबेर अहमद, एडवोकेट दिनेश कुमार, गुरचरण सिंह राजू, मदन खोरवाल, विरेन्द्र कसाना, इन्द्रजीत सिंह, धर्मपाल चंदेला, सतबीर सिंह और विष्णु अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, छात्रों और क्षेत्रीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. पटपड़गंज जिले में मैन चौक त्रिलोकपुरी में ज‍िला अध्‍यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार के साथ ज‍िले के प्रभारी ईश्‍वर स‍िंह बागड़ी के साथ बड़ी संख्‍या में लोगों ने कैंडल मार्च न‍िकाला.

निगम की कार्रवाई जारीः 27 जुलाई की रात राजेंद्र नगर में Rau's IAS कोचिंग सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से तीन सिविल सेवा उम्मीदवारों की मौत हो गई थी. इसके बाद से चारों तरफ हंगामा मचा है. आज भी दिल्ली नगर निगम राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर में बेसमेंट में चलाए जा रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की. रविवार को 13 कोचिंग सेंटरों को और सोमवार को 5 कोचिंग संस्थानों को सील किया.

यह भी पढ़ेंः कोचिंग हादसा LIVE: UPSC स्टूडेंट्स ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, कहा- दिल्ली सरकार और MCD के कारण जी रहे नरकीय जीवन

यह भी पढ़ेंः RAU'S IAS कोचिंग हादसा : प्रदर्शनकारी छात्र अपनी मांग मनवाने पर अड़े, LG पहुंचे तो विरोध का करना पड़ा सामना

गुस्साए छात्रों ने मुखर्जी नगर मेन रोड को किया जाम. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद UPSC स्टूडेंट्स का गुस्सा भड़क गया है. घटना के तीसरे दिन सोमवार को भी स्टूडेंट्स ने जगह-जगह प्रदर्शन किया. देर रात मुखर्जी नगर इलाके में गुस्साए छात्रों ने प्रदर्शन कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना कि जितनी गलती कोचिंग सेंटर चलाने वाले मालिकों की है, उतनी ही गलती नगर निगम और अन्य संबंधित विभाग की भी है. उन पर भी होनी चाहिए.

छात्र-छात्राओं का कहना है कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही को पहले क्यों नहीं रोका गया? आखिरकार क्यों नियमों को तक पर रख कर स्टूडेंट्स की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था और अभी भी कई ऐसे कोचिंग सेंटर हैं, जो बेसमेंट में गैर कानूनी तरीके से चल रहे हैं. हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी बुलाया गया है और गुस्सा छात्रों को समझने की कोशिश की जा रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्चः द‍िल्‍ली प्रदेश कांग्रेस ने 3 छात्रों की मौतों पर गहरा दु:ख जताया है. उनकी आत्मि‍क शांति और न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को सभी 14 जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. कांग्रेस पार्टी ने मांग की है क‍ि मृतक छात्रों के परिवारजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए.

इन जगहों पर कांग्रेसियों ने निकाला जुलूसः आदर्श नगर जिला में सम्राट चौक, शकूरपुर, चांदनी चौक जिला में हौज काजी चौक, मेट्रो स्टेशन चावड़ी बाजार, करावल नगर जिला में दरोगा मार्केट, बुराड़ी चौक, बाबरपुर जिला में शीट मार्केट, रैन बसेरा, सीलमपुर, पटपड़गंज जिला में मैन चौक त्रिलोकपुरी, कृष्णा नगर जिला में झील तांगा स्टैंड, करोल बाग जिला में हाथी वाला चौक, आर्य समाज रोड़, करोल बाग, नई दिल्ली जिला में सेक्टर -8, आर.के. पुरम, रोहिणी जिला में मंगोलपुरी खुर्द, कझावला रोड़, किराड़ी जिला में नांगलोई रेलवे स्टेशन रोड़, जाट धर्मशाला, तिलक नगर जिला में 830 बस स्टैंड, मस्जिद के सामने, ख्याला, नजफगढ़ जिला में ढांसा मेट्रो स्टेशन, नजफगढ़, महरौली जिला में पालम मेट्रो स्टेशन,पालम फ्लाईओवर के नीचे और बदरपुर जिला में पीपल वाला चौक खानपुर में सभी जिला अध्यक्षों ने छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च निकाले.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च. (ETV Bharat)

कैंडल मार्च में सभी जिला अध्यक्षों में सुरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक, मनोज यादव, मिर्जा जावेद अली, राजेश चौहान, आदेश भारद्वाज, चौ. जुबेर अहमद, एडवोकेट दिनेश कुमार, गुरचरण सिंह राजू, मदन खोरवाल, विरेन्द्र कसाना, इन्द्रजीत सिंह, धर्मपाल चंदेला, सतबीर सिंह और विष्णु अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, छात्रों और क्षेत्रीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. पटपड़गंज जिले में मैन चौक त्रिलोकपुरी में ज‍िला अध्‍यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार के साथ ज‍िले के प्रभारी ईश्‍वर स‍िंह बागड़ी के साथ बड़ी संख्‍या में लोगों ने कैंडल मार्च न‍िकाला.

निगम की कार्रवाई जारीः 27 जुलाई की रात राजेंद्र नगर में Rau's IAS कोचिंग सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से तीन सिविल सेवा उम्मीदवारों की मौत हो गई थी. इसके बाद से चारों तरफ हंगामा मचा है. आज भी दिल्ली नगर निगम राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर में बेसमेंट में चलाए जा रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की. रविवार को 13 कोचिंग सेंटरों को और सोमवार को 5 कोचिंग संस्थानों को सील किया.

यह भी पढ़ेंः कोचिंग हादसा LIVE: UPSC स्टूडेंट्स ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, कहा- दिल्ली सरकार और MCD के कारण जी रहे नरकीय जीवन

यह भी पढ़ेंः RAU'S IAS कोचिंग हादसा : प्रदर्शनकारी छात्र अपनी मांग मनवाने पर अड़े, LG पहुंचे तो विरोध का करना पड़ा सामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.