ETV Bharat / state

यूपीएससी में हरियाणा के युवाओं का डंका, भिवानी की भावेश ख्यालिया को 46वां रैंक, पानीपत के जसवंत को 115वां, कैथल के शुभम को 420वां रैंक - Upsc Civil Services Result 2023

UPSC Civil Services Result 2023: यूपीएससी परीक्षा परिणाम में हरियाणा के युवाओं डंका बजा है. भिवानी के तोशाम के झांवरी गांव निवासी भावेश ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 46 वीं रैंक हासिल की है. कैथल हुड्डा सेक्टर के शुभम सिंगल ने 420 प्राप्त कर यूपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण किया.

UPSC Civil Services Result 2023
UPSC Civil Services Result 2023
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 17, 2024, 11:40 AM IST

कैथल/पानीपत/भिवानी: यूपीएससी परीक्षा परिणाम में हरियाणा के युवाओं डंका बजा है. कैथल हुड्डा सेक्टर के शुभम सिंगल ने 420 प्राप्त कर यूपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण किया. शुभम का कहना है कि वो प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे थे. उनका लक्ष्य देश की सेवा करना था. वो चाहते थे कि जो भी सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए लाभकारी योजनाएं बनाई जाती हैं. उनको अच्छे से लागू किया जाए. यही उनका उद्देश्य है. शुभम ने बताया कि इस परीक्षा को पास करने के लिए वो दिन में लगभग 7 घंटे पढ़ते थे.

भिवानी की भावेश ख्यालिया को 46वीं रैंक: भिवानी के तोशाम के झांवरी गांव निवासी भावेश ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 46 वीं रैंक हासिल की है. भावेश ख्यालिया ने बताया कि बैगर कोचिंग लिए उन्होंने हिसार में घर पर रहते हुए 15 से 16 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की और सफलता हासिल की है. भावेश ख्यालिया के ताऊ डॉक्टर युद्धवीर सिंह ख्यालिया 1983 में एचसीएस चयनित हुए थे और उसके बाद उनके चाचा राजेश ख्यालिया भी 1999 में एचसीएस चयनित हुए. लगभग 24 साल बाद एक बार फिर भावेश ख्यालिया ने यूपीएससी में 46वीं रैंक के साथ चयनित होकर अपने परिवार व गांव का परचम लहराया है.

भावेश ख्यालिया ने टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साईंस (हैदराबाद) से 2020 में ग्रेजुएशन किया और उन्होंने ताऊ डॉक्टर युद्धवीर सिंह ख्यालिया व चाचा राजेश ख्यालिया से प्रेरित होकर कोरोना काल के दौरान समय का पूरा फायदा उठाते हुए घर पर ही तैयारियों में जुट गए. इतना ही नहीं, भावेश ख्यालिया ने एससीएस भी 12वीं रैंक के साथ पास की थी. उनका सपना व जिद्द यूपीएससी की परीक्षा अच्छे रैंक से पास करना था. पहले प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 280वां रैंक हासिल किया था, लेकिन परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए और दूसरे प्रयास में 46वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली.

भावेश ख्यालिया की मां सुशीला ख्यालिया शिक्षिका हैं. उनके पिता राजकुमार ख्यालिया गवर्नमेंट कॉलेज सिवानी से प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हैं. सबसे बड़े ताऊ सतबीर ख्यालिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्य सेवानिवृत्ति हैं. ताऊ कुलदीप ख्यालिया गांव में सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं और गांव के सरपंच रह चुके हैं. इस उपलब्धि पर ग्रामीण एक-दूसरे को बधाइयां देने में लगे हुए हैं, वहीं परिजनों के पास बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

पानीपत के जसवंत को 115वां रैंक: पानीपत शांति नगर निवासी जसवंत सिंह मलिक ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 115वां रैंक लेकर सफलता हासिल की है. इससे पहले 12 अक्टूबर को जसवंत ने हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी और एचसीएस अधिकारी बन गए थे, लेकिन जसवंत का लक्ष्य कुछ और ही था. जसवंत पानीपत और जींद जिले के बॉर्डर के गांव सींक के रहने वाले हैं. जसवंत के पिता सुरजीत सिंह मलिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव सिठाना में टीचर हैं. मां कृष्णा देवी एक गृहणी हैं. जसवंत सिंह ने तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. उन्होंने दूसरी बार में ही हरियाणा सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली थी.

जींद से साहिल ढिल्लो को 729वां रैंक: जींद के नरवाना के रहने वाले साहिल ढिल्लों का आईएएस में चयन हुआ है. साहिल ढिल्लों को 729 वां रैंक मिला है. साहिल फिलहाल हरियाणा पुलिस में डीएसपी की मधुबन ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं. इससे पहले भी उनका चयन एक्साइज अधिकारी के रूप में हो गया था, लेकिन 2023 में डीएसपी के रूप में चयन हुआ था. एक्साइज से ज्यादा साहिल ढिल्लों ने पुलिस अधिकारी बनना ज्यादा पसंद किया. अब उनका आईएएस में चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है.

नरवाना से की प्रारंभिक शिक्षा: साहिल ढिल्लों ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नरवाना के एसडी स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद 29 वर्षीय साहिल ढिल्लों ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. 2022 में साहिल ढिल्लों का चयन एक्साइज विभाग में अधिकारी के रूप में हो गया. उन्होंने एक्साइज विभाग में ड्यूटी ज्वाइन नहीं की. 2023 में साहिल ढिल्लों का चयन हरियाणा पुलिस में डीएसपी के रूप में हो गया. साहिल ढिल्लो ने एक्साइज विभाग की बजाय पुलिस विभाग में जाना ज्यादा बेहतर समझा और मधुबन स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी.

डीएसपी की ट्रेनिंग ले रहे थे साहिल: ट्रेनिंग पर जाने से पहले उन्होंने आईएएस के लिए परीक्षा भी दी थी. अब यूपीएससी की सूची में उनको 729 वां रैंक मिला है. उनके पिता धर्मबीर शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हैं तथा माता एक गृहिणी हैं. धर्मबीर ने बताया कि साहिल बचपन से ही आईपीएस या आईएएस बनना चाहता था. इसलिए उसने एक्साइज विभाग की नौकरी छोड़ कर पुलिस में जाना ज्यादा बेहतर समझा. अब उसका चयन आईएएस में हो गया है. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

चंडीगढ़ की मनु को 434वां रैंक: चंडीगढ़ पुलिस की सब इंस्पेक्टर देवीलाल भोभरिया की बेटी मनु भोभरिया ने पहले अटेम्प्ट में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास कर ली है. सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन-2023 के परिणाम में मनु भोभरिया ने 434वां रैंक हासिल किया है. मनु भोभरिया की उपलब्धि पर उनके परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। मनु भोभरिया जीएमसीएच चंडीगढ़ में डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं. पिता देवी लाल ने कहा कि बेटी की कामयाबी पर पूरे परिवार को गर्व है.

ये भी पढ़ें- यूपीएससी में सोनीपत के अभिमन्यु मलिक ने हासिल की 60वीं रैंक, युवाओं को बताया सफलता का रहस्य - Upsc Civil Services Result 2023

ये भी पढ़ें- पिता हारे...लेकिन बेटे ने नहीं मानी हार...UPSC की परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर सपना किया साकार - UPSC Civil Services Result

कैथल/पानीपत/भिवानी: यूपीएससी परीक्षा परिणाम में हरियाणा के युवाओं डंका बजा है. कैथल हुड्डा सेक्टर के शुभम सिंगल ने 420 प्राप्त कर यूपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण किया. शुभम का कहना है कि वो प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे थे. उनका लक्ष्य देश की सेवा करना था. वो चाहते थे कि जो भी सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए लाभकारी योजनाएं बनाई जाती हैं. उनको अच्छे से लागू किया जाए. यही उनका उद्देश्य है. शुभम ने बताया कि इस परीक्षा को पास करने के लिए वो दिन में लगभग 7 घंटे पढ़ते थे.

भिवानी की भावेश ख्यालिया को 46वीं रैंक: भिवानी के तोशाम के झांवरी गांव निवासी भावेश ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 46 वीं रैंक हासिल की है. भावेश ख्यालिया ने बताया कि बैगर कोचिंग लिए उन्होंने हिसार में घर पर रहते हुए 15 से 16 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की और सफलता हासिल की है. भावेश ख्यालिया के ताऊ डॉक्टर युद्धवीर सिंह ख्यालिया 1983 में एचसीएस चयनित हुए थे और उसके बाद उनके चाचा राजेश ख्यालिया भी 1999 में एचसीएस चयनित हुए. लगभग 24 साल बाद एक बार फिर भावेश ख्यालिया ने यूपीएससी में 46वीं रैंक के साथ चयनित होकर अपने परिवार व गांव का परचम लहराया है.

भावेश ख्यालिया ने टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साईंस (हैदराबाद) से 2020 में ग्रेजुएशन किया और उन्होंने ताऊ डॉक्टर युद्धवीर सिंह ख्यालिया व चाचा राजेश ख्यालिया से प्रेरित होकर कोरोना काल के दौरान समय का पूरा फायदा उठाते हुए घर पर ही तैयारियों में जुट गए. इतना ही नहीं, भावेश ख्यालिया ने एससीएस भी 12वीं रैंक के साथ पास की थी. उनका सपना व जिद्द यूपीएससी की परीक्षा अच्छे रैंक से पास करना था. पहले प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 280वां रैंक हासिल किया था, लेकिन परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए और दूसरे प्रयास में 46वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली.

भावेश ख्यालिया की मां सुशीला ख्यालिया शिक्षिका हैं. उनके पिता राजकुमार ख्यालिया गवर्नमेंट कॉलेज सिवानी से प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हैं. सबसे बड़े ताऊ सतबीर ख्यालिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्य सेवानिवृत्ति हैं. ताऊ कुलदीप ख्यालिया गांव में सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं और गांव के सरपंच रह चुके हैं. इस उपलब्धि पर ग्रामीण एक-दूसरे को बधाइयां देने में लगे हुए हैं, वहीं परिजनों के पास बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

पानीपत के जसवंत को 115वां रैंक: पानीपत शांति नगर निवासी जसवंत सिंह मलिक ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 115वां रैंक लेकर सफलता हासिल की है. इससे पहले 12 अक्टूबर को जसवंत ने हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी और एचसीएस अधिकारी बन गए थे, लेकिन जसवंत का लक्ष्य कुछ और ही था. जसवंत पानीपत और जींद जिले के बॉर्डर के गांव सींक के रहने वाले हैं. जसवंत के पिता सुरजीत सिंह मलिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव सिठाना में टीचर हैं. मां कृष्णा देवी एक गृहणी हैं. जसवंत सिंह ने तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. उन्होंने दूसरी बार में ही हरियाणा सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली थी.

जींद से साहिल ढिल्लो को 729वां रैंक: जींद के नरवाना के रहने वाले साहिल ढिल्लों का आईएएस में चयन हुआ है. साहिल ढिल्लों को 729 वां रैंक मिला है. साहिल फिलहाल हरियाणा पुलिस में डीएसपी की मधुबन ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं. इससे पहले भी उनका चयन एक्साइज अधिकारी के रूप में हो गया था, लेकिन 2023 में डीएसपी के रूप में चयन हुआ था. एक्साइज से ज्यादा साहिल ढिल्लों ने पुलिस अधिकारी बनना ज्यादा पसंद किया. अब उनका आईएएस में चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है.

नरवाना से की प्रारंभिक शिक्षा: साहिल ढिल्लों ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नरवाना के एसडी स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद 29 वर्षीय साहिल ढिल्लों ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. 2022 में साहिल ढिल्लों का चयन एक्साइज विभाग में अधिकारी के रूप में हो गया. उन्होंने एक्साइज विभाग में ड्यूटी ज्वाइन नहीं की. 2023 में साहिल ढिल्लों का चयन हरियाणा पुलिस में डीएसपी के रूप में हो गया. साहिल ढिल्लो ने एक्साइज विभाग की बजाय पुलिस विभाग में जाना ज्यादा बेहतर समझा और मधुबन स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी.

डीएसपी की ट्रेनिंग ले रहे थे साहिल: ट्रेनिंग पर जाने से पहले उन्होंने आईएएस के लिए परीक्षा भी दी थी. अब यूपीएससी की सूची में उनको 729 वां रैंक मिला है. उनके पिता धर्मबीर शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हैं तथा माता एक गृहिणी हैं. धर्मबीर ने बताया कि साहिल बचपन से ही आईपीएस या आईएएस बनना चाहता था. इसलिए उसने एक्साइज विभाग की नौकरी छोड़ कर पुलिस में जाना ज्यादा बेहतर समझा. अब उसका चयन आईएएस में हो गया है. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

चंडीगढ़ की मनु को 434वां रैंक: चंडीगढ़ पुलिस की सब इंस्पेक्टर देवीलाल भोभरिया की बेटी मनु भोभरिया ने पहले अटेम्प्ट में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास कर ली है. सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन-2023 के परिणाम में मनु भोभरिया ने 434वां रैंक हासिल किया है. मनु भोभरिया की उपलब्धि पर उनके परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। मनु भोभरिया जीएमसीएच चंडीगढ़ में डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं. पिता देवी लाल ने कहा कि बेटी की कामयाबी पर पूरे परिवार को गर्व है.

ये भी पढ़ें- यूपीएससी में सोनीपत के अभिमन्यु मलिक ने हासिल की 60वीं रैंक, युवाओं को बताया सफलता का रहस्य - Upsc Civil Services Result 2023

ये भी पढ़ें- पिता हारे...लेकिन बेटे ने नहीं मानी हार...UPSC की परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर सपना किया साकार - UPSC Civil Services Result

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.