मंडी: 16 जून को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित होने जा रही है. हिमाचल प्रदेश में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है. प्रदेश के मंडी जिले में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर 3 केंद्र बनाए गए हैं. इन तीनों केंद्रों पर करीब 575 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.
जिला मुख्यालय मंडी में तीन परीक्षा केंद्र वल्लभ कॉलेज मंडी, आईटीआई मंडी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा होने जा रही है. इन केंद्रों पर परीक्षा दो सत्रों में होगी. पहली परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली में परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी. मंडी में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए बनाए गए तीन केंद्रों पर 575 परीक्षार्थी एग्जाम में भाग लेंगे.
16 जून को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के बार में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने जानकारी दी. रोहित राठौर ने बताया कि सभी परीक्षार्थी निर्धारित समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में परीक्षार्थियों को समय से पहले पहुंचना होगा.
मंडी में होने वाले संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था रहेंगे.
ये भी पढ़ें: सुक्खू जी मेरे पति को ढूंढकर ला दीजिए, लापता हेड कांस्टेबल की पत्नी ने लगाई गुहार, परिजनों ने किया हंगामा