ETV Bharat / state

धार्मिक स्थल पर डीजे रोकने पर हंगामा, तीन हिरासत में, सरदारशहर रहा बंद - Sardarshahar Dispute

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 7:32 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 7:43 PM IST

Controversy Over Stopping DJ, चूरू के सरदारशहर में एक धार्मिक स्थल के पास रामदेवरा पैदल यात्री संघ के डीजे को रोकने को लेकर हंगामा हो गया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं, इसके विरोध में शनिवार को सरदारशहर बंद रहा.

Controversy Over Stopping DJ
धार्मिक स्थल पर डीजे रोकने पर हंगामा (ETV BHARAT Churu)
सरदारशहर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज (ETV BHARAT Churu)

चूरू : जिले के सरदारशहर में एक धार्मिक स्थल के पास रामदेवरा पैदल यात्री संघ के डीजे को रोकने को लेकर हंगामा हो गया. वहीं, वाल्मीकि समाज के पैदल यात्रियों के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. इस घटना के विरोध में शनिवार को सरदारशहर बंद रहा. साथ ही आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर अपना विरोध जताया.

दरअसल, ये पूरा मामला शुक्रवार देर शाम का है. घटना के विरोध में सरदारशहर थाने के बाहर बड़ी संख्या एकत्रित हुए लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. साथ ही आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई थी. उसके बाद एसडीएम मीनू वर्मा, डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी और थाना अधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बैठक की और उन्हें समझा कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया था.

इसे भी पढ़ें - धार्मिक स्थल के बाहर घायल गोवंश मिलने का मामला, शांति व्यवस्था के लिए दौरे पर रहे कलेक्टर-एसपी - Ruckus in Bhilwara

इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अन्य आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई के बाद थाने के आगे जारी प्रदर्शन खत्म हो गया. इधर, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों के आह्वान पर शनिवार को सरदारशहर बंद रहा और सफाई कर्मचारियों ने भी काम बंद कर अपना विरोध जताया.

साथ ही कार्य बहिष्कार कर सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद के सामने धरना भी दिया. इस बीच पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती कर रखी थी, ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे.

सरदारशहर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज (ETV BHARAT Churu)

चूरू : जिले के सरदारशहर में एक धार्मिक स्थल के पास रामदेवरा पैदल यात्री संघ के डीजे को रोकने को लेकर हंगामा हो गया. वहीं, वाल्मीकि समाज के पैदल यात्रियों के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. इस घटना के विरोध में शनिवार को सरदारशहर बंद रहा. साथ ही आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर अपना विरोध जताया.

दरअसल, ये पूरा मामला शुक्रवार देर शाम का है. घटना के विरोध में सरदारशहर थाने के बाहर बड़ी संख्या एकत्रित हुए लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. साथ ही आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई थी. उसके बाद एसडीएम मीनू वर्मा, डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी और थाना अधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बैठक की और उन्हें समझा कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया था.

इसे भी पढ़ें - धार्मिक स्थल के बाहर घायल गोवंश मिलने का मामला, शांति व्यवस्था के लिए दौरे पर रहे कलेक्टर-एसपी - Ruckus in Bhilwara

इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अन्य आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई के बाद थाने के आगे जारी प्रदर्शन खत्म हो गया. इधर, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों के आह्वान पर शनिवार को सरदारशहर बंद रहा और सफाई कर्मचारियों ने भी काम बंद कर अपना विरोध जताया.

साथ ही कार्य बहिष्कार कर सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद के सामने धरना भी दिया. इस बीच पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती कर रखी थी, ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे.

Last Updated : Aug 31, 2024, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.