ETV Bharat / state

फर्जी सील और हस्ताक्षर से वन अधिकार पट्टा मामले पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा, मंत्री ने कहा... - monsoon session of Chhattisgarh - MONSOON SESSION OF CHHATTISGARH

Monsoon Session of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ विधानसभा में फर्जी सील और हस्ताक्षर से वन अधिकार पट्टा देने के मामले में जमकर हंगामा हुआ. विधायक ने कहा जिन्हें पट्टा मिलना चाहिए उन्हें पट्टा नहीं दिया गया. इस पर मंत्री ने कहा कि फर्जीवाड़ा उस समय हुआ जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी.

Monsoon Session of Chhattisgarh
वन अधिकार पट्टा मामले पर हंगामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 22, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 1:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन गरियाबंद जिला में फर्जी वन अधिकार पत्र का मामला उठा. इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गई. इस मामले को लेकर सदन में हंगामा भी हुआ. सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना था कि जिन्होंने फर्जी हस्ताक्षर कर यह इस तरह के दस्तावेज तैयार किए हैं, उसकी जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वही मंत्री ने इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कही हैं.

वन अधिकार पट्टा मामले पर हंगामा (ETV Bharat)

गरियाबंद में फर्जी वन अधिकार पत्र का मामला सदन में गूंजा: कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव के प्रश्‍न के जवाब में मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि गरियाबंद जिला के सरपंच और सचिव के हस्‍ताक्षर और फर्जी सील लगाकर वन अधिकार पट्टा प्राप्‍त करने की शिकायत कलेक्‍टर को हुई थी. कलेक्‍टर ने इसकी जांच के निर्देश दिए थे. कलेक्‍टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी ने जांच की. जांच में पता चला कि जिस संजय नेताम पिता जौहर नेतमा और उनकी पत्‍नी अनिता नेताम के नाम से फर्जी पट्टा प्राप्‍त करने की शिकायत की गई थी. उन्‍होंने पट्टा के लिए किसी तरह का आवेदन नहीं दिया था. इसका प्रतिवेदन क्‍लेक्‍टर को भेजा गया, शिकायत निराधार पाया गया.

जनक ध्रुव ने कहा कि "मेरे पास दस्‍तावेज है जिसमें अपात्र लोगों ने वन भूमि हासिल किया है. वहीं, पात्रता रखने वालों को आज तक वन पट्टा नहीं मिल पा रहा है. इस पर जो दोषी लोग कार्यवाही की जाएगी। राज्‍य स्‍तरीय समिति बनाकर फिर से जांच कराने की मांग करता हूं."

इस पर मंत्री ने कहा कि "यदि आपके पास कुछ है तो हम उसका परीक्षण करेंगे. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह प्रकरण 2018 का है. जो शिकायत मिली ग्राम वन समिति, एसडीएम स्‍तर और जिला स्‍तर की समिति ने कार्यवाही करने की मांग है. कार्यवाही करेंगे क्‍या, उमेश पटेल ने कहा कि यह फर्जी हस्‍ताक्षर का मामला है, आपने मांग पत्र वापस करा दिया. इसकी जांच होनी चाहिए.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, प्रश्नकाल में वन अधिकार पट्टा में फर्जीवाड़ा पर हंगामा, टीचर्स की भर्ती जल्द - Monsoon session of Chhattisgarh
सावन सोमवार पर शिवभक्ति में डूबे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, बूढ़ा महादेव मंदिर और भोरमदेव मंदिर में की पूजा, कांवर यात्रा को किया रवाना - Kanwar Yatra In Kawardha
लाइव विपक्षी नेताओं के साथ राहुल गांधी ने उठाया NEET का मुद्दा, शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब, वित्त मंत्री ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 पेश किया - Parliament Budget Session Live

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन गरियाबंद जिला में फर्जी वन अधिकार पत्र का मामला उठा. इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गई. इस मामले को लेकर सदन में हंगामा भी हुआ. सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना था कि जिन्होंने फर्जी हस्ताक्षर कर यह इस तरह के दस्तावेज तैयार किए हैं, उसकी जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वही मंत्री ने इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कही हैं.

वन अधिकार पट्टा मामले पर हंगामा (ETV Bharat)

गरियाबंद में फर्जी वन अधिकार पत्र का मामला सदन में गूंजा: कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव के प्रश्‍न के जवाब में मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि गरियाबंद जिला के सरपंच और सचिव के हस्‍ताक्षर और फर्जी सील लगाकर वन अधिकार पट्टा प्राप्‍त करने की शिकायत कलेक्‍टर को हुई थी. कलेक्‍टर ने इसकी जांच के निर्देश दिए थे. कलेक्‍टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी ने जांच की. जांच में पता चला कि जिस संजय नेताम पिता जौहर नेतमा और उनकी पत्‍नी अनिता नेताम के नाम से फर्जी पट्टा प्राप्‍त करने की शिकायत की गई थी. उन्‍होंने पट्टा के लिए किसी तरह का आवेदन नहीं दिया था. इसका प्रतिवेदन क्‍लेक्‍टर को भेजा गया, शिकायत निराधार पाया गया.

जनक ध्रुव ने कहा कि "मेरे पास दस्‍तावेज है जिसमें अपात्र लोगों ने वन भूमि हासिल किया है. वहीं, पात्रता रखने वालों को आज तक वन पट्टा नहीं मिल पा रहा है. इस पर जो दोषी लोग कार्यवाही की जाएगी। राज्‍य स्‍तरीय समिति बनाकर फिर से जांच कराने की मांग करता हूं."

इस पर मंत्री ने कहा कि "यदि आपके पास कुछ है तो हम उसका परीक्षण करेंगे. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह प्रकरण 2018 का है. जो शिकायत मिली ग्राम वन समिति, एसडीएम स्‍तर और जिला स्‍तर की समिति ने कार्यवाही करने की मांग है. कार्यवाही करेंगे क्‍या, उमेश पटेल ने कहा कि यह फर्जी हस्‍ताक्षर का मामला है, आपने मांग पत्र वापस करा दिया. इसकी जांच होनी चाहिए.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, प्रश्नकाल में वन अधिकार पट्टा में फर्जीवाड़ा पर हंगामा, टीचर्स की भर्ती जल्द - Monsoon session of Chhattisgarh
सावन सोमवार पर शिवभक्ति में डूबे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, बूढ़ा महादेव मंदिर और भोरमदेव मंदिर में की पूजा, कांवर यात्रा को किया रवाना - Kanwar Yatra In Kawardha
लाइव विपक्षी नेताओं के साथ राहुल गांधी ने उठाया NEET का मुद्दा, शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब, वित्त मंत्री ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 पेश किया - Parliament Budget Session Live
Last Updated : Jul 22, 2024, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.