ETV Bharat / state

बेलगांव में कथित फेक न्यूज के चलते गई युवक की जान पर बवाल जारी, नाराज गांव वाले पहुंचे कलेक्ट्रेट - fake news case in Belgawon - FAKE NEWS CASE IN BELGAWON

बीते दिनों डोंगरगढ़ ब्लॉक के बेलगांव में युवक की मौत हो गई थी. युवक की मौत को लेकर उठा विवाद अब भी जारी है. गांव वालों का कहना है कि फेक न्यूज के चक्कर में युवक की मौत हुई. पुलिस ने भी बिना जांच के आरोपी के साथ के साथ सख्ती बरती. नाराज गांव वालों की मांग है कि इस केस में जो भी दोषी हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले.

fake news case in Belgawon
फेक न्यूज मामले की जांच के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे गांववाले (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 11:00 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम बेलगांव में कथित फेक न्यूज के चलते युवक की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है. गांव वालों और मृतक के परिजनों का आरोप है कि अफवाह के चलते गलत खबर लोगों के बीच दिखाई और फैलाई गई. कथित फेक न्यूज के चलते एक हंसते खेलते परिवार का लड़का चला गया. पूरा परिवार अब भी इस सदमे से उबर नहीं पाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ''झूठी अफवाह फैलाई गई. पुलिस ने भी इस मामले में संजीदगी नहीं दिखाई और झूठा बयान दे दिया''.

फेक न्यूज मामले की जांच के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे गांववाले: फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में बेलगांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. गांव वालों का आरोप था कि ''निर्दोष युवक पर गलत आरोप लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज में भी युवक कहीं नजर नहीं आया है. इन सबके बावजूद पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की. युवक की जब हालत खराब हो गई तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ दिनों के इलाज के बाद युवकी की मौत हो गई. गांव वालों का आरोप है कि ''पुलिस इस मामले में लगातार अलग अलग बयान दे रही है.''

मेरे भाई के ऊपर कई गलत इल्जाम लगे हैं. बिना FIR के मेरे भाई को थाने में रखा हमने इसपर आपत्ति जताई. बावजूद इसके उसे थाने में रखा. हम लोगों ने कहा कि भाई की तबीयत खराब है उसे छोड़ दें. लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा. बात में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. - मृतक के परिजन

हम लोग चाहते हैं कि परिवार को न्याय मिले. फर्जी न्यूज के चक्कर में हमारे गांव के युवक की जान चली गई. पुलिस में एफआईआर करने वाले पर एक्शन होना चाहिए साथ ही पुलिस ने जो लापरवाही बरती उसपर भी कार्रवाई हो. - ग्रामीण, बेलगांव

न्याय दिलाने की मांग कर रहे ग्रामीण: गांव वालों का आरोप है कि गलत न्यूज फैलाए जाने के चलते युवक की जान गई. गांववालों की मांग है कि जिन पुलिसवालों ने जांच में लापरवाही बरती और झूठी कार्रवाई की उनपर एक्शन लिया जाए. ग्रामीणों की ये भी डिमांड है कि जिसने मृतक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी उसपर पर एक्शन लिया जाए.

राजनांदगांव की रक्षा करेगा 'त्रिनेत्र', क्राइम और क्रिमिनल होंगे लॉक, शहर में होगी अमन की एंट्री - security of Rajnandgaon city
राजनांदगांव की जेसीबी दीदी दमयंती, पति की मौत के बाद भी नहीं मानी हार, अब जापान में दिखाएंगी अपना जौहर - Rajnandgaon JCB Didi Damyanti Soni
बर्तन बेचने के बहाने दिन में करते थे रेकी, रात में डालते थे डाका, ऐसे हुआ इंटरस्टेट चोर गिरोह का पर्दाफाश - Rajnandgaon Crime News

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम बेलगांव में कथित फेक न्यूज के चलते युवक की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है. गांव वालों और मृतक के परिजनों का आरोप है कि अफवाह के चलते गलत खबर लोगों के बीच दिखाई और फैलाई गई. कथित फेक न्यूज के चलते एक हंसते खेलते परिवार का लड़का चला गया. पूरा परिवार अब भी इस सदमे से उबर नहीं पाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ''झूठी अफवाह फैलाई गई. पुलिस ने भी इस मामले में संजीदगी नहीं दिखाई और झूठा बयान दे दिया''.

फेक न्यूज मामले की जांच के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे गांववाले: फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में बेलगांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. गांव वालों का आरोप था कि ''निर्दोष युवक पर गलत आरोप लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज में भी युवक कहीं नजर नहीं आया है. इन सबके बावजूद पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की. युवक की जब हालत खराब हो गई तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ दिनों के इलाज के बाद युवकी की मौत हो गई. गांव वालों का आरोप है कि ''पुलिस इस मामले में लगातार अलग अलग बयान दे रही है.''

मेरे भाई के ऊपर कई गलत इल्जाम लगे हैं. बिना FIR के मेरे भाई को थाने में रखा हमने इसपर आपत्ति जताई. बावजूद इसके उसे थाने में रखा. हम लोगों ने कहा कि भाई की तबीयत खराब है उसे छोड़ दें. लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा. बात में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. - मृतक के परिजन

हम लोग चाहते हैं कि परिवार को न्याय मिले. फर्जी न्यूज के चक्कर में हमारे गांव के युवक की जान चली गई. पुलिस में एफआईआर करने वाले पर एक्शन होना चाहिए साथ ही पुलिस ने जो लापरवाही बरती उसपर भी कार्रवाई हो. - ग्रामीण, बेलगांव

न्याय दिलाने की मांग कर रहे ग्रामीण: गांव वालों का आरोप है कि गलत न्यूज फैलाए जाने के चलते युवक की जान गई. गांववालों की मांग है कि जिन पुलिसवालों ने जांच में लापरवाही बरती और झूठी कार्रवाई की उनपर एक्शन लिया जाए. ग्रामीणों की ये भी डिमांड है कि जिसने मृतक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी उसपर पर एक्शन लिया जाए.

राजनांदगांव की रक्षा करेगा 'त्रिनेत्र', क्राइम और क्रिमिनल होंगे लॉक, शहर में होगी अमन की एंट्री - security of Rajnandgaon city
राजनांदगांव की जेसीबी दीदी दमयंती, पति की मौत के बाद भी नहीं मानी हार, अब जापान में दिखाएंगी अपना जौहर - Rajnandgaon JCB Didi Damyanti Soni
बर्तन बेचने के बहाने दिन में करते थे रेकी, रात में डालते थे डाका, ऐसे हुआ इंटरस्टेट चोर गिरोह का पर्दाफाश - Rajnandgaon Crime News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.