ETV Bharat / state

अंबाला में पीर मजार पर बवाल, हिंदू संगठनों ने अवैध बताकर की तोड़ने की मांग,"लैंड जिहाद" का लगाया आरोप - AMBALA PROTEST AGAINST PIR MAZAR

अंबाला शहर में पीर मजार को लेकर बवाल मचा है. अवैध अतिक्रमण बताकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है और कार्रवाई की मांग की है.

Protest In Haryana
अंबाला में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 8:41 PM IST

अंबालाः हरियाणा के अंबाला शहर में पीर मजार को अवैध अतिक्रमण बताकर हिंदू संगठनों ने पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंबाला नगर निगम की ओर से मामले में कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप निगम के ज्वाइंट कमिश्नर को ताला-चाबी सौंपाते हुए चेताया कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर निगम में तालाबंदी की जायेगी.

क्या है मामलाः हरियाणा के अंबाला नगर निगम क्षेत्र में सरकारी भूमि पर पीर बाबा का मजार है. हिंदू संगठनों ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मजार निर्माण की शिकायत कर 9 दिसंबर तक अवैध निर्माण को हटाने के लिए आवेदन सौंपा था. इस दौरान अवैध निर्माण नहीं हटने पर मंगलवार को हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध-प्रदर्शन में शामिल संदीप सचदेवा ने कहा कि इस पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध के साथ-साथ न्यायालय का सहारा लिया जायेगा.

अंबाला में पीर मजार पर बवाल (ETV Bharat)

क्या कहते हैं अधिकारीः

अंबाला में नगर निगम क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पीर बाबा के मजार होने की शिकायत है. यह मामला कई विभागों से जुड़ा हुआ है. नगर निगम की ओर से देख-भाल किया जा रहा है. दूसरी ओर जमीन का मालिकाना हक दूसरे विभाग के पास है. संबंधित विभाग को अपने स्तर से कार्रवाई का आदेश दिया गया है. जल्द इस मामले में कार्रवाई होगी. -पुनीत, नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर, अंबाला

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हरियाणा में प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अंबालाः हरियाणा के अंबाला शहर में पीर मजार को अवैध अतिक्रमण बताकर हिंदू संगठनों ने पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंबाला नगर निगम की ओर से मामले में कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप निगम के ज्वाइंट कमिश्नर को ताला-चाबी सौंपाते हुए चेताया कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर निगम में तालाबंदी की जायेगी.

क्या है मामलाः हरियाणा के अंबाला नगर निगम क्षेत्र में सरकारी भूमि पर पीर बाबा का मजार है. हिंदू संगठनों ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मजार निर्माण की शिकायत कर 9 दिसंबर तक अवैध निर्माण को हटाने के लिए आवेदन सौंपा था. इस दौरान अवैध निर्माण नहीं हटने पर मंगलवार को हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध-प्रदर्शन में शामिल संदीप सचदेवा ने कहा कि इस पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध के साथ-साथ न्यायालय का सहारा लिया जायेगा.

अंबाला में पीर मजार पर बवाल (ETV Bharat)

क्या कहते हैं अधिकारीः

अंबाला में नगर निगम क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पीर बाबा के मजार होने की शिकायत है. यह मामला कई विभागों से जुड़ा हुआ है. नगर निगम की ओर से देख-भाल किया जा रहा है. दूसरी ओर जमीन का मालिकाना हक दूसरे विभाग के पास है. संबंधित विभाग को अपने स्तर से कार्रवाई का आदेश दिया गया है. जल्द इस मामले में कार्रवाई होगी. -पुनीत, नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर, अंबाला

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हरियाणा में प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.