अंबालाः हरियाणा के अंबाला शहर में पीर मजार को अवैध अतिक्रमण बताकर हिंदू संगठनों ने पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंबाला नगर निगम की ओर से मामले में कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप निगम के ज्वाइंट कमिश्नर को ताला-चाबी सौंपाते हुए चेताया कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर निगम में तालाबंदी की जायेगी.
क्या है मामलाः हरियाणा के अंबाला नगर निगम क्षेत्र में सरकारी भूमि पर पीर बाबा का मजार है. हिंदू संगठनों ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मजार निर्माण की शिकायत कर 9 दिसंबर तक अवैध निर्माण को हटाने के लिए आवेदन सौंपा था. इस दौरान अवैध निर्माण नहीं हटने पर मंगलवार को हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध-प्रदर्शन में शामिल संदीप सचदेवा ने कहा कि इस पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध के साथ-साथ न्यायालय का सहारा लिया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारीः
अंबाला में नगर निगम क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पीर बाबा के मजार होने की शिकायत है. यह मामला कई विभागों से जुड़ा हुआ है. नगर निगम की ओर से देख-भाल किया जा रहा है. दूसरी ओर जमीन का मालिकाना हक दूसरे विभाग के पास है. संबंधित विभाग को अपने स्तर से कार्रवाई का आदेश दिया गया है. जल्द इस मामले में कार्रवाई होगी. -पुनीत, नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर, अंबाला