ETV Bharat / state

विद्यार्थियों के हाथ से कलावा और माला हटाने पर हंगामा, लिखित माफी के बाद शांत हुआ मामला - Uproar among students - UPROAR AMONG STUDENTS

सुल्तानपुर जिले में एक वीडियो वायरल होने के बाद जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि पेपर देने जा रहे छात्रों से ऑब्जर्वर ने हाथों पर बंधे कलावे काट दिए.

विद्यार्थियों के हाथ से कलावा और माला हटाने पर हंगामा
विद्यार्थियों के हाथ से कलावा और माला हटाने पर हंगामा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 9:55 PM IST

विद्यार्थियों के हाथ से कलावा और माला हटाने पर हंगामा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

सुल्तानपुर : जिले में प्राइवेट स्कूल का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में स्कूल के सामने छात्र हंगामा काट रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि स्कूल में एंट्री से पहले ऑब्जर्वर ने उनके हाथों पर बंधे कलावे काट दिए. वहीं, इस मामले में स्कूल प्रबंधक ने आरोप को निराधार बताया है. हालांकि, डीआईओएस ने बताया कि इस प्रकरण की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, ये पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंगनाकोल क्षेत्र में बने एक निजी स्कूल से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि सीयूईटी परीक्षा को लेकर यहां सेंटर बनाया गया था. गुरुवार को जब परीक्षार्थी परीक्षा देने स्कूल पहुंचे तो गेट पर ऑब्जर्वर की मौजूदगी में चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान छात्रों के हाथ पर बंधे कलावे को देख गेट पर चेकिंग कर रहे स्टॉफ ने काट दिया. जिस पर छात्र आग बबूला हो गए. गेट पर ही छात्रों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जमकर नारेबाजी होने लगी, जिसके बाद छात्रों के अभिभावक भी वहां पहुंच गए.

दूसरी पाली की परीक्षा के समय हंगामा : बात इतनी बढ़ी की पुलिस मौके पर आ गई. पुलिस ने मौके पर छात्रों और उनके अभिभावकों को समझाना शुरू किया. स्कूल स्टॉफ माफी मांगने लगा लेकिन, छात्रों ने एक न सुनी, बल्कि सभी कार्रवाई की मांग करने लगे. इस बाबत स्कूल मैनेजर कामिल फरोग ने बताया कि आरोप निराधार हैं. बोर्ड के निर्देश पर स्कूल सेंटर के लिए दिया गया था, जहां ऑब्जर्वर मिस्टर झा और कोआर्डिनेटर एके पाण्डेय दूसरी पाली की परीक्षा से पहले गेट पर जांच कर रहे थे.

थाने पर हुई लिखित माफी : स्कूल मैनेजर ने बताया कि बच्चे कलावा बांधकर आए थे, जिस पर ऑब्जर्वर व कोआर्डिनेटर ने उनसे कहा ये गाइडलाइन में नहीं है. इस पर कुछ बच्चों ने कलावा स्वयं काट दिया, जिन्होंने कहा कि ये मन्नत का है, उसे ऐसे ही जाने दिया गया. बच्चों ने कोई आपत्ति नहीं की, लेकिन इस दौरान कुछ संगठन ने वीडियो बनाकर वायरल किया और प्रदर्शन करने लगे. अंत में जिम्मेदारों ने लिखित माफीनामा थाने पर जाकर दिया तब बात खत्म हुई.

डीआईओएस बोले, मामले की कराई जा रही है जांच : इस मामले में डीआईओएस रविशंकर ने बात करने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है. हम इसकी जांच करा रहे हैं. स्कूल प्रबंधक व प्रिंसिपल से भी बात करेंगे और नियमतः मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आपकी सालाना इनकम से भी ज्यादा है इन 5 स्कूलों की फीस, द सिंधिया स्कूल भी लिस्ट में शामिल, जहां जा रहे पीएम मोदी - Most Expensive Schools Of India

यह भी पढ़ें : भाई ने बहन को पढ़ाकर CBSE एग्जाम में कराया स्कूल टॉप, खुद भी पाए टॉपर वाले नंबर - Brother Sister Topped CBSE Board

विद्यार्थियों के हाथ से कलावा और माला हटाने पर हंगामा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

सुल्तानपुर : जिले में प्राइवेट स्कूल का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में स्कूल के सामने छात्र हंगामा काट रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि स्कूल में एंट्री से पहले ऑब्जर्वर ने उनके हाथों पर बंधे कलावे काट दिए. वहीं, इस मामले में स्कूल प्रबंधक ने आरोप को निराधार बताया है. हालांकि, डीआईओएस ने बताया कि इस प्रकरण की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, ये पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंगनाकोल क्षेत्र में बने एक निजी स्कूल से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि सीयूईटी परीक्षा को लेकर यहां सेंटर बनाया गया था. गुरुवार को जब परीक्षार्थी परीक्षा देने स्कूल पहुंचे तो गेट पर ऑब्जर्वर की मौजूदगी में चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान छात्रों के हाथ पर बंधे कलावे को देख गेट पर चेकिंग कर रहे स्टॉफ ने काट दिया. जिस पर छात्र आग बबूला हो गए. गेट पर ही छात्रों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जमकर नारेबाजी होने लगी, जिसके बाद छात्रों के अभिभावक भी वहां पहुंच गए.

दूसरी पाली की परीक्षा के समय हंगामा : बात इतनी बढ़ी की पुलिस मौके पर आ गई. पुलिस ने मौके पर छात्रों और उनके अभिभावकों को समझाना शुरू किया. स्कूल स्टॉफ माफी मांगने लगा लेकिन, छात्रों ने एक न सुनी, बल्कि सभी कार्रवाई की मांग करने लगे. इस बाबत स्कूल मैनेजर कामिल फरोग ने बताया कि आरोप निराधार हैं. बोर्ड के निर्देश पर स्कूल सेंटर के लिए दिया गया था, जहां ऑब्जर्वर मिस्टर झा और कोआर्डिनेटर एके पाण्डेय दूसरी पाली की परीक्षा से पहले गेट पर जांच कर रहे थे.

थाने पर हुई लिखित माफी : स्कूल मैनेजर ने बताया कि बच्चे कलावा बांधकर आए थे, जिस पर ऑब्जर्वर व कोआर्डिनेटर ने उनसे कहा ये गाइडलाइन में नहीं है. इस पर कुछ बच्चों ने कलावा स्वयं काट दिया, जिन्होंने कहा कि ये मन्नत का है, उसे ऐसे ही जाने दिया गया. बच्चों ने कोई आपत्ति नहीं की, लेकिन इस दौरान कुछ संगठन ने वीडियो बनाकर वायरल किया और प्रदर्शन करने लगे. अंत में जिम्मेदारों ने लिखित माफीनामा थाने पर जाकर दिया तब बात खत्म हुई.

डीआईओएस बोले, मामले की कराई जा रही है जांच : इस मामले में डीआईओएस रविशंकर ने बात करने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है. हम इसकी जांच करा रहे हैं. स्कूल प्रबंधक व प्रिंसिपल से भी बात करेंगे और नियमतः मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आपकी सालाना इनकम से भी ज्यादा है इन 5 स्कूलों की फीस, द सिंधिया स्कूल भी लिस्ट में शामिल, जहां जा रहे पीएम मोदी - Most Expensive Schools Of India

यह भी पढ़ें : भाई ने बहन को पढ़ाकर CBSE एग्जाम में कराया स्कूल टॉप, खुद भी पाए टॉपर वाले नंबर - Brother Sister Topped CBSE Board

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.