रांचीः रिम्स एमबीबीएस थर्ड ईयर की परीक्षा में छात्रों ने रांची यूनिवर्सिटी के गणित विभाग में जमकर हंगामा किया. परीक्षा के दौरान दो छात्र को चोरी करवाने के आरोप में अन्य छात्रों ने जमकर हंगामा किया. इसी दौरान हंगामा रोकने के लिए वहां पहुंची पुलिस के साथ भी मेडिकल छात्रों की तीखी बहस भी हो गयी.
यहां पर एग्जाम देने के लिए आए छात्रों ने एग्जामिनेशन कंट्रोलर और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. आक्रोशित मेडिकल स्टूडेंट्स ने रिम्स इमरजेंसी सेवा बंद करने की धमकी दी है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन छात्र काफी गुस्से में और न्याय की मांग पर अड़े रहे. काफी देर बाद पूरा मामले को शांत कराया गया.
छात्रों ने एग्जामिनेशन कंट्रोलर पर परीक्षा में चोरी करवाने का आरोप लगाया है. स्टूडेंट्स का आरोप है कि दो छात्रों को जान-बूझकर चोरी करवाई जा रही है. इस बाबत विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शनिवार को छात्रों से मिलने का समय दिया है लेकिन छात्र मौके पर तत्काल निर्णय लेने की जिद पर अड़े हुए हैं. छात्रों की भीड़ को हटाने के लिए एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने कुछ छात्रों को हाथ में डंडा लेकर डांट लगाई. जिसके बाद वहां मौजूद छात्र आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे.
रांची विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस बिल्डिंग स्थित मैथ्स डिपार्टमेंट में हंगामा कर रहे छात्रों की मानें तो विश्वविद्यालय प्रबंधन हमेशा रिम्स के छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार करता है. यहां मनमाने तरीके से परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, विरोध करने पर अन्य छात्रों को धमकाया जाता है. इस मामले को लेकर जब विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन कंट्रोलर एके झा से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.
हालांकि इसको लेकर बाद में एग्जामिनेशन कंट्रोलर एके झा और यूनिवर्सिटी के मैथ्स विभाग की प्रोफेसर ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. इस बाबत शनिवार को छात्रों के साथ साथ रिम्स के एकेडमिक डीन डॉ. विद्यापति को बैठक के बुलाया गया है. इस बीच छात्रों का हंगामा देखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मौके पर पुलिस को बुला लिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- चतरा में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, प्रश्न पत्र लीक करने का लगाया आरोप
इसे भी पढ़ें- YBN University Uproar: कॉलेज कैंपस में पत्थरबाजी और फायरिंग मामले में 13 गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान हुआ था हंगामा