ETV Bharat / state

गोपालगंज में निजी अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - Uproar in Gopalganj

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 27, 2024, 12:41 PM IST

Women Died In Gopalganj: गोपालगंज में निजी अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा किया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Women Died In Gopalganj
प्रसव कराने आई महिला की मौत (Etv Bharat)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने आई एक महिला की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने परिजनों को शांत कराया: हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही जांच कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. मृतका की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के फागू छपरा निवासी संजय शर्मा की पत्नी पूजा देवी के रूप में की गई है.

बच्ची को जन्म भी दिया: दरअसल, पूजा देवी अपना प्रसव कराने के लिए अपने मायके कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर आई थी. जहां मायके वालों ने 26 तारीख को उसे निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने के लिए भर्ती कराया था, जिसके बाद बुधवार की रात ऑपरेशन के द्वारा उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया. लेकिन देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

सभी स्टाफ नर्सिंग होम छोड़ फरार: पूजा की मौत के बाद डॉक्टर समेत सभी स्टाफ नर्सिंग होम छोड़ कर फरार हो गए. वहीं, महिला की मौत की खबर लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए और नर्सिंग होम में जमकर हंगामा करने लगे. इस बात की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

पहले 40 हजार जमा करा लिया: इस संदर्भ में मृतका के भाई रविन्द्र शर्मा ने बताया कि बहन को प्रसव पीड़ा होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने इमरजेंसी बताकर पहले ही हमसे 40 हजार रुपए जमा करा लिया और बाद में लगातार पैसे की डिमांड करने लगे. साथ ही रात में हम बिना बताए ही सर्जरी कर दिया गया, जिससे बहन की तबीयत बिगड़ी और ब्लीडिंग चालू हो गया.

इंजेक्शन के बाद बिगड़ी तबीयत: रविन्द्र ने बताया कि उसने डॉक्टर से यह भी कहा था कि इन्हें गोरखपुर रेफर कर दीजिए ताकि वह अपनी बहन का इलाज सही से करा सकें. लेकिन डॉक्टर नहीं मानी. इसके बाद डॉक्टर ने एक इंजेक्शन दे दिया जिसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ी और बहन मौत हो गई.

"महिला की मौत हुई है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आवेदन प्राप्त हो गया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल स्थिति सामान्य है." - ओपी चौहान, इंस्पेक्टर, नगर थाना

इसे भी पढ़े- OT में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को छोड़कर डॉक्टर गायब, नाराज परिजनों ने काटा बवाल - bihar poor health system

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने आई एक महिला की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने परिजनों को शांत कराया: हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही जांच कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. मृतका की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के फागू छपरा निवासी संजय शर्मा की पत्नी पूजा देवी के रूप में की गई है.

बच्ची को जन्म भी दिया: दरअसल, पूजा देवी अपना प्रसव कराने के लिए अपने मायके कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर आई थी. जहां मायके वालों ने 26 तारीख को उसे निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने के लिए भर्ती कराया था, जिसके बाद बुधवार की रात ऑपरेशन के द्वारा उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया. लेकिन देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

सभी स्टाफ नर्सिंग होम छोड़ फरार: पूजा की मौत के बाद डॉक्टर समेत सभी स्टाफ नर्सिंग होम छोड़ कर फरार हो गए. वहीं, महिला की मौत की खबर लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए और नर्सिंग होम में जमकर हंगामा करने लगे. इस बात की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

पहले 40 हजार जमा करा लिया: इस संदर्भ में मृतका के भाई रविन्द्र शर्मा ने बताया कि बहन को प्रसव पीड़ा होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने इमरजेंसी बताकर पहले ही हमसे 40 हजार रुपए जमा करा लिया और बाद में लगातार पैसे की डिमांड करने लगे. साथ ही रात में हम बिना बताए ही सर्जरी कर दिया गया, जिससे बहन की तबीयत बिगड़ी और ब्लीडिंग चालू हो गया.

इंजेक्शन के बाद बिगड़ी तबीयत: रविन्द्र ने बताया कि उसने डॉक्टर से यह भी कहा था कि इन्हें गोरखपुर रेफर कर दीजिए ताकि वह अपनी बहन का इलाज सही से करा सकें. लेकिन डॉक्टर नहीं मानी. इसके बाद डॉक्टर ने एक इंजेक्शन दे दिया जिसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ी और बहन मौत हो गई.

"महिला की मौत हुई है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आवेदन प्राप्त हो गया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल स्थिति सामान्य है." - ओपी चौहान, इंस्पेक्टर, नगर थाना

इसे भी पढ़े- OT में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को छोड़कर डॉक्टर गायब, नाराज परिजनों ने काटा बवाल - bihar poor health system

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.