लखनऊः यूपी में कोहरे और धुंध ने परेशानी बढ़ा शुरू कर दी है. कई जिलों में सुबह और रात को कोहरा और धुंध बढ़ने से ट्रैफिक रेंग कर चल रहा है. वहीं, खराब मौसम का असर विमान सेवा पर भी पड़ा है. कई फ्लाइटें लेट होने लगी हैं. मौसम विज्ञानियों की मानें तो यूपी के कई जिलों में कोहरा और धुंध अभी और बढ़ेगी. इसी के साथ ही सर्दी में धीरे-धीरे इजाफा होना शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की थी: बता दें कि मौसम विभाग ने 5 नवंबर को लखीमपुर खीरी, सीतापुर बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर समेत 14 जिलों में कोहरा और धुंध छाने की संभावना जताई थी. साथ ही मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई थी कि 15 नवंबर के बाद से सर्दी में इजाफा होने लगेगा.
अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसमः मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष वृद्धि नहीं होगी. फिलहाल कई जिलों में कोहरे और धुंध पड़ती रहेगी. खासकर सुबह और रात को इसका असर ज्य़ादा रहेगा.
मौसम विज्ञानियों ने क्या संभावना जताईः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि बुधवार को मौसम सूखा रहेगा. सुबह के समय आइसोलेटेड स्थान पर कहीं हल्का व कही मध्यम कोहरा छाया रहेगा. आने वाले 5 दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा.