UP Weather: लखनऊः उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है. पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से आज से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान में और अधिक वृद्धि होने के साथ ही गर्मी बढ़ेगी. पिछले एक-दो दिनों में शाम के समय ठंडी हवाओं के चलने से रात के तापमान में हल्की गिरावट हुई है जिससे लोगों को रात में गर्मी से राहत मिली है.वहीं दिन में खिलने वाली तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 10 व 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी तथा कुछ जगहों पर बारिश होने के साथ ही तेज रफ्तार हवाये भी चलेंगी. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो मुजफ्फरनगर में 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
सोमवार को अधिक तापमान वाले जिले लखनऊ में 38 डिग्री सेल्सियस, कानपुर देहात में 40 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 40 डिग्री सेल्सियस रहा. बलिया में 38, बहराइच में 38, फतेहपुर में 38, सुल्तानपुर में 40, रायबरेली में 39, आगरा में 40, बुलंदशहर में 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान में मुजफ्फरनगर में 14.6, मेरठ में 15.8, बिजनौर में 16, बरेली में 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से मौसम साफ रहा दिन में तेज धूप निकली. वहीं, शाम को हवाओं के चलने से गर्मी से हल्की राहत मिली जहां दिन का तापमान स्थिर रहा. वहीं रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान तापमान 38डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों के अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि हुई है. पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से आने वाले तीन चार दिनों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी व कहीं बारिश होगी तेज रफ्तार हवा चलने की भी संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी आने से लोगों को गर्मी में राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनावी रण में 91 प्रत्याशी, 3 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस
यूपी में फिर करवट बदलेगा मौसम, आज से कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार - UP Weather news - UP WEATHER NEWS
UP Weather: यूपी में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 9, 2024, 7:51 AM IST
UP Weather: लखनऊः उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है. पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से आज से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान में और अधिक वृद्धि होने के साथ ही गर्मी बढ़ेगी. पिछले एक-दो दिनों में शाम के समय ठंडी हवाओं के चलने से रात के तापमान में हल्की गिरावट हुई है जिससे लोगों को रात में गर्मी से राहत मिली है.वहीं दिन में खिलने वाली तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 10 व 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी तथा कुछ जगहों पर बारिश होने के साथ ही तेज रफ्तार हवाये भी चलेंगी. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो मुजफ्फरनगर में 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
सोमवार को अधिक तापमान वाले जिले लखनऊ में 38 डिग्री सेल्सियस, कानपुर देहात में 40 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 40 डिग्री सेल्सियस रहा. बलिया में 38, बहराइच में 38, फतेहपुर में 38, सुल्तानपुर में 40, रायबरेली में 39, आगरा में 40, बुलंदशहर में 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान में मुजफ्फरनगर में 14.6, मेरठ में 15.8, बिजनौर में 16, बरेली में 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से मौसम साफ रहा दिन में तेज धूप निकली. वहीं, शाम को हवाओं के चलने से गर्मी से हल्की राहत मिली जहां दिन का तापमान स्थिर रहा. वहीं रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान तापमान 38डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों के अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि हुई है. पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से आने वाले तीन चार दिनों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी व कहीं बारिश होगी तेज रफ्तार हवा चलने की भी संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी आने से लोगों को गर्मी में राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनावी रण में 91 प्रत्याशी, 3 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस