ETV Bharat / state

यूपी में प्री मानसून की एंट्री: प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश, लखीमपुर खीरी में तूफान, महिला समेत 3 की मौत - up weather update

Up Weather Updates: यूपी में प्री मानसून की आखिर ग्रैंड एंट्री हो ही गई. देर रात यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. छह से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश से मौसम बेहद सुहावना हो गया है. चलिए जानते हैं- आज का मौसम(Uttar Pradesh Weather Today) कैसा रहेगा. वहीं, लखीमपुर खीरी में आधी-तूफान और बारिश के चलते महिला समेत तीन की मौत हो गई.

up-weather-update-20-june-2024-rain-forecast-june-imd-alert-aaj-ka-mausam-monsoon-up barish kanpur lucknow-meerut prayagraj-gorakhpur today temperatur detail in hindi
यूपी के कई जिलों में देर रात हुई जोरदार बारिश. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Jun 20, 2024, 9:36 AM IST

Up Weather Alert: लखनऊ/प्रयागराज/लखीमपुर खीरी: यूपी में आखिर प्री मानसून की एंट्री हो ही गई. देर रात प्रयागराज समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश के चलते गर्मी से जूझ रहे लोगों को खासी राहत मिली. इसी के साथ भीषण गर्मी की तपिश से जूझ रहे जिलों को आखिर राहत मिल गई. वहीं, गुरुवार को यूपी के 50 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, लखीमपुर खीरी में आंधी-तूफान और बारिश के चलते महिला की दीवार गिरने से मौत हो गई. वहीं किशोर समेत दो अन्य की भी मौतें हो गईं.



मौसम विज्ञानियों ने यूपी में प्री मानसून की 20 जून तक एंट्री की संभावना जताई थी. ऐसा हुआ भी, बुधवार देर रात से कई जिलों में बारिश शुरू हो गई. मेरठ, बरेली गोंडा बहराइच, अंबेडकरनगर समेत यूपी के कई जिलों में बारिश हुई. बारिश से इससे मौसम बेहद सुहावना हो गया. मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले दो से चार दिनों में पूरे यूपी में जोरदार बारिश शुरू हो जाएगी. इस बार बीते वर्ष की तुलना में 15 फीसदी से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है.


भीषण लू और गर्मी से बेहाल यूपी को राहत
बता दें कि यूपी के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के कारण भीषण लू के चलते लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है. प्रयागराज, कानपुर समेत कई जिलों में लोग लू लगने के कारण मौत का शिकार बन रहे हैं. बारिश आने से यूपी को गर्मी से निजात मिल जाएगी. इसके साथ ही लू से मौतों का सिलसिला भी रुक जाएगा.



इस बार खेती-किसानी के लिए अच्छा है मानसून
मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस बार बीते वर्षा की तुलना में इस बार 15 फीसदी से अधिक पानी बरसने की संभावना है. इसे खेती-किसानी के लिए बेहद अच्छा माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस बारिश खासकर धान की फसल के लिए बेहद अच्छी रहेगी.




प्रयागराज में देर रात बारिश
संगम नगरी प्रयागराज मैं बुधवार की देर रात से गरज चमक के साथ बरसात शुरू हुई. देर रात से शुरू हुआ बरसात का सिलसिला गुरुवार की सुबह तक भी जारी रहा.इस बरसात से संगम नगरी प्रयागराज के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.अभी तक संगम नगरी में गर्मी में गर्मी का कहर जारी था.भीषण गर्मी के कारण शहर की सड़कें भट्टी की तरह तप रही थी.जिस वजह से सड़कों पर चलने के दौरान भी तमाम लोग लू की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. बता दें कि प्रयागराज में पारा 49 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था. बारिश से अब लोगों को काफी राहत मिली है.


लखीमपुर खीरी में तीन की मौत
ईसानगर थाना क्षेत्र के मोहानपुरवा मजरा शंकरपुर निवासी गायत्री देवी की दीवार गिरने से मौत हो गई. हादसों में करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं जिनको सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग को युद्धस्तर पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. वहीं नीमगांव इलाके में एक किशोर की मौत हो गई है. एक अन्य मौत मिलाकर जिले में कुल तीन मौतें हुईं हैं.

22 जून से लू से मिलेगी राहतमौसम विज्ञानियों के मुताबिक 21 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है. 22 जून के बाद यूपी के ज्यादातर जिलों को लू से निजात मिल जाएगी.

बीते 24 घंटों में कानपुर सबसे गर्म
45.1°C अधिकतम तापमान के साथ कानपुर प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा.

24 से हो सकती है लखनऊ में मानसूनी बारिश
इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में 21 जून से लू की परिस्थितियां शिथिल पड़ने तथा 24 जून से बारिश होने की सम्भावना है. बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आज 50 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आस पास के क्षेत्र.

मौसम विज्ञानी यह बोले
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में मानसून सक्रिय हुआ है. यह आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःनेहरू-गांधी फैमिली के हर सदस्य ने यूपी से की राजनीति शुरू, प्रियंका को क्यों जाना पड़ा दक्षिण

ये भी पढ़ेंः क्या यूपी में सपा-कांग्रेस से मोर्चा लेने को मैदान में साथ उतरेंगी BSP-BJP? विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर अटकलें

Up Weather Alert: लखनऊ/प्रयागराज/लखीमपुर खीरी: यूपी में आखिर प्री मानसून की एंट्री हो ही गई. देर रात प्रयागराज समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश के चलते गर्मी से जूझ रहे लोगों को खासी राहत मिली. इसी के साथ भीषण गर्मी की तपिश से जूझ रहे जिलों को आखिर राहत मिल गई. वहीं, गुरुवार को यूपी के 50 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, लखीमपुर खीरी में आंधी-तूफान और बारिश के चलते महिला की दीवार गिरने से मौत हो गई. वहीं किशोर समेत दो अन्य की भी मौतें हो गईं.



मौसम विज्ञानियों ने यूपी में प्री मानसून की 20 जून तक एंट्री की संभावना जताई थी. ऐसा हुआ भी, बुधवार देर रात से कई जिलों में बारिश शुरू हो गई. मेरठ, बरेली गोंडा बहराइच, अंबेडकरनगर समेत यूपी के कई जिलों में बारिश हुई. बारिश से इससे मौसम बेहद सुहावना हो गया. मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले दो से चार दिनों में पूरे यूपी में जोरदार बारिश शुरू हो जाएगी. इस बार बीते वर्ष की तुलना में 15 फीसदी से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है.


भीषण लू और गर्मी से बेहाल यूपी को राहत
बता दें कि यूपी के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के कारण भीषण लू के चलते लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है. प्रयागराज, कानपुर समेत कई जिलों में लोग लू लगने के कारण मौत का शिकार बन रहे हैं. बारिश आने से यूपी को गर्मी से निजात मिल जाएगी. इसके साथ ही लू से मौतों का सिलसिला भी रुक जाएगा.



इस बार खेती-किसानी के लिए अच्छा है मानसून
मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस बार बीते वर्षा की तुलना में इस बार 15 फीसदी से अधिक पानी बरसने की संभावना है. इसे खेती-किसानी के लिए बेहद अच्छा माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस बारिश खासकर धान की फसल के लिए बेहद अच्छी रहेगी.




प्रयागराज में देर रात बारिश
संगम नगरी प्रयागराज मैं बुधवार की देर रात से गरज चमक के साथ बरसात शुरू हुई. देर रात से शुरू हुआ बरसात का सिलसिला गुरुवार की सुबह तक भी जारी रहा.इस बरसात से संगम नगरी प्रयागराज के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.अभी तक संगम नगरी में गर्मी में गर्मी का कहर जारी था.भीषण गर्मी के कारण शहर की सड़कें भट्टी की तरह तप रही थी.जिस वजह से सड़कों पर चलने के दौरान भी तमाम लोग लू की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. बता दें कि प्रयागराज में पारा 49 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था. बारिश से अब लोगों को काफी राहत मिली है.


लखीमपुर खीरी में तीन की मौत
ईसानगर थाना क्षेत्र के मोहानपुरवा मजरा शंकरपुर निवासी गायत्री देवी की दीवार गिरने से मौत हो गई. हादसों में करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं जिनको सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग को युद्धस्तर पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. वहीं नीमगांव इलाके में एक किशोर की मौत हो गई है. एक अन्य मौत मिलाकर जिले में कुल तीन मौतें हुईं हैं.

22 जून से लू से मिलेगी राहतमौसम विज्ञानियों के मुताबिक 21 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है. 22 जून के बाद यूपी के ज्यादातर जिलों को लू से निजात मिल जाएगी.

बीते 24 घंटों में कानपुर सबसे गर्म
45.1°C अधिकतम तापमान के साथ कानपुर प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा.

24 से हो सकती है लखनऊ में मानसूनी बारिश
इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में 21 जून से लू की परिस्थितियां शिथिल पड़ने तथा 24 जून से बारिश होने की सम्भावना है. बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आज 50 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आस पास के क्षेत्र.

मौसम विज्ञानी यह बोले
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में मानसून सक्रिय हुआ है. यह आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःनेहरू-गांधी फैमिली के हर सदस्य ने यूपी से की राजनीति शुरू, प्रियंका को क्यों जाना पड़ा दक्षिण

ये भी पढ़ेंः क्या यूपी में सपा-कांग्रेस से मोर्चा लेने को मैदान में साथ उतरेंगी BSP-BJP? विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर अटकलें

Last Updated : Jun 20, 2024, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.