लखनऊः उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दो दिनों बाद उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री तक तथा न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है. तापमान में और अधिक वृद्धि होने तथा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार हवा चलने से हीट वेव कंडीशन और अधिक बढ़ सकती है.
3 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि हिमालय पर्वत के क्षेत्र को प्रभावित करेगा जिससे उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 3 से 7 मई तक बादलों की आवाजाही होने के साथ ही कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज आंधी चलने की भी संभावना है. इससे इन इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार जून माह में ही मानसून सक्रिय होगा. बारिश औसत से 10% तक अधिक रहने की संभावना है जिस तरह मौसम विज्ञान विभाग में भीषण गर्मी और हीट वेव कंडीशन वाले दिन ज्यादा रहने की चेतावनी इस बार जारी की थी जो की सही साबित हुई इस तरह इस बार औसत से अधिक बारिश होने का अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया है.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊः राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम शुष्क रहा दिन के समय तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 40डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 21डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 23डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 41डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 22डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 2 दिन बाद अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं, न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोंभ के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 4 मई से लेकर 7 मई तक हल्की गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवा चलने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में भी की पूजा-अर्चना