लखनऊः यूपी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. बीते 24 घंटों में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा है जहां पर न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. घना कोहरा पड़ने के साथ ही शीत लहर व कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. भीषण ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश वासियों को अभी भीषण ठंडक से राहत मिलने की संभावना नहीं है. आने वाले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में घने कोहरे तथा कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.
बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है. इस कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. दिन के समय में भी भीषण ठंडक का दौर जारी रहा. हल्की धूप खिली लेकिन वह भी ठंडक के आगे बेअसर साबित हुई.
इन जिलों में घने कोहरे की संभावना
आगरा, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आज़मगढ़, बदायूँ, बाघपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाँदा, बरेली, बस्ती, बिजनोर, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फ़तेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, गाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झाँसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महोबा, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहाँपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, वाराणसी.
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
आगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आज़मगढ़, बदायूँ, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाँदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फ़तेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, ग़ाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झाँसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, महाराजगंज, महोबा, मथुरा, मऊ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संतकबीर नगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहाँपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण सुबह के समय विजिबिलिटी 100 मीटर हो गई. सुबह करीब 10:00 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. दोपहर में हल्की धूप खिली लेकिन हवाओं के कारण धूप का असर नहीं दिखा. शाम होते-होते फिर एक बार कोहरे ने शहर को अपने आगोश में ले लिया. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं, अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 19डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तीन-चार दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. 4 से 5 दिनों के अंतराल में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट; विष्णु भगवान की टूटी मूर्ति, गणेश प्रतिमा और शिवलिंग के मिले अवशेष, देखें तस्वीरें
कड़ाके की सर्दी से फिलहाल राहत नहीं, कोहरा भी ढा रहा सितम; मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा
यूपी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. बीते 24 घंटों में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 27, 2024, 7:46 AM IST
|Updated : Jan 27, 2024, 8:32 AM IST
लखनऊः यूपी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. बीते 24 घंटों में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा है जहां पर न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. घना कोहरा पड़ने के साथ ही शीत लहर व कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. भीषण ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश वासियों को अभी भीषण ठंडक से राहत मिलने की संभावना नहीं है. आने वाले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में घने कोहरे तथा कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.
बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है. इस कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. दिन के समय में भी भीषण ठंडक का दौर जारी रहा. हल्की धूप खिली लेकिन वह भी ठंडक के आगे बेअसर साबित हुई.
इन जिलों में घने कोहरे की संभावना
आगरा, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आज़मगढ़, बदायूँ, बाघपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाँदा, बरेली, बस्ती, बिजनोर, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फ़तेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, गाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झाँसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महोबा, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहाँपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, वाराणसी.
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
आगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आज़मगढ़, बदायूँ, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाँदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फ़तेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, ग़ाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झाँसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, महाराजगंज, महोबा, मथुरा, मऊ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संतकबीर नगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहाँपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण सुबह के समय विजिबिलिटी 100 मीटर हो गई. सुबह करीब 10:00 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. दोपहर में हल्की धूप खिली लेकिन हवाओं के कारण धूप का असर नहीं दिखा. शाम होते-होते फिर एक बार कोहरे ने शहर को अपने आगोश में ले लिया. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं, अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 19डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तीन-चार दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. 4 से 5 दिनों के अंतराल में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट; विष्णु भगवान की टूटी मूर्ति, गणेश प्रतिमा और शिवलिंग के मिले अवशेष, देखें तस्वीरें