लखनऊ : यूपी के ज्यादातर जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेशवासियों को हीट वेव का भी सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हीट वेव कंडीशन अभी जारी रहेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होगी. इससे गर्मी से राहत मिलने के आसार बेहद कम हैं. हालांकि कुछ जिलों में कल बारिश की संभावना है. वहीं भीषण गर्मी से आम जनमानस के साथ-साथ पशु पक्षी भी बेहाल हैं. बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. आज से राजधानी समेत सूबे के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सुबह 7.30 से लेकर दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगे.
बुलंदशहर जिला रहा सबसे गर्म : पिछले 24 घंटे में बुलंदशहर सबसे अधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं मुजफ्फरनगर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन जिलों में हीट वेव चलने की चेतावनी : बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली एवं आसपास इलाकों में ताप लहर (लू) होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हीट वेव कंडीशन जारी रहेगी. 26 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूरे प्रदेश में आइसोलेटेड स्थान पर तेज हवाएं चल सकती हैं.
लखनऊ में डीएम ने जारी किए आदेश : डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि अत्यधिक गर्मी को देखकर जिले के सभी समस्त सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट और मिशनरीज समेत अन्य विद्यालय सुबह 7.30 बजे खुलेंगे. दोपहर 1:00 बजे तक ही एक से कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं लगेंगी. सूबे के अन्य जिलों में भी ऐसे ही आदेश जारी किए गए हैं.
सार्वजनिक जगहों पर पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश : डीएम लखनऊ ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सभी पार्क, पर्यटन स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर एनजीओ के सहयोग से निशुल्क प्याऊ की समुचित व्यवस्था कराई जाए. सार्वजनिक स्थानों पर हीट वेव से बचाव व सुरक्षा को लेकर पोस्टर चस्पा कराएं. सभी प्राथमिक और सामुदायिक अस्पतालों में ओआरएस के पाउच व हीटवेव से बचाने वाली दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता कराएं.
हीट वेव से बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके : अधिक से अधिक पानी पीयें, प्यास न लगी हो तब भी. गर्म हवा की स्थिति जानने के लिए रेडियो सुनें, मौसम पूर्वानुमान की जानकारी लेते रहे. हल्के ढीले-ढाले सूती वस्त्र पहने, ताकि शरीर तक हवा पहुंचे और पसीने को सोख कर शरीर को ठंडा रखे. धूप में बाहर जाने से बचे, अगर बहुत जरूरी हो तो धूप के चश्में, छाता, टोपी आदि लेकर ही निकलें.
जो लोग खुले में काम करते हैं वह सिर, चेहरा, हाथ-पैरों को गीले कपड़े से ढंके रहें. छाते का प्रयोग करें. यात्रा करते समय अपने साथ बोतल में पानी जरूर रखे. गर्मी के दिनो में ओआरएस का घोल पीयें. अन्य घरेलू पेय जैसे नींबू पानी, कच्चे आम का पानी, लस्सी आदि का प्रयोग करें. हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट क्रैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, मूर्छा आदि आने पर तक्काल चिकित्सक की सलाह लें.
जानवरों को छायादार स्थानों पर रखें, उन्हें पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी दें. कार्य स्थल पर पानी की समुचित व्यवस्था रखें. पंखे, गीले कपड़ों का उपयोग करेें. कई बार नहाएं. दोपहर में सूर्य की सीधी रोशनी में जाने से बचें. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बाहर न निकलें. गहरे रंग के भारी तथा तंग कपड़े न पहनें. अधिक गर्मी वाले समय में खाना बनाने से बचें, रसोई वाले स्थान की खिड़कियां-दरवाजे आदि खुला रखें.
यह भी पढ़ें : यूपी में आज पीएम मोदी की ताबड़तोड़ जनसभाएं, आगरा, बरेली और शाहजहांपुर में करेंगे संबोधित, रूट डायवर्जन लागू