लखनऊ: पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान विभाग में पहले से ही उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं, पश्चिमी विकशॉप के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में 8 और 9 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विछोभ का असर शनिवार शाम से ही उत्तर प्रदेश में देखने को मिला. साथ ही ज्यादातर जिलों में शाम के समय बादल छाए रहे. तेज रफ्तार हवाये चलने लगी, जिससे दिन में पड़ी गर्मी से राहत मिली.
लखनऊ में भी बारिश के आसार: अफगानिस्तान में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में पड़ने की संभावना है. जिससे लखनऊ में 10 अप्रैल से ही बदल छाये रहेंगे और 11 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घण्टो में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनोर जिले में 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आने वाले 24 घंटों में ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाये चलती रहेगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ: राजधानी में शनिवार को सुबह से मौसम साफ रहा. दिन में तेज धूप निकली. वही शाम को बादलो की आवजाही भी शुरू हो गई. जिससे गर्मी से हल्की राहत मिली. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में बदलो की आवाजाही रहेगी. दिन में 20-30 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की समान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य है. वही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया, कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादलों की आवाजाही रहेगी. 8 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. वही 11 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विकशॉप सक्रिय हो रहा है. जिससे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घर चमक के साथ बारिश की संभावना है. पश्चिमी विकशॉप के प्रभाव से आज से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी.