लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ज्यादातर जिलों का तापमान 38 से 42 के बीच रिकॉर्ड किया गया है. रात के तापमान में भी काफी वृद्धि हुई है. लगभग सभी जिलों में रात का तापमान भी सामान्य से दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकॉर्ड किया गया. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने आज प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में हल्की बारिश और 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, बरेली, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के आइसोलेटेड स्थान पर हल्की बारिश तथा 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
प्रयागराज सबसे अधिक गर्म: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वही, सबसे कम न्यूनतम तापमान अलीगढ़ जिले में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. प्रयागराज के अलावा लखनऊ में अधिकतम तापमान 40, हरदोई में 40, कानपुर देहात में 41, कानपुर नगर में 40, इटावा में 40, गोरखपुर में 39, वाराणसी में 40, बलिया में 40, बहराइच में 40, सुल्तानपुर में 41, झांसी में 41, बस्ती में 40, हमीरपुर में आगरा में 42, बुलंदशहर में 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 1डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चल सकती है. अधिकतम तापमान 39 में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-यूपी में फिर आंधी-बारिश का अलर्ट, 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा - UP Today Weather
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही, अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही, अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया, कि आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी. इसके बाद आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.