लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. रेगिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं उत्तर प्रदेश में लू बनकर चल रही हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है.
इसी बीच गोरखपुर तथा उससे सटे तराई इलाकों में कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने तथा गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है. तेज हवा चलने तथा बादल छाए रहने से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भीषण गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना है.
इन जिलों में लू का रेड अलर्ट: मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर (लू) से तीव्र ऊष्ण लहर (लू) चलने की सम्भावना है. आगरा, अलीगढ़ एवं आसपास के इलाकों में ऊष्ण रात्रि होने की भी संभावना है.
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा महोबा एवं आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर (लू) होने की सम्भावना है.
फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर एवं आसपास के इलाकों में ऊष्ण रात्रि होने की सम्भावना है. संत रविदास नगर, गाजीपुर, कन्नौज, मेरठ, कासगंज, बदायूं महोबा एवं आसपास के इलाकों में उष्ण लहर (लू) होने की सम्भावना है. लखीमपुरखीरी, लखनऊ एवं आसपास के इलाकों में ऊष्ण रात्रि होने की संभावना है.
इन जिलों में गरज चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं: आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अयोध्या, आंबेडकरनगर एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात/तेज झोंकेदार हवा (गति 30-40 किमी/घण्टा) की संभावना है.
भीषण गर्मी से कैसे करें बचाव
- विशेष रूप से दोपहर के समय लंबे समय तक धूप में रहने से बचें. हल्के रंग के हल्के, ढीले एवं सूती कपड़े पहनें.
- धूप में जाते समय सिर को कपड़े टोपी या छतरी से ढंककर रखें. पानी की कमी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें.
- खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी/चावल का पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें.
- खड़ी फसल वाले खेतों में पर्याप्त नमी बनाए रखने के लिए शाम के समय बार-बार हत्की सिंचाई करें.
- खेती, खनन और अन्य खुले क्षेत्र की गतिविधियों को तदनुसार नियमित करने की आवश्यकता है.
- दोपहर के समय जानवरों को चराने से बचें और उन्हें पर्याप्त तरल पदार्थ के सेवन के साथ छाया में रखें
प्रमुख शहरों के तापमान
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली दिन में भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे. वहीं देर शाम 8:00 बजे तेज रफ्तार हवा चलने से मौसम में परिवर्तन हुआ. रात के समय में भी हवा चलने के कारण गर्मी से राहत मिली.
अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वह न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
लखनऊ में आज रहेगा 42 डिग्री तापमान: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. कुछ स्थानों पर तेज रफ्तार हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी में जारी रहेगा हीट वेव का प्रकोप: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव जारी रहेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सीवियर हीटवेव कंडीशन रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश वासियों को 48 घंटे तक हीट वेव कंडीशन से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में हफ्तेभर पहले आएगा मानसून; इस सीजन अच्छी बारिश के आसार, पिछले साल से 20% ज्यादा