लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन में हल्की बारिश हुई. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. वहीं कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलीं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 25 फरवरी तक ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. 24 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो हिमालय के क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में 26 और 27 फरवरी को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो उत्तर प्रदेश के वाराणसी, उरई, सोनभद्र, गोरखपुर, प्रयागराज, सुलतानपुर तथा उनके आसपास के जिलों में हल्की बारिश हुई. सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. इसकी वजह से ठंडक में हल्का इजाफा हुआ. दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली रही. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वही न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है.
मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है.
आगरा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना है. वहीं, अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव भी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में आज बारिश के आसार, तेज हवा के साथ बिजली और ओले गिरने का अलर्ट