लखनऊः यूपी के मौसम (UP Weather) में बदलाव आया है. यूपी में कोहरे की एंट्री हो चुकी है. सोमवार सुबह बरेली और श्रावस्ती में कोहरा छाया रहा. यहां सड़कों पर दूर-दूर तक कुछ नहीं दिखा. कोहरे के आने के साथ ही यूपी में सर्दी आने में भी अब चंद दिन बाकी है. मौसम विज्ञानियों ने आज पूर्वी यूपी के कुझ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. साथ ही बताया है कि किस दिन से सर्दी आ सकती है. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में.
अभी ज्यादा ठंडक का अहसास नहींः तापमान में कमी होने के बावजूद अभी भी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलो का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। जिसकी वजह से नवम्बर माह में भी ज्यादा ठण्डक का अहसास नहीं हो रहा है. सोमवार सुबह बरेली और श्रावास्ती में कोहरा छा गया. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 15 नवंबर के बाद यूपी में सर्दी में इजाफा होना शुरू हो जाएगा. दिसंबर आते-आते सर्दी काफी बढ़ जाएगी.
लखनऊ का मौसम कैसा रहाः राजधानी लखनऊ में रविवार को मौसम शुष्क बना रहा सुबह तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज सबसे गर्मः रविवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही सबसे कम न्यूनतम तापमान मेरठ जिले में 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
बारिश कहां होगीः मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ेः यूपी में 6 नवंबर के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने क्या भविष्यवाणी की, जानिए