लखनऊः आखिर यूपी में सर्दी की दबे पांव एंट्री शुरू हो गई है. यूपी के कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाना शुरू हो गया है. मौसम विज्ञानियों ने 6 नवंबर को यूपी के 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. साथ ही संभावना जताई है कि यूपी में अब रात को सर्दी में इजाफा होगा. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम (UP Weather) का हाल.
इन जिलों के लिए जारी की गई चेतावनीः मौसम विज्ञानियों की ओर से जिन जिलों में कोहरा गिरने का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें लखीमपुर खीरी, सीतापुर बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया शामिल है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि कई जिलों में सुबह घना कोहरा नजर आ सकता है.
बारिश की संभावना नहीं है: मौसम विज्ञानियों की ओर से यह संभावना जताई गई है कि फिलहाल 15 दिनों तक यूपी में बारिश की कहीं कोई संभावना है. अब सुबह कोहरा गिरेगा. इसके साथ ही यह भी संभावना जताई गई है कि 15 नवंबर के बाद से सर्दी में इजाफा शुरू हो जाएगा. दिसंबर आते-आते सर्दी काफी बढ़ सकती है.
लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather): राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. राजधानी लखनऊ में मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. हालांकि आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.
कौन सा जिला सबसे ठंडा: सोमवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 15.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले लगभग 15 दिनों तक कोई भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने की वजह से उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क बना रहेगा रात की ठंडक में धीरे-धीरे इजाफा होगा. सुबह के समय हल्की धुंध व कोहरा छाया रहेगा.