ETV Bharat / state

यूपी में फिर मानसून एक्टिव; 38 जिलों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने का खतरा - RAIN ALERT UP TERAI AREAS

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 9:25 AM IST

Updated : Jul 20, 2024, 11:26 AM IST

मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में भारी (Rain alert in Terai areas of UP) बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में 30, कानपुर में 5, इटावा में 17, बलिया में 26, फतेहपुर में 5, उरई में 4, हमीरपुर में 174.8 शाहजहांपुर में 3, अलीगढ़ में 1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

यूपी के तराई इलाकों में बारिश का अलर्ट
यूपी के तराई इलाकों में बारिश का अलर्ट (Photo credit: ETV Bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के दक्षिण में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश हमीरपुर जिले में 174 मिलीमीटर रिकार्ड की गई. मानसून द्रोणी के साउथ की ओर खिसकने के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश बहुत कम हो रही थी. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 38 जिलों में हल्की बारिश के साथ बादल भी गरजेंगे.

भारी वर्षा होने की संभावना : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देवरिया, गोरखपुर एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आस-पास इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

अब तक हुई मानसूनी बारिश : उत्तर प्रदेश में 1 जून से 19 जुलाई सुबह 8:30 बजे तक अनुमान बारिश 256.4 मिलीमीटर के सापेक्ष 250.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 2% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 283.6 मिली मीटर के सापेक्ष 265.24 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 6% कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 218.2 के हिसाब से 228.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 5% अधिक है.

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश : उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8.6 के सापेक्ष 5.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 36% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 9.02 मिली मीटर के सापेक्ष 6.5 मिमी रिकॉर्ड की गई जोकि 30% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.8 के सापेक्ष 4.01 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 47% कम है.

इन इलाकों में हुई बारिश : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में 30, कानपुर में 5, इटावा में 17, बलिया में 26, फतेहपुर में 5, उरई में 4, हमीरपुर में 174.8 शाहजहांपुर में 3, अलीगढ़ में 1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. वहीं, लखनऊ, गोरखपुर, अमेठी में हल्की बारिश हुई.

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से आसमान साफ रहा. वहीं, दिन में तेज धूप खिली. शाम करीब 4:00 के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हुई. कुछ इलाकों में मध्यम तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई. शाम के समय बारिश होने व हवाओं के चलने से उमस वाली भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वाराणसी सबसे गर्म : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बस्ती जिले में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 48 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 21 जुलाई से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.



यह भी पढ़ें : यूपी में संडे लाएगा राहत; 3 दिन तक होगी झमाझम बारिश, 53 जिलों में वज्रपात का अलर्ट - UP Weather Latest Update News

यह भी पढ़ें : मानसून ने दिखाए तेवर, तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी बड़ी चेतावनी! - Weather Update

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के दक्षिण में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश हमीरपुर जिले में 174 मिलीमीटर रिकार्ड की गई. मानसून द्रोणी के साउथ की ओर खिसकने के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश बहुत कम हो रही थी. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 38 जिलों में हल्की बारिश के साथ बादल भी गरजेंगे.

भारी वर्षा होने की संभावना : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देवरिया, गोरखपुर एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आस-पास इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

अब तक हुई मानसूनी बारिश : उत्तर प्रदेश में 1 जून से 19 जुलाई सुबह 8:30 बजे तक अनुमान बारिश 256.4 मिलीमीटर के सापेक्ष 250.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 2% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 283.6 मिली मीटर के सापेक्ष 265.24 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 6% कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 218.2 के हिसाब से 228.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 5% अधिक है.

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश : उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8.6 के सापेक्ष 5.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 36% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 9.02 मिली मीटर के सापेक्ष 6.5 मिमी रिकॉर्ड की गई जोकि 30% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.8 के सापेक्ष 4.01 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 47% कम है.

इन इलाकों में हुई बारिश : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में 30, कानपुर में 5, इटावा में 17, बलिया में 26, फतेहपुर में 5, उरई में 4, हमीरपुर में 174.8 शाहजहांपुर में 3, अलीगढ़ में 1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. वहीं, लखनऊ, गोरखपुर, अमेठी में हल्की बारिश हुई.

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से आसमान साफ रहा. वहीं, दिन में तेज धूप खिली. शाम करीब 4:00 के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हुई. कुछ इलाकों में मध्यम तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई. शाम के समय बारिश होने व हवाओं के चलने से उमस वाली भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वाराणसी सबसे गर्म : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बस्ती जिले में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 48 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 21 जुलाई से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.



यह भी पढ़ें : यूपी में संडे लाएगा राहत; 3 दिन तक होगी झमाझम बारिश, 53 जिलों में वज्रपात का अलर्ट - UP Weather Latest Update News

यह भी पढ़ें : मानसून ने दिखाए तेवर, तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी बड़ी चेतावनी! - Weather Update

Last Updated : Jul 20, 2024, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.