लखनऊ : यूपी में इन दिनों मौसम का दोहरा खेल चल रहा है. लखनऊ समेत कई शहरों के लोग भीषण गर्मी से परेशान हो रहे हैं तो कई जिलों में बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. मानसून द्रोणी भारत के दक्षिण दिशा में खिसकने के कारण यूपी में मानसून की स्थिति वर्तमान में कमजोर बनी हुई है. इससे ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि इसके बावजूद 29 जुलाई तक मानसून के सक्रिय रहने का अनुमान है. सोमवार, मंगलवार को कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई थी. मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को भी सूबे के पश्चिमी इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश, जबकि कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. आगामी 5 दिनों तक ऐसे ही हालत बने रहने की संभावना है.
इन जिलों में होगी बारिश : जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश होगी. इसी कड़ी में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, एटा, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस एवं आसपास इलाकों में बारिश के साथ बादल गरजेंगे, बिजली गिरने की भी संभावना है.
पिछले 24 घंटे में हुई इतनी बारिश : उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.3 के सापेक्ष 3.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 40% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.8 के सापेक्ष 1.3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 78% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.9 के सापेक्ष 7.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 7% अधिक है.
एक जून से 23 जुलाई तक हुई बारिश : उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 289.5 के सापेक्ष 263.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 9% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 317.4 मिलीमीटर के सापेक्ष 272.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 14% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 250.4 के सापेक्ष 251.5 मिमी रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य है.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय आसमान साफ रहे. धूप खिली रही. दिन में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. बारिश होने के बावजूद तेज धूप ने उमस भरी गर्मी में वृद्धि करने के साथ ही अधिकतम तापमान में भी सोमवार के मुकाबले 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की. अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
लखनऊ रहा सबसे गर्म : मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सबसे गर्म रही. यहां अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान गाजीपुर जिले में 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में आज गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. यह सिलसिला आने वाले चार से पांच दिनों तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन ट्रेडिंग से लेकर सट्टेबाजी तक, युवाओं को डिप्रेशन का शिकार बना रहा पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका