लखनऊः धनतेरस के मौके पर आज यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल की खाड़ी से चला दाना तूफान का असर अब धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश से भी समाप्त हो रहा है. तूफान के कारण उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में कुछ इलाकों में बारिश होने के साथ ही ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहे है. इससे दिन के तापमान में तो हल्की कमी दर्ज की गई वहीं रात के तापमान में वृद्धि हुई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
आज इन जिलों में हल्की बारिश की संभावनाः प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र तथा गाजीपुर में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.
यूपी में अब धीरे-धीरे बढ़ेगी सर्दी. (photo credit: etv bharat) दीपावली बाद बढ़ेगी ठंडक: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दीपावली के बाद धीरे-धीरे आसमान साफ होगा, जिससे रात के समय सर्दी बढ़ेगी. हालांकि इस दौरान आसमान साफ रहेगा. धीरे-धीरे दिन में भी अधिकतम तापमान में कमी होने से ठंडक शुरू हो जाएगी. लखनऊ का मौसम: राजधानी लखनऊ में मौसम शुष्क बना हुआ है. सोमवार को भी आसमान साफ रहे दिन में तेज धूप खिली. कुछ स्थानों पर बादलों की भी आवाजाही रही. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 33 तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.हमीरपुर सबसे गर्मः सोमवार को उत्तर प्रदेश का हमीरपुर जिला सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 18.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी इलाकों में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. ये भी पढ़ेंः छोटी दीपावली पर कल सरकारी कर्मचारियों पर होगी वेतन वर्षा, योगी सरकार बांटेगी सैलरी-पेंशन
ये भी पढ़ेंः यूपी सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिलेगी सैलरी, कब खाते में आएगा पैसा खटाखट, जानिए