लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस 2024 के दिन मौसम मेहरबान रहेगा. यूपी के 46 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
यूपी के 46 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, संभल, कासगंज, एटा, हापुड़, गाजियाबाद समेत 46 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 10.8 के सापेक्ष 5.01 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 52% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 10.9 के सापेक्ष 7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 35% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 10.6 के सापेक्ष 2.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 77% कम है.
यूपी में 1 जून से 14 अगस्त तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 470.01 के सापेक्ष 429.01 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 9% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 500 के सापेक्ष 444.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 427.9 के सापेक्ष 406.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% कम है.
यूपी के इन जिलों में 24 घंटे में हुई भारी बारिश: अंबेडकर नगर 16, अयोध्या 24, आजमगढ़ 17, बहराइच 18, बलरामपुर 20, बस्ती 18, चंदौली 22, भदोही 11, गाजीपुर 16, महाराजगंज 22, प्रतापगढ़ 11, श्रावस्ती 45, सोनभद्र 11 मिमी रिकॉर्ड की गई.
बुधवार को यूपी का कैसा रहा मौसम: लखनऊ में बुधवार को बादलों की आवाजाही रही. कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे. हल्की बूंदाबांदी भी हुई दिन में धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में न्यूनतम आर्द्रता 73 व अधिकतम आर्द्रता 95% दर्ज की गई.
गुरुवार को यूपी का कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर रहा सबसे गर्म शहर: बुधवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मानसून ट्रफ अब समुद्र तल से बीकानेर, उरई, सीधी, रांची से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य तक जा रहा है, जिसकी वजह से आगामी दो दिन तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कम बारिश तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश होने की संभावना है. आने वाले 5 दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में अगले दो-तीन दिन मानसून की झमाझम; 24 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट