ETV Bharat / state

यूपी में 4 दिन और रहेगा मानसून; जाते-जाते खूब बरसेगा - UP Weather Latest Updates - UP WEATHER LATEST UPDATES

मौसम विभाग ने 6-7 अक्टूबर को यूपी के कई हिस्सों में बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट किया जारी.

Etv Bharat
यूपी में 4 दिन और रहेगा मानसून; जाते-जाते खूब बरसेगा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 10:06 AM IST

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून के वापसी की परिस्थितियां अब अनुकूल हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून 2 अक्टूबर से ही विदाई ले चुका है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी धीरे-धीरे मानसून आगे खिसकता जा रहा है.

वापसी के समय एक बार फिर उत्तर प्रदेश को मानसून भिगोने की तैयारी में है. पूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 6-7 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

यूपी के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने यूपी के 19 जिलों लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज में आज भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

लखनऊ में कैसा रहा मौसम: लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहा, दिन में तेज धूप खिली. मौसम में नमी होने तथा तेज धूप खिलने के कारण उमस भरी गर्मी में हल्की वृद्धि हुई है. गुरुवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम आर्द्रता 92 व न्यूनतम 57% रिकॉर्ड की गई.

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. बारिश होने की संभावना कम है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी में आगरा रहा सबसे गर्म: गुरुवार को उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

यूपी से 8 अक्टूबर को विदा होगा मानसून: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक दो इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मानसून धीरे-धीरे अब पूर्वी उत्तर प्रदेश से भी आगे बढ़ रहा है.

6 व 7 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में गलज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अगले दिन यानी 8 अक्टूबर को मानसून के पूरी तरह से यूपी से विदा हो जाने का अनुमान है. आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

देखें आपके जिले में इस मानसून कितनी हुई बारिश

सामान्य से अधिक बारिश वाले जिले

  • अंबेडकर नगर में अनुमानित बारिश 853 के सापेक्ष 896 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% अधिक है.
  • बहराइच में अनुमानित बारिश 986 के सापेक्ष 1164 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान से 18% अधिक है.
  • बलरामपुर में अनुमान बारिश 793 के सापेक्ष 1247 जो सामान्य से 57% अधिक है.
  • बांदा में अनुमानित बारिश 767 के सापेक्ष 871 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 14% अधिक है.
  • बाराबंकी में अनुमानित बारिश 826 के सापेक्ष 838 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 2% अधिक है.
  • बस्ती में अनुमानित बारिश 827 के सापेक्ष 1276 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 54% अधिक है.
  • चित्रकूट में अनुमानित बारिश 785 के सापेक्ष 972 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 24% अधिक है.
  • कन्नौज में अनुमानित बारिश 668 के सापेक्ष 899 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 34% अधिक है.
  • लखीमपुर खीरी में अनुमानित बारिश 922 के साथ 952 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 3% अधिक है.
  • लखनऊ में अनुमानित बारिश 683 के सापेक्ष 697 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 2 प्रतिशत अधिक है.
  • महाराजगंज में अनुमानित बारिश 987 के सापेक्ष 1267 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 28% अधिक है.
  • प्रतापगढ़ में अनुमानित बारिश 475 के सापेक्ष 885 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 14% अधिक है.
  • संत कबीर नगर में अनुमानित बारिश 1008 मिलीमीटर के सापेक्ष 1081 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 7% अधिक है.
  • श्रावस्ती में अनुमानित बारिश 283 के सापेक्ष 952 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 236% अधिक है.
  • सिद्धार्थनगर में अनुमानित बारिश 1037 के सापेक्ष 1086 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान से 5% अधिक है.
  • सोनभद्र में अनुमानित बारिश 873 के सापेक्ष 1046 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 27% अधिक है.
  • सुल्तानपुर में अनुमानित बारिश 819 के सापेक्ष 953 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% अधिक है.
  • आगरा में अनुमान बारिश 530 के सापेक्ष 840 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 59% अधिक है.
  • औरैया में अनुमानित बारिश 516 के सापेक्ष 1089 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 111% अधिक है.
  • बदायूं में अनुमानित बारिश 672 के सापेक्ष 886 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 32% अधिक है.
  • बरेली में अनुमानित बारिश 791 के सापेक्ष 966 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 22% अधिक है.
  • बुलंदशहर में अनुमानित बारिश 534 के सापेक्ष 612 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 15% अधिक है.
  • एटा में अनुमानित बारिश 505 के सापेक्ष 1050 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 108 प्रतिशत अधिक है.
  • इटावा में अनुमानित बारिश 562 के सापेक्ष 629 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% अधिक है.
  • फिरोजाबाद में अनुमानित बारिश 580 के सापेक्ष 14 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 75% अधिक है.
  • हमीरपुर में अनुमानित बारिश 708 के सापेक्ष 988 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 40% अधिक है.
  • हाथरस में अनुमानित बारिश 549 के सापेक्ष 899 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 64% अधिक है.
  • जालौन में अनुमानित बारिश 642 के सापेक्ष 857 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 33% अधिक है.
  • कासगंज में अनुमानित बारिश 666 के सापेक्ष 1035 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 55% अधिक है.
  • ललितपुर में अनुमानित बारिश 805 के सापेक्ष 1059 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 32% अधिक है.
  • मैनपुरी में अनुमानित बारिश 655 के सापेक्ष 739 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13% अधिक है.
  • मुरादाबाद में अनुमानित बारिश 872 के सापेक्ष 1091 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 25% अधिक है.
  • रामपुर में अनुमानित बारिश 728 के सापेक्ष 789 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% अधिक है.
  • संभल में अनुमानित बारिश 658 के सापेक्ष 776 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 18% अधिक है.

सामान्य से कम बारिश वाले जिले

  • अमेठी में अनुमानित बारिश 674 के सापेक्ष 353 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 48% कम है.
  • अयोध्या में अनुमानित बारिश 851 के सापेक्ष 782 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 8% कम है.
  • आजमगढ़ में अनुमानित बारिश 854 के सापेक्ष 786 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 8% कम है.
  • बलिया में अनुमानित बारिश 718 के साथ 602 रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है.
  • भदोही में अनुमानित बारिश 809 के सापेक्ष 486 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 40% कम है.
  • चंदौली में अनुमानित बारिश 711 के सापेक्ष 372 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 48% कम है.
  • देवरिया में अनुमानित बारिश 781 के सापेक्ष 446 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 43% कम है.
  • फर्रुखाबाद में अनुमानित बारिश 728 के सापेक्ष 646 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% कम है.
  • फतेहपुर में अनुमानित बारिश 699 के सापेक्ष 342 मिमी रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 51% कम है.
  • गाजीपुर में अनुमानित बारिश 790 के सापेक्ष 755 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4 प्रतिशत कम है.
  • गोंडा में अनुमानित बारिश 863 के सापेक्ष 822 मिमी रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 5% कम है.
  • गोरखपुर में अनुमानित बारिश 1252 के सापेक्ष 1194 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5 प्रतिशत कम है.
  • हरदोई में अनुमानित बारिश 667 के सापेक्ष 602 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है.
  • जौनपुर में अनुमानित बारिश 729 के सापेक्ष 359 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 51% कम है.
  • कानपुर नगर में अनुमानित बारिश 623 के सापेक्ष 521 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है.
  • कानपुर देहात में अनुमानित बारिश 577 के सापेक्ष 431 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 25% कम है.
  • कौशांबी में अनुमानित बारिश 552 के सापेक्ष 470 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 15% कम है.
  • कुशीनगर में अनुमानित बारिश 750 के सापेक्ष 372 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 50% कम है.
  • मऊ में अनुमानित बारिश 790 के सापेक्ष 407 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 42% कम है.
  • मिर्जापुर में अनुमानित बारिश 886 के सापेक्ष 589 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 34% कम है.
  • प्रयागराज में अनुमानित बारिश 730 के सापेक्ष 581 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 20% कम है.
  • रायबरेली में अनुमानित बारिश 429 के सापेक्ष 269 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 37% कम है.
  • सीतापुर में अनुमानित बारिश 837 के सापेक्ष 547 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 35% कम है.
  • उन्नाव में अनुमानित बारिश 658 के सापेक्ष 407 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 38% कम है.
  • वाराणसी में अनुमानित बारिश 812 के सापेक्ष 769 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% कम है.
  • अलीगढ़ में अनुमानित बारिश 590 के सापेक्ष 487 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 17% कम है.
  • अमरोहा में अनुमानित बारिश 809 के सापेक्ष 538 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 33% कम है.
  • बागपत में अनुमानित बारिश 499 के हिसाब से 470 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 6% कम है.
  • बिजनौर में अनुमानित बारिश 904 के सापेक्ष 859 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% कम है.
  • गौतम बुद्ध नगर में अनुमानित बारिश 454 के सापेक्ष 120 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 74% कम है.
  • गाजियाबाद में अनुमानित बारिश 457 के सापेक्ष 334 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 27 प्रतिशत कम है.
  • हापुड़ में अनुमानित बारिश 673 के सापेक्ष 469 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 30% कम है.
  • झांसी में अनुमानित बारिश 721 के सापेक्ष 696 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4 प्रतिशत कम है.
  • महोबा में अनुमानित बारिश 597 के सापेक्ष 575 मिनी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4% कम है.
  • मेरठ में अनुमानित बारिश 647 के सापेक्ष 596 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% कम है.
  • मुजफ्फरनगर में अनुमानित बारिश 664 के सापेक्ष 621 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 6% कम है.
  • पीलीभीत में अनुमानित बारिश 841 के सापेक्ष 472 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 44% कम है.
  • सहारनपुर में अनुमानित बारिश 756 के सापेक्ष 498 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 34% कम है.
  • शाहजहांपुर में अनुमानित बारिश 762 के सापेक्ष 623 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 18% कम है.
  • शामली में अनुमानित बारिश 535 के सापेक्ष 142 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 73% कम है.

सामान्य बारिश वाले जिले

  • मथुरा में अनुमानित बारिश 488 के सापेक्ष 490 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में झमाझम बरसा मानसून; 2 दिन बाद फिर मूसलाधार बारिश, देखें- आपके जिले में कितनी हुई बरसात

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून के वापसी की परिस्थितियां अब अनुकूल हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून 2 अक्टूबर से ही विदाई ले चुका है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी धीरे-धीरे मानसून आगे खिसकता जा रहा है.

वापसी के समय एक बार फिर उत्तर प्रदेश को मानसून भिगोने की तैयारी में है. पूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 6-7 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

यूपी के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने यूपी के 19 जिलों लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज में आज भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

लखनऊ में कैसा रहा मौसम: लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहा, दिन में तेज धूप खिली. मौसम में नमी होने तथा तेज धूप खिलने के कारण उमस भरी गर्मी में हल्की वृद्धि हुई है. गुरुवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम आर्द्रता 92 व न्यूनतम 57% रिकॉर्ड की गई.

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. बारिश होने की संभावना कम है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी में आगरा रहा सबसे गर्म: गुरुवार को उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

यूपी से 8 अक्टूबर को विदा होगा मानसून: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक दो इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मानसून धीरे-धीरे अब पूर्वी उत्तर प्रदेश से भी आगे बढ़ रहा है.

6 व 7 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में गलज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अगले दिन यानी 8 अक्टूबर को मानसून के पूरी तरह से यूपी से विदा हो जाने का अनुमान है. आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

देखें आपके जिले में इस मानसून कितनी हुई बारिश

सामान्य से अधिक बारिश वाले जिले

  • अंबेडकर नगर में अनुमानित बारिश 853 के सापेक्ष 896 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% अधिक है.
  • बहराइच में अनुमानित बारिश 986 के सापेक्ष 1164 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान से 18% अधिक है.
  • बलरामपुर में अनुमान बारिश 793 के सापेक्ष 1247 जो सामान्य से 57% अधिक है.
  • बांदा में अनुमानित बारिश 767 के सापेक्ष 871 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 14% अधिक है.
  • बाराबंकी में अनुमानित बारिश 826 के सापेक्ष 838 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 2% अधिक है.
  • बस्ती में अनुमानित बारिश 827 के सापेक्ष 1276 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 54% अधिक है.
  • चित्रकूट में अनुमानित बारिश 785 के सापेक्ष 972 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 24% अधिक है.
  • कन्नौज में अनुमानित बारिश 668 के सापेक्ष 899 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 34% अधिक है.
  • लखीमपुर खीरी में अनुमानित बारिश 922 के साथ 952 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 3% अधिक है.
  • लखनऊ में अनुमानित बारिश 683 के सापेक्ष 697 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 2 प्रतिशत अधिक है.
  • महाराजगंज में अनुमानित बारिश 987 के सापेक्ष 1267 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 28% अधिक है.
  • प्रतापगढ़ में अनुमानित बारिश 475 के सापेक्ष 885 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 14% अधिक है.
  • संत कबीर नगर में अनुमानित बारिश 1008 मिलीमीटर के सापेक्ष 1081 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 7% अधिक है.
  • श्रावस्ती में अनुमानित बारिश 283 के सापेक्ष 952 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 236% अधिक है.
  • सिद्धार्थनगर में अनुमानित बारिश 1037 के सापेक्ष 1086 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान से 5% अधिक है.
  • सोनभद्र में अनुमानित बारिश 873 के सापेक्ष 1046 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 27% अधिक है.
  • सुल्तानपुर में अनुमानित बारिश 819 के सापेक्ष 953 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% अधिक है.
  • आगरा में अनुमान बारिश 530 के सापेक्ष 840 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 59% अधिक है.
  • औरैया में अनुमानित बारिश 516 के सापेक्ष 1089 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 111% अधिक है.
  • बदायूं में अनुमानित बारिश 672 के सापेक्ष 886 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 32% अधिक है.
  • बरेली में अनुमानित बारिश 791 के सापेक्ष 966 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 22% अधिक है.
  • बुलंदशहर में अनुमानित बारिश 534 के सापेक्ष 612 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 15% अधिक है.
  • एटा में अनुमानित बारिश 505 के सापेक्ष 1050 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 108 प्रतिशत अधिक है.
  • इटावा में अनुमानित बारिश 562 के सापेक्ष 629 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% अधिक है.
  • फिरोजाबाद में अनुमानित बारिश 580 के सापेक्ष 14 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 75% अधिक है.
  • हमीरपुर में अनुमानित बारिश 708 के सापेक्ष 988 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 40% अधिक है.
  • हाथरस में अनुमानित बारिश 549 के सापेक्ष 899 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 64% अधिक है.
  • जालौन में अनुमानित बारिश 642 के सापेक्ष 857 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 33% अधिक है.
  • कासगंज में अनुमानित बारिश 666 के सापेक्ष 1035 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 55% अधिक है.
  • ललितपुर में अनुमानित बारिश 805 के सापेक्ष 1059 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 32% अधिक है.
  • मैनपुरी में अनुमानित बारिश 655 के सापेक्ष 739 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13% अधिक है.
  • मुरादाबाद में अनुमानित बारिश 872 के सापेक्ष 1091 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 25% अधिक है.
  • रामपुर में अनुमानित बारिश 728 के सापेक्ष 789 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% अधिक है.
  • संभल में अनुमानित बारिश 658 के सापेक्ष 776 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 18% अधिक है.

सामान्य से कम बारिश वाले जिले

  • अमेठी में अनुमानित बारिश 674 के सापेक्ष 353 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 48% कम है.
  • अयोध्या में अनुमानित बारिश 851 के सापेक्ष 782 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 8% कम है.
  • आजमगढ़ में अनुमानित बारिश 854 के सापेक्ष 786 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 8% कम है.
  • बलिया में अनुमानित बारिश 718 के साथ 602 रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है.
  • भदोही में अनुमानित बारिश 809 के सापेक्ष 486 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 40% कम है.
  • चंदौली में अनुमानित बारिश 711 के सापेक्ष 372 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 48% कम है.
  • देवरिया में अनुमानित बारिश 781 के सापेक्ष 446 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 43% कम है.
  • फर्रुखाबाद में अनुमानित बारिश 728 के सापेक्ष 646 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% कम है.
  • फतेहपुर में अनुमानित बारिश 699 के सापेक्ष 342 मिमी रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 51% कम है.
  • गाजीपुर में अनुमानित बारिश 790 के सापेक्ष 755 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4 प्रतिशत कम है.
  • गोंडा में अनुमानित बारिश 863 के सापेक्ष 822 मिमी रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 5% कम है.
  • गोरखपुर में अनुमानित बारिश 1252 के सापेक्ष 1194 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5 प्रतिशत कम है.
  • हरदोई में अनुमानित बारिश 667 के सापेक्ष 602 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है.
  • जौनपुर में अनुमानित बारिश 729 के सापेक्ष 359 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 51% कम है.
  • कानपुर नगर में अनुमानित बारिश 623 के सापेक्ष 521 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है.
  • कानपुर देहात में अनुमानित बारिश 577 के सापेक्ष 431 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 25% कम है.
  • कौशांबी में अनुमानित बारिश 552 के सापेक्ष 470 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 15% कम है.
  • कुशीनगर में अनुमानित बारिश 750 के सापेक्ष 372 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 50% कम है.
  • मऊ में अनुमानित बारिश 790 के सापेक्ष 407 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 42% कम है.
  • मिर्जापुर में अनुमानित बारिश 886 के सापेक्ष 589 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 34% कम है.
  • प्रयागराज में अनुमानित बारिश 730 के सापेक्ष 581 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 20% कम है.
  • रायबरेली में अनुमानित बारिश 429 के सापेक्ष 269 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 37% कम है.
  • सीतापुर में अनुमानित बारिश 837 के सापेक्ष 547 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 35% कम है.
  • उन्नाव में अनुमानित बारिश 658 के सापेक्ष 407 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 38% कम है.
  • वाराणसी में अनुमानित बारिश 812 के सापेक्ष 769 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% कम है.
  • अलीगढ़ में अनुमानित बारिश 590 के सापेक्ष 487 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 17% कम है.
  • अमरोहा में अनुमानित बारिश 809 के सापेक्ष 538 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 33% कम है.
  • बागपत में अनुमानित बारिश 499 के हिसाब से 470 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 6% कम है.
  • बिजनौर में अनुमानित बारिश 904 के सापेक्ष 859 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% कम है.
  • गौतम बुद्ध नगर में अनुमानित बारिश 454 के सापेक्ष 120 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 74% कम है.
  • गाजियाबाद में अनुमानित बारिश 457 के सापेक्ष 334 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 27 प्रतिशत कम है.
  • हापुड़ में अनुमानित बारिश 673 के सापेक्ष 469 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 30% कम है.
  • झांसी में अनुमानित बारिश 721 के सापेक्ष 696 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4 प्रतिशत कम है.
  • महोबा में अनुमानित बारिश 597 के सापेक्ष 575 मिनी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4% कम है.
  • मेरठ में अनुमानित बारिश 647 के सापेक्ष 596 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% कम है.
  • मुजफ्फरनगर में अनुमानित बारिश 664 के सापेक्ष 621 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 6% कम है.
  • पीलीभीत में अनुमानित बारिश 841 के सापेक्ष 472 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 44% कम है.
  • सहारनपुर में अनुमानित बारिश 756 के सापेक्ष 498 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 34% कम है.
  • शाहजहांपुर में अनुमानित बारिश 762 के सापेक्ष 623 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 18% कम है.
  • शामली में अनुमानित बारिश 535 के सापेक्ष 142 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 73% कम है.

सामान्य बारिश वाले जिले

  • मथुरा में अनुमानित बारिश 488 के सापेक्ष 490 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में झमाझम बरसा मानसून; 2 दिन बाद फिर मूसलाधार बारिश, देखें- आपके जिले में कितनी हुई बरसात

Last Updated : Oct 5, 2024, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.