लखनऊः पिछले 48 घंटे में ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा तेज धूप निकालने तथा मौसम में नमी होने के कारण उमस भरी गर्मी में वृद्धि हुई. अब मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में यूपी के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है. बता दें कि पिछले 48 घंटे में धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की गई है. यूपी में एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ने जा रहा है. वहीं, झांसी में दोपहर में जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. इसके अलावा लखनऊ में जोरदार बारिश हुई.
इन जिलों के लिए अलर्टः रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, झांसी, ललितपुर में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के कई अन्य जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
24 घंटे में कितनी बारिशः उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5 मिली मीटर के सापेक्ष 1 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 80% कम है वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5.5 के सापेक्ष 0.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 89% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान मुबारक 4.2 मिलीमीटर के सापेक्ष 1.6 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 62% कम है.
31 अगस्त तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 593 के सापेक्ष 525 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 11% कम है. वही उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 625 के सापेक्ष 551 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 12% कम है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 547 के सापेक्ष 488 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 11% कम है.
लखनऊ का मौसम: राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से आसमान साफ रहे तेज धूप निकली जिसके कारण उमस भरी गर्मी के कारण राजधानीवासी बेहाल दिखे. दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक मौसम ने करवट लिया और आसमान में काले बादल छा गए. लगभग 30 मिनट जोरदार बारिश हुई. बारिश के आधे घंटे बाद फिर से आसमान साफ हो गया और तेज धूप निकली जिससे राजधानी वासियों को बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली. अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक ये बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अनेक स्थानों पर तथा अन्य जिलों में एक दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. अगले 48 घंटों में बारिश तेज होगी. आने वाले चार-पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान विशेष बदलाव नहीं होगा.