लखनऊः सितंबर का वेलकम बारिश से करने के लिए मानसून तैयार है. अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि कई जिलों में मौसम साफ रहेगा. हालांकि कुछ जगह हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा कुछ स्थानों पर हल्की बौछार पड़ सकती है. 1 सितंबर से फिर से कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम में परिवर्तन हो सकता है.
पिछले 24 घंटे में बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 4.8 के सापेक्ष 2.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 49% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 4.4 के सापेक्ष 3.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 17% कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5.5 के सापेक्ष 0.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 86% कम है.
30 अगस्त तक हुई बारिश पर एक नजर: उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 588 के सापेक्ष 524 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 11% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 620 के सापेक्ष 551 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 11% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 543 के सापेक्ष 486 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 10% कम है.
लखनऊ का मौसम: राजधानी लखनऊ में भी पिछले 24 घंटे में आसमान साफ रहे तेज धूप निकली पिछले दिनों से हो रही बरसात के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहे थे. वहीं, शुक्रवार को निकली तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी में वृद्धि हुई है.अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2.27 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज सबसे गर्म रहा: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही सबसे कम न्यूनतम तापमान उत्तर प्रदेश की गाजीपुर जिले में 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है.
अगले 24 घंटे में फिर शुरू होगी बारिशः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि दक्षिणी पश्चिमी मानसून कमजोर होने के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मामूली बारिश दर्ज की गई. आज भी प्रदेश की ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. रविवार को मानसून की तीव्रता में हल्की वृद्धि होगी. इससे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में प्रदेश से कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश तथा आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ-मेरठ के बीच नई वंदे भारत, 1500-2500 तक हो सकता किराया, 7 घंटे में सफर पूरा