लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार से उत्तर प्रदेश में मानसून और अधिक सक्रिय होगा. बारिश की तीव्रता में इजाफा होने के साथ-साथ क्षेत्रफल में भी इजाफा होने की संभावना है.
यूपी के 16 जिलों में भारी वर्षा की संभावना: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 8.8 के सापेक्ष 2.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 73% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.4 के सापेक्ष 2.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 66% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.3 के सापेक्ष 1.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 81% कम है.
यूपी में 1 जून से 16 अगस्त तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 488.9 के सापेक्ष 440.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 519.2 के सापेक्ष 454.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 446.5 के सापेक्ष 421.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 6% कम है.
लखनऊ में शुक्रवार को कैसा रहा मौसम: लखनऊ में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे, कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई. बीच-बीच में धूप भी खिली. अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
लखनऊ में शनिवार को कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी रहा सबसे गर्म: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का वाराणसी जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर जिले में 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूपी में संडे से फिर सक्रिय होगा मानसून: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब फलोदी, वनस्थली, शिवपुरी, सीधी, रांची और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उससे सटे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर कम दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है. औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है. जिसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन-चार दिन तक कई स्थानों पर भारी व कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
प्रयागराज में फिर बढ़ने लगा गंगा-यमुना का जलस्तर : प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है. निचले इलाकों में रहने वालों को जहां घर डूबने का डर सताने लगा है वहीं प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अफसरों को मेला क्षेत्र में अस्थायी कार्यों की शुरुआत में देरी की चिंता सती रही है. शुक्रवार से गंगा-यमुना के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.शनिवार सुबह तक गंगा फाफामऊ में 81.03 मीटर रहीं, वहीं छतनाग में जलस्तर 79.27 तक पहुंच गया है. इसी तरह से यमुना का जल स्तर भी बढ़कर 79.77 मीटर तक पहुंच गया है.
लखनऊ में शुरू हुई जोरदार बारिश, तेज हवा के झोंकों ने मौसम किया सुहाना : पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी लखनऊ में रुक-रुक कर हल्की बारिश होने तथा धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे. शनिवार दोपहर 2 बजे से अचानक काले बादल छा गए. इसके बाद जोरदार बारिश शुरू हुई. बारिश के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चली. जोरदार बारिश होने के कारण राजधानी के कई मोहल्ले में जलभराव हो गया. दिन में 2 बजे स्कूल की छुट्टी का समय होने के कारण बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पास एक कम दबाव का क्षेत्रफल बनने की वजह से उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः आजादी के जश्न के बाद अब खूब बरसेगा पानी; यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने के भी आसार