लखनऊ: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में चल रही पश्चिमी हवा अरब सागर की खाड़ी से नमी लेकर आ रही थीं, जिसके चलते कई इलाकों में बादल छाए हुए थे. कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश भी हुई, जिससे दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई थी.
वहीं अब पश्चिमी हवाओं का असर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है जिसके चलते आसमान साफ होने से तेज धूप निकली. ज्यादातर इलाकों में दिन के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं रात के तापमान में कमी हुई है. आने वाले दिनों में धीरे-धीरे रात के तापमान में कमी होना शुरू हो जाएगी.
गुलाबी सर्दी के लिए करना होगा इंतजार: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अक्टूबर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से 2 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर रहेगा. मौसम में हल्की गर्मी रहेगी. हालांकि, यूपी के बगल दिल्ली में सर्दी की आहट हो गई है. लेकिन, यूपी में नवंबर के दूसरे सप्ताह से मौसम में बदलाव शुरू होगा और गुलाबी सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे दिन में धूप खिली रही. अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं हुआ. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान में सोमवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी में बनारस रहा सबसे गर्म: मंगलवार को उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर में 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.
यूपी में 5 दिन मौसम रहेगा शुष्क: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है. आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में सर्दी की आहट; 24 घंटे में 2 से 5 डिग्री तक गिरा तापमान, गुलाबी ठंड के लिए बस 20 दिन का इंतजार