लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन दिनों उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक होने तथा तेज धूप निकलने के कारण गर्मी में वृद्धि हुई है. लोग चिपचिपी गर्मी से बेहाल है. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर दी है.
![यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-07-2024/22080952_up-weather2.jpg)
यूपी के इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी: कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
![यूपी में अब तक कितनी हुई बारिश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-07-2024/22080952_up-weather1.jpg)
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.3 के सापेक्ष 0.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 92% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.8 के सापेक्ष 0.0 रिकॉर्ड की गई जो 99% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.7 के सापेक्ष 1.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 82% कम है.
यूपी में अब तक कितनी हुई बारिश: 1 जून से 29 जुलाई तक हुई बारिश उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 342.8 के सापेक्ष 297.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 370 के सापेक्ष 295 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 20% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 304 के सापेक्ष 300 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से एक प्रतिशत कम है.
लखनऊ का कैसा रहा मौसम: लखनऊ में सोमवार को भी आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली रही. बादलों की आवाजाही कम होने के कारण अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस के वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का कौन सा जिला रहा सबसे अधिक गर्म: सोमवार को उत्तर प्रदेश का बस्ती सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान भी बस्ती जिले में 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
प्रयागराज में उमस झेल रहे लोगों को मिली राहत : प्रयागराज में मंगलवार शाम मौसम में अचानक बदलाव आ गया. उमस भरी गर्मी के बीच हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. लोग धूप और गर्मी से परेशान थे. बारिश के शुरू होने से पहले हल्की हवाएं चलीं, फिर कुछ देर बाद बारिश ने तेजी पकड़ी तो मौसम सुहावना हो गया. करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई, जिससे शहर के कई मुहल्लों में नाली जाम हो गया. शहर के सड़कों पर बारिश का पानी बहने लगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 72 घंटे तेज बारिश का अलर्ट; सावधान रहें और मौसम पुर्वानुमान देखकर ही घर से निकलें