लखनऊ: सावन के महीने में इस बार उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
सोमवार को यूपी के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.2 के सापेक्ष 8.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.2 के सापेक्ष 9.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 8% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.6 के सापेक्ष 6.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4% कम है.
मानसून सीजन में यूपी में अब तक कितनी हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 439 के सापेक्ष 404 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 466.8 के सापेक्ष 420 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 400 के सापेक्ष 380.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% कम है.
लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश: लखनऊ में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 6.6 के सापेक्ष 6.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4% कम है. वहीं 1 जून से 11 अगस्त तक अनुमान बारिश 400 के सापेक्ष 380.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% कम है.
सोमवार को लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम: रविवार को भी राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रही. कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश होती रही. दिन में कई बार रिमझिम बारिश होने तथा बादल छाए रहने से मौसम सुहावना बना रहा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का सबसे गर्म जिला रहा वाराणसी: रविवार को उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर जिले में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
यूपी में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला तीन दिन तक जारी रहेगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आने वाले 5 दिन तक विशेष बदलाव नहीं होगा.
सहारनपुर बारिश के चलते श्रद्धालुओं को भूरादेव मंदिर जाने से रोका: शिवालिक पहाड़ियों पर कई दिनों से लगातार हो रहीं मूसलाधार बारिश के चलते शाकंभरी खोल में अचानक तेज बहाव के साथ पानी आ जाने पर तहसील प्रशासन व मंदिर व्यवस्थापक भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. तेज बहाव को देखकर राजस्व व पुलिस विभाग के साथ-साथ मंदिर व्यवस्थापक की ओर से लगाए गए कर्मचारियों ने सभी श्रद्धालुओं को बाबा भूरादेव मंदिर पर ही रोक लिया. बाद में पानी कम होने पर ही पुलिस कर्मियों ने सुरक्षात्मक रूप से श्रद्धालुओं को माता के दर्शन कराए.
ये भी पढ़ेंः यूपी में सावन का क्लाइमैक्स, 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कहां बरसे बदरा, कैसा रहा मौसम का हाल?