ETV Bharat / state

कान्हा का स्वागत करेगा मानसून: यूपी के 26 जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम? - UP Weather Latest Updates - UP WEATHER LATEST UPDATES

यूपी में अगले 48 घंटों में 26 जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में 26 अगस्त से मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बारिश का साया मंडरा रहा है.

up-weather-forecast-latest-monsoon-updates-heavy rain alart in 26 districts in next two days heavy rain on shri krishna janmashtami imd rain alert uttar pradesh news
यूपी में बीते दो दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. (photo credit: ani)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 9:11 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 9:27 AM IST

लखनऊः यूपी में अगले 48 घंटों में मौसम विभाग ने 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के चलते यूपी के कई जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में 26 अगस्त से शुरू हो श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बारिश का साया मंडरा रहा है.



इन जिलों में बारिश की संभावना
आगरा, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

up-weather-forecast-latest-monsoon-updates-heavy rain alart in 26 districts in next two days heavy rain on shri krishna janmashtami imd rain alert uttar pradesh news
यूपी में 24 अगस्त को कितना पानी बरसा. (photo credit: etv bharat gfx)



पिछले 24 घंटे में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.7 के सापेक्ष 6.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 16% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो अनुमान बारिश 7.9 के सापेक्ष 9.01 मिनी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 15% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.5 के सापेक्ष 2.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 63% कम है.

up-weather-forecast-latest-monsoon-updates-heavy rain alart in 26 districts in next two days heavy rain on shri krishna janmashtami imd rain alert uttar pradesh news
यूपी में अब तक बरसा पानी. (photo credit: etv bharat gfx)



24 अगस्त तक हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 548 के सापेक्ष 491 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 10% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बार इस 581 के सापेक्ष 514 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 11% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 501 के सापेक्ष 457 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 9% कम है.

अभी तक 10% कम हुई बारिश
मानसूनी आंकड़ों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में अभी भी अनुमानित बारिश से लगभग 10% कम रिकार्ड की गई. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि सितंबर में अनुमान से अधिक बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग में इस वर्ष मानसूनी सीजन में अनुमान से 5 से लेकर 10% तक अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया था, फिलहाल अभी तक पूर्वानुमान के हिसाब से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है.


बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश
आजमगढ़ 17, चित्रकूट 15, गाजीपुर 65, कन्नौज 17, कौशांबी 10, लखनऊ 13, मिर्जापुर 11, प्रतापगढ़ 16, सोनभद्र 55, सुल्तानपुर 21, वाराणसी 15, बागपत 42, एटा में 10 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.



लखनऊ में इस सीजन 2 प्रतिशत अधिक हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में अनुमान बारिश 4 मिनी के सापेक्ष 13.02 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 230 प्रतिशत अधिक है. 1 जून से 24 अगस्त तक अनुमान बारिश 478 के सापेक्ष 489 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से दो प्रतिशत अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवा जाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा भी चलेगी. उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में आइसोलेटेड स्थान पर भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है. आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.


ये भी पढ़ेंः लखनऊ बनेगा चंडीगढ़: 3000 प्लॉटों की लांचिंग के लिए LDA को बड़ी सफलता, 25 लाख कीमत का हो सकता सबसे सस्ता प्लॉट

ये भी पढ़ेंः Watch: मिर्जापुर का ये वॉटरफाल सैलानियों को खूब भा रहा, ये खूबसूरत नजारा जीत लेगा आपका दिल

लखनऊः यूपी में अगले 48 घंटों में मौसम विभाग ने 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के चलते यूपी के कई जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में 26 अगस्त से शुरू हो श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बारिश का साया मंडरा रहा है.



इन जिलों में बारिश की संभावना
आगरा, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

up-weather-forecast-latest-monsoon-updates-heavy rain alart in 26 districts in next two days heavy rain on shri krishna janmashtami imd rain alert uttar pradesh news
यूपी में 24 अगस्त को कितना पानी बरसा. (photo credit: etv bharat gfx)



पिछले 24 घंटे में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.7 के सापेक्ष 6.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 16% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो अनुमान बारिश 7.9 के सापेक्ष 9.01 मिनी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 15% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.5 के सापेक्ष 2.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 63% कम है.

up-weather-forecast-latest-monsoon-updates-heavy rain alart in 26 districts in next two days heavy rain on shri krishna janmashtami imd rain alert uttar pradesh news
यूपी में अब तक बरसा पानी. (photo credit: etv bharat gfx)



24 अगस्त तक हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 548 के सापेक्ष 491 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 10% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बार इस 581 के सापेक्ष 514 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 11% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 501 के सापेक्ष 457 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 9% कम है.

अभी तक 10% कम हुई बारिश
मानसूनी आंकड़ों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में अभी भी अनुमानित बारिश से लगभग 10% कम रिकार्ड की गई. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि सितंबर में अनुमान से अधिक बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग में इस वर्ष मानसूनी सीजन में अनुमान से 5 से लेकर 10% तक अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया था, फिलहाल अभी तक पूर्वानुमान के हिसाब से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है.


बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश
आजमगढ़ 17, चित्रकूट 15, गाजीपुर 65, कन्नौज 17, कौशांबी 10, लखनऊ 13, मिर्जापुर 11, प्रतापगढ़ 16, सोनभद्र 55, सुल्तानपुर 21, वाराणसी 15, बागपत 42, एटा में 10 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.



लखनऊ में इस सीजन 2 प्रतिशत अधिक हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में अनुमान बारिश 4 मिनी के सापेक्ष 13.02 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 230 प्रतिशत अधिक है. 1 जून से 24 अगस्त तक अनुमान बारिश 478 के सापेक्ष 489 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से दो प्रतिशत अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवा जाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा भी चलेगी. उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में आइसोलेटेड स्थान पर भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है. आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.


ये भी पढ़ेंः लखनऊ बनेगा चंडीगढ़: 3000 प्लॉटों की लांचिंग के लिए LDA को बड़ी सफलता, 25 लाख कीमत का हो सकता सबसे सस्ता प्लॉट

ये भी पढ़ेंः Watch: मिर्जापुर का ये वॉटरफाल सैलानियों को खूब भा रहा, ये खूबसूरत नजारा जीत लेगा आपका दिल

Last Updated : Aug 25, 2024, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.