लखनऊ : पश्चिम बंगाल की खाड़ी से निकला दाना तूफान यूपी में बेअसर हो चुका है. तूफान के असर के चलते पिछले तीन दिनों तक सूबे के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में बादल छाये रहे. कुछ इलाकों में बारिश भी हुई. इससे इन इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अब आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. धीरे-धीरे आसमान साफ होने के बाद रात के तापमान में कमी आएगी. इससे दीपावली के बाद ठंडक में वृद्धि होने की संभावना है. 15 नवंबर के बाद रजाई ओढ़नी पड़ सकती है.
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह से ही तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में मुख्यतया आसमान साफ रहेंगे. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज रहा सबसे गर्म : मंगलवार को प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरपुर जिले में 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले 5 दिनो तक उत्तर प्रद्रेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले 5 दिन तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.