लखनऊ : यूपी में मौसम लगातार ठंडा बना हुआ है. गलन भरी सर्दी से लोग बेहाल हैं. घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार को कम कर दिया है. लोगों घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. सुबह के समय ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाए रहने के कारण दिन में भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. इससे दिन में भी कोल्ड डे की स्थिति लगातार बनी हुई है. इस समय सबसे ज्यादा ठंड पूर्वांचल के जिलों में हो रही है. कही-कही दिन में हल्की धूप खिली लेकिन दिन में चल रही ठंडी हवाओं के आगे यह बेअसर साबित हुई. शाम होते ही गलन भरी सर्दी पड़ रही है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान 16 तथा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास है. बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने 68 जिलों में घना कोहरा छाया रहने और 50 जिलों कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक प्रदेशवासियों को भीषण ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 25 व 27 जनवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में हल्का बदलाव होने की संभावना है. इससे प्रदेशवासियों को पड़ रही भीषण सर्दी से हल्की राहत मिल सकती है.
वाराणसी में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी : बुधवार को वाराणसी अत्यधिक तीव्र शीत दिन की चपेट में रहा. अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है. सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा विजिबिलिटी शून्य रही. वाराणसी में दिन के तापमान ने कई वर्षों पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वाराणसी के अलावा कानपुर देहात में जीरो विजिबिलिटी, लखीमपुर खीरी में जीरो विजिबिलिटी, गोरखपुर में जीरो विजिबिलिटी, प्रयागराज में जीरो विजिबिलिटी, मुरादाबाद में जीरो विजिबिलिटी, आगरा में जीरो विजिबिलिटी, लखनऊ में 50 मीटर, बाराबंकी में 100 मी, कानपुर नगर में 70 मी, बलिया में 10 मी, बहराइच में 30 मी, अयोध्या में 20, रायबरेली में 20, तथा मेरठ में 50 मी रही.
घने कोहरे का रेड अलर्ट : बहराइच, लखीमपुर खीरी, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है.
इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट : बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मुरादाबाद, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है.
इन जिलों में कोहरे का एलो अलर्ट : बांदा, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में कोहरा होने की संभावना है.
कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट : गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहाइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना है.
कोल्ड डे का एलो अलर्ट : आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी लगभग 50 मीटर रही. 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहीं. इससे दिन के तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. दिन के समय हल्की धूप भी खिली लेकिन ठंडी हवाओं के चलने से धूप बेअसर साबित हुई. दिन के समय भी गलन वाली सर्दी जारी रही. न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में हल्की धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि निचले क्षोभमंडल में धीमी गति वाली सर्द उत्तरी-पश्चिमी हवाओं, नमी की प्रचुरता एवं काफी ऊंचाई तक विस्तृत निम्न वायुमंडलीय स्थिरता के संयुक्त प्रभाव से घने से अत्यधिक घने कोहरे का दौर आगे भी जारी रहने से प्रदेश भर में जारी शीत दिवस (कोल्ड डे) से अति शीत दिवस (सीवियर कोल्ड डे) की स्थिति 26 जनवरी तक बनी रहने की संभावना है. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आने पर स्थिति में बिना किसी विशेष परिवर्तन के मामूली सुधार होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : आज बुलंदशहर आएंगे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित, 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास