वाराणसी : वाराणसी आने वाले पर्यटकों को फिर से एक बार टेंट सिटी का नजारा देखने को मिलेगा. इस बार यह नजारा गंगा के किनारे नहीं बल्कि बुद्ध की तपोस्थली और बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप दिखेगा. यहां पर पर्यटक रुककर काशी को देख व जान सकेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. 15 करोड़ की लागत में दो टेंट सिटी का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.
बता दें कि वाराणसी में हर दिन पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद देश-विदेश के सैलानी काशी पहुंचकर यहां के विरासत व इतिहास को जान रहे हैं. ऐसे में समय-समय पर पर्यटकों को नए-नए एडवेंचर्स का अहसास कराया जा रहा है. इसी के तहत वाराणसी में टेंट सिटी बनाने का प्रावधान है. बीते साल वाराणसी के गंगा घाट पर टेंट सिटी बनाई गई थी. इसका काफी क्रेज रहा था. इसी को देखते हुए भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ और बाबतपुर पर दो नई टेंट सिटी को बनाए जाने की योजना है. जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा.
पर्यटकों को टूरिज्म का अहसास कराने की तैयारी : पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत बताते हैं कि काशी वाले आने वाले पर्यटकों को एडवेंचर टूरिज्म का अहसास हो इसे लेकर के अलग-अलग आयोजन किए जाते हैं. बोट फेस्टिवल, बैलून फेस्टिवल, साउंड एंड लाइट शो, टेंट सिटी इसके उदाहरण है. इसे पर्यटकों खूब पसन्द करते हैं. इसी को देखते हुए दो टेंट सिटी बनाए जाने हैं. 15 करोड़ की लागत से यह तैयार किया जाएगा. इसे महाराष्ट्र और गुजरात के कारीगर व कंपनियों के जरिए तैयार किया जाएगा. इसके लिए जगह देखने के साथ बनाने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं.
बनारसी पान की दिखेगी झलक : उन्होंने बताया कि इस टेंट सिटी की खासियत यह होगी कि यहां पर सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सब कुछ बनारस के रंग में रंगा हुआ नजर आएगा, ताकि पर्यटक इस सिटी में रहकर के पूरे बनारस को जान व समझ सके. इसके साथ ही हर शाम यहां पर बाकायदा बनारस-पूर्वांचल के लोक गीत, नृत्य के कार्यक्रम भी मेहमानों के लिए होंगे. साथ ही बनारसी पान समेत व्यंजनों में बनारस का स्वाद होगा. सजावट में भी बनारस की जो ऐतिहासिक विरासत है उन सभी को शामिल किया गया है. यह बिल्कुल पर्यटकों को गुजरात के कच्छ का एहसास कराएगा.
2022 में गंगा पार बनाई गई थी टेंट सिटी : गौरतलब है कि साल 2022 में गंगा पार रेती पर टेंट सिटी का निर्माण किया गया था, जिसमें पर्यटकों को 5 सितारा होटल जैसी सुविधा दी गई थी. कमरों की बुकिंग के लिए बाकायदा ऑनलाइन व्यवस्था थी. बड़ी बात यह थी कि टेंट सिटी की डिमांड काफी ज्यादा थी. डीलक्स, सुपर डीलक्स, प्रीमियम, गंगा दर्शन जैसे पैकेज मौजूद थे. काशी आने वाला देशी, विदेशी हर पर्यटक यहां रुक रहे थे. इसी को देखते हुए फिर से बनारस में टेंट सिटी को तैयार करने की योजना है. इस बार यह योजना सारनाथ और बाबतपुर में साकार होगी.
यह भी पढ़ें : गोंडा रेलवे स्टेशन पर मिले थे 16 नाबालिग, जांच में मानव तस्करी का निकला मामला, कंपनी और 3 महिलाओं पर कार्रवाई