ETV Bharat / state

मौसम अलर्ट: यूपी में आने वाले 5 दिनों में और चढ़ेगा पारा, आगरा सबसे ज्यादा गर्म - up today weather

उत्तर प्रदेश में अब गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. बीते 24 घंटे की बात करें तो आगरा सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा. चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश का आज का मौसम (up today weather)...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 9:58 AM IST

लखनऊ: पश्चिमी बिच्छोभ का असर कम होते ही उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में कहीं भी बारिश नहीं रिकॉर्ड की गई. तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान सामान्य व सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो यूपी में आज का मौसम (up today weather) सामान्य रहेगा. तापमान में वृद्धि हो सकती है.

पिछले 24 घंटे में यूपी का आगरा सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वही सोनभद्र जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पूर्व उत्तर प्रदेश में सामान्य रहेगा. प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों सक्रिय हुए पश्चिम बिच्छू के कारण उत्तर प्रदेश से कुछ इलाकों में हल्की बारिश तथा तेज हवाएं चली थी. जिसके कारण अधिकतम तापमान में 5 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई थी. अब इन जिलों में तापमान धीरे-धीरे वृद्धि कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे दिन में तेज धूप खिली अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में शनिवार को मौसम का सामान्य रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों के अंदर अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. इस दौरान मौसम सामान्य बना रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक देखने के लिए अभी एक साल और करना होगा इंतजार, यह है वजह

ये भी पढ़ेंः तीन दशक से यहां योगी और मठ का दबदबा, क्या हेरोइन के सहारे किला भेद पाएगी सपा?

लखनऊ: पश्चिमी बिच्छोभ का असर कम होते ही उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में कहीं भी बारिश नहीं रिकॉर्ड की गई. तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान सामान्य व सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो यूपी में आज का मौसम (up today weather) सामान्य रहेगा. तापमान में वृद्धि हो सकती है.

पिछले 24 घंटे में यूपी का आगरा सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वही सोनभद्र जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पूर्व उत्तर प्रदेश में सामान्य रहेगा. प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों सक्रिय हुए पश्चिम बिच्छू के कारण उत्तर प्रदेश से कुछ इलाकों में हल्की बारिश तथा तेज हवाएं चली थी. जिसके कारण अधिकतम तापमान में 5 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई थी. अब इन जिलों में तापमान धीरे-धीरे वृद्धि कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे दिन में तेज धूप खिली अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में शनिवार को मौसम का सामान्य रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों के अंदर अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. इस दौरान मौसम सामान्य बना रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक देखने के लिए अभी एक साल और करना होगा इंतजार, यह है वजह

ये भी पढ़ेंः तीन दशक से यहां योगी और मठ का दबदबा, क्या हेरोइन के सहारे किला भेद पाएगी सपा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.