ETV Bharat / state

नेशनल गेम्स में 31 खेलों में भाग लेंगे यूपी के एथलीट, स्वर्ण पदक जीतने पर मिलेंगे छह लाख - 38TH NATIONAL GAMES

उत्तर प्रदेश का 434 सदस्यीय दल तैयार, एके त्रिपाठी होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्य दलनायक.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रेसवार्ता
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रेसवार्ता (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 8:47 PM IST

लखनऊ : उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तर प्रदेश की टीम पूरी तरह से तैयार है. इन खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी 31 खेलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे. व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुरस्कार भी दिया जाएगा. राष्ट्रीय खेलों के लिए एके त्रिपाठी (उपाध्यक्ष, यूपी हॉकी) को उत्तर प्रदेश टीम का मुख्य दलनायक (चीफ डि मिशन) नियुक्त किया गया है. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित समारोह में यूपी के दल को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन का ध्वज सौंपा गया.

खिलाड़ियों में 195 पुरुष एवं 145 महिला खिलाड़ी : इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश का 434 सदस्यीय दल राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगा, जिसमें 340 खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में 195 पुरुष एवं 145 महिला खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने खिलाड़ियों की ऑफिशियल सूची जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों के सुचारू प्रतिभाग एवं प्रतियोगिता स्थल पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य दलनायक एके त्रिपाठी के साथ सुधीर शर्मा (सचिव, उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन), डा. सुधर्मा सिंह (सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन) और विनय सिंह (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) को उपदलनायक (डिप्टी चीफ डि मिशन) के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कंटिजेंट असिस्टेंट की भूमिका में एसके तिवारी व मो. तौहीद होंगे.

महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेंगे और राज्य के गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. नेशनल गेम्स से पहले उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के समन्वय से विभिन्न शहरों में कोचिंग कैंप आयोजित किए गए हैं, ताकि खिलाड़ियों की पुख्ता तैयारियां हो सके. उन्होंने बताया कि 2023 में गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश ने 11 स्वर्ण, 23 रजत और 36 कांस्य पदक सहित कुल 70 पदक जीते थे. इस बार टीम की तैयारी पहले से अधिक मजबूत है और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. इससे पूर्व गुजरात में 2022 में हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश ने 20 स्वर्ण, 18 रजत व 18 कांस्य पदक सहित कुल 56 पदक जीते थे.

विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा नगद पुरस्कार : उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाले यूपी दल के सभी सदस्यों को ट्रेन का थ्री टीयर का किराया और किट दी जा रही है. इसके साथ ही इन खेलों में उत्तर प्रदेश के पदक विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसमें व्यक्तिगत खेलों में स्वर्ण विजेता को 6 लाख रुपये, रजत विजेता को 4 लाख रुपये व कांस्य पदक विजेता को 2 लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा, वहीं टीम इवेंट में पदक विजेता टीम के प्रत्येक सदस्यों में स्वर्ण विजेता को 2 लाख रुपये, रजत विजेता को 1 लाख रुपये व कांस्य पदक विजेता को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.


प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी, उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के सचिव मनीष कक्कड़ व लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेश सक्सेना भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा चुने गए 2024 के सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक एथलीट, पाकिस्तान के अरशद नदीम टॉप-3 से भी बाहर - NEERAJ CHOPRA

लखनऊ : उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तर प्रदेश की टीम पूरी तरह से तैयार है. इन खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी 31 खेलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे. व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुरस्कार भी दिया जाएगा. राष्ट्रीय खेलों के लिए एके त्रिपाठी (उपाध्यक्ष, यूपी हॉकी) को उत्तर प्रदेश टीम का मुख्य दलनायक (चीफ डि मिशन) नियुक्त किया गया है. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित समारोह में यूपी के दल को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन का ध्वज सौंपा गया.

खिलाड़ियों में 195 पुरुष एवं 145 महिला खिलाड़ी : इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश का 434 सदस्यीय दल राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगा, जिसमें 340 खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में 195 पुरुष एवं 145 महिला खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने खिलाड़ियों की ऑफिशियल सूची जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों के सुचारू प्रतिभाग एवं प्रतियोगिता स्थल पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य दलनायक एके त्रिपाठी के साथ सुधीर शर्मा (सचिव, उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन), डा. सुधर्मा सिंह (सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन) और विनय सिंह (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) को उपदलनायक (डिप्टी चीफ डि मिशन) के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कंटिजेंट असिस्टेंट की भूमिका में एसके तिवारी व मो. तौहीद होंगे.

महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेंगे और राज्य के गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. नेशनल गेम्स से पहले उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के समन्वय से विभिन्न शहरों में कोचिंग कैंप आयोजित किए गए हैं, ताकि खिलाड़ियों की पुख्ता तैयारियां हो सके. उन्होंने बताया कि 2023 में गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश ने 11 स्वर्ण, 23 रजत और 36 कांस्य पदक सहित कुल 70 पदक जीते थे. इस बार टीम की तैयारी पहले से अधिक मजबूत है और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. इससे पूर्व गुजरात में 2022 में हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश ने 20 स्वर्ण, 18 रजत व 18 कांस्य पदक सहित कुल 56 पदक जीते थे.

विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा नगद पुरस्कार : उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाले यूपी दल के सभी सदस्यों को ट्रेन का थ्री टीयर का किराया और किट दी जा रही है. इसके साथ ही इन खेलों में उत्तर प्रदेश के पदक विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसमें व्यक्तिगत खेलों में स्वर्ण विजेता को 6 लाख रुपये, रजत विजेता को 4 लाख रुपये व कांस्य पदक विजेता को 2 लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा, वहीं टीम इवेंट में पदक विजेता टीम के प्रत्येक सदस्यों में स्वर्ण विजेता को 2 लाख रुपये, रजत विजेता को 1 लाख रुपये व कांस्य पदक विजेता को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.


प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी, उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के सचिव मनीष कक्कड़ व लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेश सक्सेना भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा चुने गए 2024 के सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक एथलीट, पाकिस्तान के अरशद नदीम टॉप-3 से भी बाहर - NEERAJ CHOPRA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.