ETV Bharat / state

यूपी में छह लाख शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी चेक करने आज से मैदान में उतरेंगे अफसर, स्कूलों में जाकर लगवाएंगे अटेंडेंस, प्रदेश में विरोध जारी - up teachers online attendance - UP TEACHERS ONLINE ATTENDANCE

यूपी में शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी चेक करने के लिए आज सेअफसर फील्ड पर उतरेंगे. इसके साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी लगवाएंगे.

up basic school teachers online attendance salary will be stopped if attendance is not recorded for three days yogi government details in hindi
यूपी में ऑनलाइन हाजिरी का विरोध जारी. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 6:47 AM IST

Updated : Jul 12, 2024, 6:28 AM IST

लखनऊः यूपी में विरोध के बीच आज से शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी लगवाने के लिए अब अफसर फील्ड पर उतरेंगे. महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी एडी बेसिक, बीएसए, जिला समन्व्यक को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. वहीं, गुरुवार को भी प्रदेश में डिजिटल हाजिरी को लेकर चल रहा शिक्षकों का विरोध जारी रहा. बता दें कि प्रदेश में 11 जुलाई से शुरू हुई ऑनलाइन हाजिरी को लेकर एक तरफ शिक्षकों ने जहां मोर्चा खोल दिया है तो वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. उन्नाव बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि तीन दिन तक डिजिटल हाजिरी दर्ज न कराने पर विभागीय आदेश की अवेहलना माना जाएगा. ऐसे में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अगले आदेश तक ऐसे शिक्षकों का मानदेय और वेतन रोका जाएगा. वहीं, बाराबंकी में डिजिटल अटेंडेंस न लगाने पर नौ हजार शिक्षकों का तीन दिन का वेतन रोक लिया गया.

ये भी पढ़ेंः डिजिटल अटेंडेंस नहीं लगाने पर 9 हजार शिक्षकों का 3 दिन का रोका गया वेतन

बता दें कि सरकार की ओर से 11 जुलाई से अनिवार्य रूप से शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराने का आदेश दिया है. इसे लेकर शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है. 11 जुलाई को प्रदेश के 132869 बेसिक स्कूलों में पढ़ाने वाले 609,282 शिक्षकों में 16015 शिक्षकों ने ही ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराई थी. बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं कराई थी. वहीं, शिक्षक संगठनों ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया था. सोशल मीडिया पर भी शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर मोर्चा खोल दिया है.

अब इस आदेशों को सख्ती से लागू कराने के लिए उन्नाव व बाराबंकी के बीएसए की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि तीन दिन ऑनलाइन हाजिरी न दर्ज कराने वाले शिक्षकों का वेतन रोका जाए. सभी शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराना जरूरी है.



शिक्षकों का विरोध जारी
ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर तीसरे दिन भी शिक्षकों का विरोध जारी रहा. 15 जुलाई को शिक्षक हर जिले में विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन देंगे. वहीं, सोशल मीडिया पर भी शिक्षक बड़े पैमाने पर इस आदेश का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में ऑनलाइन हाजिरी का विरोध; पहले दिन 6 लाख में 16000 शिक्षकों ने लगाई अटेंडेंस, सांसद राम गोपाल और चंद्रशेखर समर्थन में उतरे

लखनऊः यूपी में विरोध के बीच आज से शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी लगवाने के लिए अब अफसर फील्ड पर उतरेंगे. महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी एडी बेसिक, बीएसए, जिला समन्व्यक को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. वहीं, गुरुवार को भी प्रदेश में डिजिटल हाजिरी को लेकर चल रहा शिक्षकों का विरोध जारी रहा. बता दें कि प्रदेश में 11 जुलाई से शुरू हुई ऑनलाइन हाजिरी को लेकर एक तरफ शिक्षकों ने जहां मोर्चा खोल दिया है तो वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. उन्नाव बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि तीन दिन तक डिजिटल हाजिरी दर्ज न कराने पर विभागीय आदेश की अवेहलना माना जाएगा. ऐसे में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अगले आदेश तक ऐसे शिक्षकों का मानदेय और वेतन रोका जाएगा. वहीं, बाराबंकी में डिजिटल अटेंडेंस न लगाने पर नौ हजार शिक्षकों का तीन दिन का वेतन रोक लिया गया.

ये भी पढ़ेंः डिजिटल अटेंडेंस नहीं लगाने पर 9 हजार शिक्षकों का 3 दिन का रोका गया वेतन

बता दें कि सरकार की ओर से 11 जुलाई से अनिवार्य रूप से शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराने का आदेश दिया है. इसे लेकर शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है. 11 जुलाई को प्रदेश के 132869 बेसिक स्कूलों में पढ़ाने वाले 609,282 शिक्षकों में 16015 शिक्षकों ने ही ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराई थी. बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं कराई थी. वहीं, शिक्षक संगठनों ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया था. सोशल मीडिया पर भी शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर मोर्चा खोल दिया है.

अब इस आदेशों को सख्ती से लागू कराने के लिए उन्नाव व बाराबंकी के बीएसए की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि तीन दिन ऑनलाइन हाजिरी न दर्ज कराने वाले शिक्षकों का वेतन रोका जाए. सभी शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराना जरूरी है.



शिक्षकों का विरोध जारी
ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर तीसरे दिन भी शिक्षकों का विरोध जारी रहा. 15 जुलाई को शिक्षक हर जिले में विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन देंगे. वहीं, सोशल मीडिया पर भी शिक्षक बड़े पैमाने पर इस आदेश का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में ऑनलाइन हाजिरी का विरोध; पहले दिन 6 लाख में 16000 शिक्षकों ने लगाई अटेंडेंस, सांसद राम गोपाल और चंद्रशेखर समर्थन में उतरे

Last Updated : Jul 12, 2024, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.