आगरा: खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के नंदगांव में शुक्रवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया. पति-पत्नी ने पहले अपने तीन साल के बेटे के साथ सेल्फी ली. इसके बाद फोटो को अपने मोबाइल स्टेटस पर पोस्ट किया और आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
खेड़ा राठौर थानाध्यक्ष रोहतास सिंह के अनुसार खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के नंदगांव निवासी सुरजीत (29) ड्राइवर था. चार साल पहले सुरजीत की शादी निबोहरा की राधा (24) से हुई थी. दोनों का बेटा भी है. प्रथम दृष्टया सुसाइड लग रहा है. आशंका है कि सुबह पांच बजे के बाद दंपति ने सुसाइड कर लिया.
सुसाइड से पहले सुरजीत ने सुबह पांच बजे अपने बेटे के साथ सेल्फी ली. इसके बाद उसने उसी सेल्फी को स्टेटस पर पोस्ट किया. आत्महत्या की सूचना पर राधा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. पति-पत्नी के बीच अनबन की बात भी सामने आई है. जिस घर में दोनों सुसाइड किया. उससे थोड़ी दूर पर सुरजीत का दूसरा घर है, जहां पर उसके परिजन रहते हैं.
बाराबंकी में पॉलिटेक्निक छात्र ने किया सुसाइड, मकान मालिक पर संगीन आरोप: बाराबंकी जैदपुर थाना क्षेत्र के जैदपुर-बाराबंकी मार्ग पर स्थित बरैया गांव में पंखा लगाने को लेकर मकान मालिक से विवाद से आहत पॉलिटेक्निक छात्र ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी से पहले उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा (लक्ष्मीनारायण) मकान मालिक से बहुत बहस हुई. इस टेंशन को हम झेल नहीं पा रहे हैं.
इसके चलते पढ़ाई भी नहीं कर पा रहा हूं. छात्री की पहचान सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले जयदीप पुत्र स्वर्गीय सुरेश प्रकाश वर्मा के रूप में हुई है. जयदीप बरैया चौराहे पर स्थित लक्ष्मीनारायण के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. जयदीप केमिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से डिप्लोमा फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था.
जयदीप के भाई उमाशंकर वर्मा के मुताबिक जयदीप ने घर पर बताया था कि उसके रूम के पंखा का कंडेंसर खराब हो गया था. भीषण गर्मी के चलते उसने कई बार मकान मालिक से इसे बदलवाने की रिक्वेस्ट की, लेकिन उन्होंने नहीं बदलवाया. जयदीप बैटरी का पंखा ले आया था, लेकिन मकान मालिक ने उसे लगाने नहीं दिया और उसका विवाद हो गया था. इससे वह परेशान हो गया था.
जैदपुर कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि जयदीप के भाई की तहरीर पर मकान मालिक और उसके घरवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. सुसाइड नोट मे जयदीप ने मकान मालिक और उसके लड़कों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में मकान मालिक और उसके लड़कों द्वारा बात-बात में टोकना, भीषण गर्मी में बैटरी के पंखे का इस्तेमाल न करना और किराया को लेकर टोकना और धमकाने जैसी बातें लिखी गई हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ: पीजीआई कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या