ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज में बहन-बेटियों को फ्री यात्रा; अतिरिक्त बस चलाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को 'स्पेशल बोनस' मिलेगा - UPSRTC Rakshabandhan preparations

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 12:16 PM IST

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक-परिचालक रक्षाबंधन पर्व पर जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उसका उतना ही फल भी उन्हें मिलेगा. अगर अतिरिक्त बस चलाएंगे तो फिर प्रोत्साहन राशि पाएंगे. परिवहन निगम प्रशासन ने चालक परिचालकों के लिए यह स्कीम रक्षाबंधन पर बहनों को बस में मुफ्त यात्रा को ध्यान में रखकर लागू की है.

यूपी रोडवेज की रक्षाबंधन पर खास तैयारी.
यूपी रोडवेज की रक्षाबंधन पर खास तैयारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक-परिचालक रक्षाबंधन पर्व पर जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उसका उतना ही फल भी उन्हें मिलेगा. अगर अतिरिक्त बस चलाएंगे तो फिर प्रोत्साहन राशि पाएंगे. परिवहन निगम प्रशासन ने चालक परिचालकों के लिए यह स्कीम रक्षाबंधन पर बहनों को बस में मुफ्त यात्रा को ध्यान में रखकर लागू की है. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि 17 अगस्त से 22 अगस्त तक की अवधि में अधिक से अधिक बसों का संचालन कराया जाए, जिससे लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर आवागमन में कोई असुविधा न हो. मंत्री ने कहा है कि उक्त अवधि में शत-प्रतिशत बसों को ऑनरोड किया जाए. बसों में आवश्यक कलपुर्जों की व्यवस्था पहले से करा ली जाए. इस दौरान सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए. कोई भी अधिकारी कार्य स्थल बिना सूचना दिए नहीं छोड़ेगा.

रक्षाबंधन के लिए खास तैयारी: परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर रक्षाबंधन पर्व पर सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि पूर्वी क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाए. कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों के लिए प्रारम्भिक प्वाइंट्स से 60 प्रतिशत से अधिक यात्री लोड रहता है तो पश्चिमी क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त सेवाएं संचालित की जाएं. अगर रक्षाबंधन के दूसरे दिन लोड फैक्टर ब्रेक इवन के बराबर नहीं पाया जाता है तो उस पर संचालन नहीं किया जाए.

इस अवधि में सभी अनुबंधित बसों का संचालन कराया जाए और कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के तहत लगाई जाए. सभी क्षेत्रों से यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार विभिन्न गन्तव्यों विशेषकर लखनऊ और कानपुर के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित कराएं. बसों और बस स्टेशनों की साफ-सफाई बेहतर रखें. चेकिग दल मार्गों की सघन चेकिंग करे, ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चालक और परिचालक की एल्कोहल जांच कराई जाए जिससे सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके. सभी स्टॉपेज के अलावा रास्ते में मिलने वाले यात्रियों को भी बसों में बैठने की सुविधा मिलेगी.

प्रोत्साहन राशि पाने के ये हैं नियम : एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि चालक परिचालक 1800 किलोमीटर बस चलाएंगे तो 1200 की प्रोत्साहन राशि पाएंगे. 1800 किलोमीटर से अधिक किलोमीटर अर्जित करने पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त भुगतान देय होगा. इसी प्रकार डिपो व क्षेत्रीय कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारी इस अवधि में प्रत्येक दिन उपस्थित होते हैं तो उन्हें एकमुश्त 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी. प्रोत्साहन अवधि में योजना की प्रात्रता के लिए सेवा का लोड फैक्टर 64 प्रतिशत अधिक होने पर संबंधित चालक/परिचालक को प्रोत्साहन राशि देय होगी. बताया कि पिछले वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर संचालित बस उपयोगिता की तुलना में इस वर्ष संचालन में बस उपयोगिता कम आने पर प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी.

प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने निर्देश दिए हैं कि गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर और इटावा बस स्टेशनों पर यात्रियों की उपलब्धता अधिक रहती है. इन बस स्टेशनों पर आवश्कतानुसार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए. बस स्टेशनों पर तैनात कार्मिकों और पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहन धनराशि के उद्देश्य से 5000 रुपये प्रति स्टेशन की दर से दी जाएगी.

गौरतलब है कि योगी सरकार इस बार भी रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहन-बेटियों को तोहफा देने जा रही है. इसके मुताबिक 18 अगस्त की मध्य रात्रि से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : अथ श्री यूपी रोडवेज कथा; ड्राइवर के पास न लाइसेंस न रजिस्ट्रेशन, 104 चालान के बाद भी तीन जिलों में दौड़ रही थी बस - negligence of UP Roadways exposed

रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज में बहन-बेटियों को फ्री यात्रा; अतिरिक्त बस चलाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को 'स्पेशल बोनस' मिलेगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक-परिचालक रक्षाबंधन पर्व पर जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उसका उतना ही फल भी उन्हें मिलेगा. अगर अतिरिक्त बस चलाएंगे तो फिर प्रोत्साहन राशि पाएंगे. परिवहन निगम प्रशासन ने चालक परिचालकों के लिए यह स्कीम रक्षाबंधन पर बहनों को बस में मुफ्त यात्रा को ध्यान में रखकर लागू की है. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि 17 अगस्त से 22 अगस्त तक की अवधि में अधिक से अधिक बसों का संचालन कराया जाए, जिससे लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर आवागमन में कोई असुविधा न हो. मंत्री ने कहा है कि उक्त अवधि में शत-प्रतिशत बसों को ऑनरोड किया जाए. बसों में आवश्यक कलपुर्जों की व्यवस्था पहले से करा ली जाए. इस दौरान सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए. कोई भी अधिकारी कार्य स्थल बिना सूचना दिए नहीं छोड़ेगा.

रक्षाबंधन के लिए खास तैयारी: परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर रक्षाबंधन पर्व पर सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि पूर्वी क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाए. कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों के लिए प्रारम्भिक प्वाइंट्स से 60 प्रतिशत से अधिक यात्री लोड रहता है तो पश्चिमी क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त सेवाएं संचालित की जाएं. अगर रक्षाबंधन के दूसरे दिन लोड फैक्टर ब्रेक इवन के बराबर नहीं पाया जाता है तो उस पर संचालन नहीं किया जाए.

इस अवधि में सभी अनुबंधित बसों का संचालन कराया जाए और कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के तहत लगाई जाए. सभी क्षेत्रों से यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार विभिन्न गन्तव्यों विशेषकर लखनऊ और कानपुर के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित कराएं. बसों और बस स्टेशनों की साफ-सफाई बेहतर रखें. चेकिग दल मार्गों की सघन चेकिंग करे, ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चालक और परिचालक की एल्कोहल जांच कराई जाए जिससे सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके. सभी स्टॉपेज के अलावा रास्ते में मिलने वाले यात्रियों को भी बसों में बैठने की सुविधा मिलेगी.

प्रोत्साहन राशि पाने के ये हैं नियम : एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि चालक परिचालक 1800 किलोमीटर बस चलाएंगे तो 1200 की प्रोत्साहन राशि पाएंगे. 1800 किलोमीटर से अधिक किलोमीटर अर्जित करने पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त भुगतान देय होगा. इसी प्रकार डिपो व क्षेत्रीय कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारी इस अवधि में प्रत्येक दिन उपस्थित होते हैं तो उन्हें एकमुश्त 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी. प्रोत्साहन अवधि में योजना की प्रात्रता के लिए सेवा का लोड फैक्टर 64 प्रतिशत अधिक होने पर संबंधित चालक/परिचालक को प्रोत्साहन राशि देय होगी. बताया कि पिछले वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर संचालित बस उपयोगिता की तुलना में इस वर्ष संचालन में बस उपयोगिता कम आने पर प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी.

प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने निर्देश दिए हैं कि गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर और इटावा बस स्टेशनों पर यात्रियों की उपलब्धता अधिक रहती है. इन बस स्टेशनों पर आवश्कतानुसार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए. बस स्टेशनों पर तैनात कार्मिकों और पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहन धनराशि के उद्देश्य से 5000 रुपये प्रति स्टेशन की दर से दी जाएगी.

गौरतलब है कि योगी सरकार इस बार भी रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहन-बेटियों को तोहफा देने जा रही है. इसके मुताबिक 18 अगस्त की मध्य रात्रि से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : अथ श्री यूपी रोडवेज कथा; ड्राइवर के पास न लाइसेंस न रजिस्ट्रेशन, 104 चालान के बाद भी तीन जिलों में दौड़ रही थी बस - negligence of UP Roadways exposed

Last Updated : Aug 13, 2024, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.