मेरठः दिल्ली और नोएडा से हस्तिनापुर आने-जाने वालों को सफर में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यूपी रोडवेज ने ऐसे यात्रियों की परेशानी को कम करने की कोशिश की है. दरअसल, रोडवेज की ओर से हस्तिानपुर और नोएडा के बीच रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है. ऐसे में यात्री आसानी से नोएडा से हस्तिानपुर तक आ-जा सकते हैं. वहीं, त्योहार पर साधन न मिलने पर दिल्ली या नोएडा में रहने वाले हस्तिानपुर या मेरठ से गंतव्य के लिए आसानी से साधन पकड़ सकेंगे. ऐसे में सफर में होने वाली उनकी मुश्किलें काफी कम हो जाएंगी.
हस्तिनापुर का महत्वः हस्तिनापुर सेंचुरी में जहां हर दिन सैलानी आते हैं, वहीं, जैन धर्म क़े प्रसिद्ध तीर्थ की वजह से हस्तिनापुर में हमेशा दिल्ली समेत देश क़े अन्य हिस्सों से भी लोग यहां पहुंचते हैं. वहीं पांडव नगरी क़े तौर पर इस शहर की अपनी ही पहचान है.
हस्तिनापुर से नोएडा तक की दूरी: हस्तिानपुर से नोएडा तक की दूरी करीब 116 किलोमीटर है. बस से यहां तक सफर करने में करीब 3 घंटे लगते हैं. रोडवेज बस सेवा शुरू होने से दोनों ही शहरों के बीच यातायात काफी सुगम हो गया है.
रोडवेज ने की तैयारीः परिवहन निगम के मेरठ परिक्षेत्र क़े आर एम संदीप नायक का कहना है कि मेरठ डिपो की स्थिति यह है कि ज्यादातर जो बसें हैं वह नोएडा से ही संचालित होती हैं. उनसे ही ज्यादातर यात्री यात्रा करते हैं. अब योजना ये तैयार की है कि मेरठ से जो बसें चलें जो यहां से नोएडा जाएं और फिर उन बसों का संचालन मेरठ में भी अलग अलग मार्ग क़े लिए हो सके.
नोएडा के लिए पांच बसें चलींः क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि इस पर अमल भी शुरु क़र दिया है. हस्तिनापुर से देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा क़े लिए पांच बसों का संचालन शुरु क़र दिया है. अगले एक सप्ताह में यहां कम से कम दस बसों बसों का संचालन होने लगेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे रोडवेज को अच्छा राजस्व मिलने की उम्मीद है.
यहां के यात्रियों का फायदाः हस्तिनापुर, मवाना समेत उस क्षेत्र क़े अनेकों गांव क़े यात्रियों का समय बचेगा, वहीं उन्हें टुकड़ों में यात्रा करने क़े बजाए नोएडा दिल्ली और गाज़ियाबाद क़े लिए बसों की उपलब्धता रहेगी. अभी तक हस्तिनापुर और मवाना समेत आसपास क़े तमाम गांवों क़े यात्रियों को पहले किसी तरह मेरठ डिपो पहुंचना होता था, उसके बाद वे फिर दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा क़े लिए बस बदलकर आगे की यात्रा करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वे सीधे बस पकड़ सकेंगे.
कश्मीरी गेट तक चार बसें चलेंगीः हस्तिनापुर से दिल्ली क़े कश्मीरी गेट आइएसबीटी के मध्य में चार बसों का संचालन होगा. सुबह सात बजे से नोएडा क़े लिए हस्तिनापुर से बस की सेवा शुरु हो जाएगी. वहीं सुबह 10 बजे तक हर 30 मिनट में बसें उपलब्ध रहेंगी. जबकि दस बजे क़े बाद प्रत्येक घंटे में बसें उपलब्ध रहेंगी. शाम 6 बजे तक बसों का संचालन होगा. यात्रियों को ध्यान में रखकर पूरा प्लान बनाया गया है. नोएडा के लिए 10 और दिल्ली के लिए फिलहाल हस्तिनापुर से चार बसें चलाए जाने की संस्तुति की गई है.
किराया कितना होगाः हस्तिनापुर से नोएडा का किराया 178 रुपये तय किया गया है. इसी तरह दिल्ली के लिए हस्तिनापुर से जो बसें संचालित होंगी वह वाया मोदीनगर होते हुए संचालित होंगी. हस्तिनापुर से दिल्ली क़े किराए की बात करें तो हस्तिनापुर से दिल्ली तक का बस का किराया 184 रुपया होगा. क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नाइक का कहना है कि मेरठ डिपो की बसें अब हस्तिनापुर तीर्थ से जाने वाले यात्रियों को सहूलियत देने क़े उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ेंः अब दिल खोलकर करें नेपाल की सैर, 2 साल बाद पर्यटकों के लिए फिर से खुल गई भारत-नेपाल सीमा