ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज की इलेक्ट्रिक बस की पहली PHOTO, 41 सीटें, AC समेत ढेरों खूबियां, इस महीने तक आ जाएंगी 100 बसें - up roadways

यूपी रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसों की पहली झलक सामने आ गई है. चलिए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में.

up roadways upsrtc electric bus prototype pass ready in a month uttar pradesh news uttar pradesh news
यूपी रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसें नवंबर तक बेड़े में हो जाएंगी शामिल. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 8:09 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 6:49 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े में पहली बार इलेक्ट्रिक बसें जुड़ने जा रही हैं. इससे यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी. पहले चरण में कुल 100 इलेक्ट्रिक बसें अक्टूबर से नवंबर माह में हर हाल में जुड़ जाएंगी. प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस का स्ट्रक्चर तिरुचिरापल्ली में तैयार हो गया है.

रोडवेज के प्रधान प्रबंधक (तकनीकी) अजीत सिंह ने दी यह जानकारी. (photo credit: etv bharat)



रोडवेज अफसरों ने दूर कराईं कमियां: बस स्ट्रक्चर का इंस्पेक्शन करने हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) अजीत सिंह गए थे. उन्होंने स्ट्रक्चर को बारीकी से परखा और जो भी खामियां नजर आईं उसके बारे में कंपनी को सुझाव दिया. जीएम (टेक्निकल) अजीत सिंह ने बताया कि अभी प्रोटोटाइप स्ट्रक्चर का निरीक्षण कर लिया गया है. इसके बाद बस बॉडी तैयार होगी. एक बार फिर से इसका इंस्पेक्शन किया जाएगा. पास होने के बाद बसें तैयार की जाएंगी. कुल मिलाकर हर हाल में अक्टूबर से नवंबर माह के बीच प्रदेश के यात्रियों को एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने को मिलेगा.

up roadways upsrtc electric bus prototype pass ready in a month uttar pradesh news uttar pradesh news
अफसरों ने किया निरीक्षण. (photo credit: etv bharat gfx)

कुंभ मेले में कर सकेंगे सफर: अगले साल जनवरी फरवरी माह में प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन होना है. इससे पहले उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को अपने बस बेड़े में 5000 बसें जोड़नी हैं. यह बसें इलेक्ट्रिक होंगी. पहले चरण में 100 बसें नवंबर माह तक हर हाल में जोड़ी जानी हैं. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

up roadways upsrtc electric bus prototype pass ready in a month uttar pradesh news uttar pradesh news
इलेक्ट्रिक रोडवेज बस की पहली झलक. (photo credit: up roadways)

ये कंपनी बना रही इलेक्ट्रिक बसेंः अशोक लीलैंड कंपनी की स्विच मोबिलिटी को एसी इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का टेंडर परिवहन निगम की तरफ से दिया गया है. इन एसी बसों का स्ट्रक्चर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में तैयार किया जा रहा है. लखनऊ से प्रधान प्रबंधक टेक्निकल अजीत सिंह को तिरुचिरापल्ली भेजा गया था. उन्होंने यहां पर बस का स्ट्रक्चर देखने के बाद जरूरी बदलाव के बारे में कंपनी को अवगत कराया. जीएम ने बताया कि प्रोटोटाइप स्ट्रक्चर सही है. अब इस पर काम आगे शुरू हो गया है. जल्द ही कंपनी बस निर्माण का कार्य शुरू कर देगी.


कब से सड़कों पर उतरने की उम्मीद: अक्टूबर और नवंबर के बीच हरहाल में 100 बसें परिवहन निगम के बस बेड़े में जुड़ जाएंगी. कुंभ मेले के लिए विशेष तौर पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह सभी एसी बसें होंगी. बस में सीटों की संख्या 41 होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए यह बसें बेहद आरामदायक होंगी.

ये भी पढ़ेंः पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर आबादी के करीब पहुंचा तेंदुआ, वीडियो सामने आने के बाद दहशत

ये भी पढ़ेंः लखनऊ-मेरठ के बीच नई वंदे भारत, 1500-2500 तक हो सकता किराया, 7 घंटे में सफर पूरा

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े में पहली बार इलेक्ट्रिक बसें जुड़ने जा रही हैं. इससे यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी. पहले चरण में कुल 100 इलेक्ट्रिक बसें अक्टूबर से नवंबर माह में हर हाल में जुड़ जाएंगी. प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस का स्ट्रक्चर तिरुचिरापल्ली में तैयार हो गया है.

रोडवेज के प्रधान प्रबंधक (तकनीकी) अजीत सिंह ने दी यह जानकारी. (photo credit: etv bharat)



रोडवेज अफसरों ने दूर कराईं कमियां: बस स्ट्रक्चर का इंस्पेक्शन करने हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) अजीत सिंह गए थे. उन्होंने स्ट्रक्चर को बारीकी से परखा और जो भी खामियां नजर आईं उसके बारे में कंपनी को सुझाव दिया. जीएम (टेक्निकल) अजीत सिंह ने बताया कि अभी प्रोटोटाइप स्ट्रक्चर का निरीक्षण कर लिया गया है. इसके बाद बस बॉडी तैयार होगी. एक बार फिर से इसका इंस्पेक्शन किया जाएगा. पास होने के बाद बसें तैयार की जाएंगी. कुल मिलाकर हर हाल में अक्टूबर से नवंबर माह के बीच प्रदेश के यात्रियों को एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने को मिलेगा.

up roadways upsrtc electric bus prototype pass ready in a month uttar pradesh news uttar pradesh news
अफसरों ने किया निरीक्षण. (photo credit: etv bharat gfx)

कुंभ मेले में कर सकेंगे सफर: अगले साल जनवरी फरवरी माह में प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन होना है. इससे पहले उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को अपने बस बेड़े में 5000 बसें जोड़नी हैं. यह बसें इलेक्ट्रिक होंगी. पहले चरण में 100 बसें नवंबर माह तक हर हाल में जोड़ी जानी हैं. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

up roadways upsrtc electric bus prototype pass ready in a month uttar pradesh news uttar pradesh news
इलेक्ट्रिक रोडवेज बस की पहली झलक. (photo credit: up roadways)

ये कंपनी बना रही इलेक्ट्रिक बसेंः अशोक लीलैंड कंपनी की स्विच मोबिलिटी को एसी इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का टेंडर परिवहन निगम की तरफ से दिया गया है. इन एसी बसों का स्ट्रक्चर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में तैयार किया जा रहा है. लखनऊ से प्रधान प्रबंधक टेक्निकल अजीत सिंह को तिरुचिरापल्ली भेजा गया था. उन्होंने यहां पर बस का स्ट्रक्चर देखने के बाद जरूरी बदलाव के बारे में कंपनी को अवगत कराया. जीएम ने बताया कि प्रोटोटाइप स्ट्रक्चर सही है. अब इस पर काम आगे शुरू हो गया है. जल्द ही कंपनी बस निर्माण का कार्य शुरू कर देगी.


कब से सड़कों पर उतरने की उम्मीद: अक्टूबर और नवंबर के बीच हरहाल में 100 बसें परिवहन निगम के बस बेड़े में जुड़ जाएंगी. कुंभ मेले के लिए विशेष तौर पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह सभी एसी बसें होंगी. बस में सीटों की संख्या 41 होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए यह बसें बेहद आरामदायक होंगी.

ये भी पढ़ेंः पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर आबादी के करीब पहुंचा तेंदुआ, वीडियो सामने आने के बाद दहशत

ये भी पढ़ेंः लखनऊ-मेरठ के बीच नई वंदे भारत, 1500-2500 तक हो सकता किराया, 7 घंटे में सफर पूरा

Last Updated : Sep 2, 2024, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.