आगरा: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) जल्द ही आगरा से दिल्ली, एनसीआर और अन्य शहरों तक इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा. निगम इसके लिए आगरा परिक्षेत्र में बसों का बेड़ा बढ़ाने जा रहा है. जिसके चलते आगरा परिक्षेत्र में 50 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी.
इन नई इलेक्ट्रिक एसी बसों से आगरा से नई दिल्ली, हाथरस, एटा, अलीगढ़, फिरोजाबाद और मथुरा तक यात्रियों को एसी में सफर आरामदायक कराया जाएगा. अभी जल्द ही आगरा परिक्षेत्र को 20 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी.
फिर बारी-बारी से अन्य इलेक्ट्रिक बसें आएंगी. एक इलेक्ट्रिक बस की कीमत दो करोड़ रुपये के आसपास होगी. इन बसों की चार्जिंग के लिए आईएसबीटी परिसर में चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सन 2026 तक अपने बसों के बेड़े में 2500 इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने की प्लानिंग की है. ये कदम कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए उठाया जा रहा है.
पहले ही एनसीआर, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ, मथुरा और अन्य शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बसें चल रही हैं. इसके बाद जल्द ही यूपी रोडवेज की ओर से यात्रियों को एयर कंडीशनर इलेक्ट्रिक बसों से आरामदायक सफर कराने की तैयारी कर रहा है.
इन रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें
- आगरा-दिल्ली वाया मथुरा
- आगरा-फरूर्खाबाद वाया मैनपुरी
- आगरा-इटावा-औरैया
- आगरा-अलीगढ़-बुलन्दशहर
- आगरा-कासगंज-बदायूं
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे
इलेक्ट्रिक बसें चलाने की क्या वजह: दिल्ली एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है. इसको लेकर दिल्ली सरकार तमाम प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार के साथ ही सुप्रीम कोर्ट भी दिल्ली और एनसीआर के प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं.
दिल्ली सरकार की प्लानिंग है कि राजधानी में इलेक्ट्रिक बसें, सीएनजी बसें और बीएस 6 मॉडल की बसों को प्रवेश की अनुमति देने का है. अभी आगरा की बात करें तो 623 बसें हैं. जिनमें अधिकाशं डीजल चालित बीएस 4 मॉडल की बसें हैं. जिसमें से दिल्ली के लिए 105 बसों का संचालन होता है. इनमें सिर्फ 45 बसें ही बीएस 6 मॉडल की हैं.
45 सीटर होंगी एसी इलेक्ट्रिक बसें: आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि आगरा परिक्षेत्र को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलने का प्रस्ताव है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से मिलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए रूट फाइनल हो गए हैं.
इनके स्टॉपेज की सूची भी जल्द जारी की जाएगी. बसें आने पर निगम की ओर से कराया तय किया जाएगा. जो इलेक्ट्रिक बसें मिल रही हैं, वो एयर कंडीशनर बसें हैं. ये 45 सीटर अत्याधुनिक बसें हैं. जिनमें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगा होगा.
आईएसबीटी परिसर में बनेगा चार्जिंग स्टेशन: आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के सबसे अहम चार्जिंग स्टेशन है. एक बार चार्ज करके ये बसें 200 से 225 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेंगी.
इसलिए, आगरा और दूसरे शहर में भी चार्जिंग स्टेशन बेहद जरूरी है. आगरा में आईएसबीटी परिसर में चार्जिंग स्टेशन बनेगा. इसका सर्वे भी हो चुका है. यहां पर छह प्वॉइंट वाला चार्जिंग स्टेशन बनना जल्द शुरू हो जाएगा.
कम किराए में एसी बसों में करेंगे सफर: यूपी रोडवेज के अधिकारियों की मानें तो 'रोडवेज बसों के बेड़े में जो इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी. वे वातानुकूलित हैं. इस हिसाब से ही इन बसों का किराया भी तय किय जाएगा. मगर, एसी इलेक्ट्रिक बसों से एनसीआर और दिल्ली समेत अन्य शहरों तक सफर कर सकेंगे. इससे गर्मियों में यात्रियों को बहुत सहूलियत मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः 8 राज्यों से समझौता फिर भी यात्रियों को सुविधा नहीं; सिर्फ कागजों में दौड़ रहीं यूपी रोडवेज की इंटरस्टेट बसें