वाराणसीः अब यूपी रोडवेज बस में सफर के दौरान अच्छा भोजन भी मिलेगा. क्योंकि इसके लिए परिवहन निगम ने एक नया प्लान बनाया है. इस नए प्लान के तहत यूपी के हर जिले में एक बेहतरीन फूड प्लाजा तैयार किया जाएगा. यहां पर गुणवत्ता पूर्ण खाना और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. जिससे यात्रियों को कोई भी दिक्कत नहीं होगी.
अक्सर रोडवेज में सफर करने के दौरान हाईवे, रिंग रोड पर खाने की दिक्कत होती है. रोडवेज से अनुबंध ढाबे तो जरूर उपलब्ध होते हैं, लेकिन वहां के खाने की गुणवत्ता इतनी खराब होती है कि किसी भी यात्री के लिए खाना खाना बहुत मुश्किल होता है. यात्रियों की इसी समस्या को दूर करने के लिए परिवहन निगम ने फूड प्लाजा को तैयार करने का निर्णय लिया है. यह फूड प्लाजा शुरुआती दौर में बनारस, लखनऊ, इलाहाबाद, गाजीपुर, सोनभद्र आसपास के जिलों में तैयार होगी.
अभी अनुबंधित ढाबों से आ रही शिकायतेंः रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि रोडवेज से जो अनुबंध ढाबे हैं, वहां पर पब्लिक इम्यूनिटी और यूटिलिटी को लेकर के काफी शिकायतें आती रहती हैं. इन शिकायतों को दूर करने के लिए परिवहन मंत्री के जरिए एक प्लान बनाया गया है. जिसके तहत यूपी में फूड प्लाजा तैयार किया जाएगा. यह फूड प्लाजा हर ज़िले में अलग-अलग नेशनल हाईवे और रिंग रोड पर तैयार किया जाएगा. जहां पर सुरक्षा, पब्लिक यूटिलिटी की सुविधा मौजूद रहेगी.
पीपीपी मॉडल पर संचालित होगा ढाबाः गौरव वर्मा बताया कि यह सभी फूड प्लाजा पीपीपी मॉडल पर संचालित किए जाएंगे. इसको लेकर के टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे जल्द शुरू करने की योजना है. वाराणसी व आस पास के जिले की बात कर ले तो यहां से प्रयागराज - वाराणसी में गोपीगंज रोड पर, लखनऊ वाराणसी में जौनपुर रोड, गाजीपुर, सोनभद्र, अयोध्या संग अलग-अलग रूटों पर ये प्लाजा शुरू करने का प्रावधान है, इसके बन जाने से न सिर्फ लोगों को बेहतर खाना मिलेगा बल्कि फूड प्लाजा पर अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी.