रायबरेलीः बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में है. इस बार उनका एक वीडियो (Brajbhushan Sharan Singh Video) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में एक थानेदार पूर्व सांसद के पैर छूते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो रायरबरेली में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान का है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी चर्चाएं हो रहीं हैं.
कब का है मामलाः बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का है. पूर्व भाजपा सासंद बृजभूषण शरण सिंह गजाधर सिंह की तेहरवीं कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि वह फोटो पर पुष्प अर्पित करने के बाद जैसे ही आगे बढ़ते हैं भीड़ में एक मुस्कुराते हुए खड़े डीह थाना अध्यक्ष अनिल सिंह उनके पैरों में झुक जाते हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वह कैसरगंज के पूर्व सांसद से आशीर्वाद लेने की कोशिश कर रहे हैं.
थाना अध्यक्ष अनिल सिंह की यह वीडियो फेसबुक लाइव चला रहे एक यूजर के कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रहीं हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच सलोन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार को सौंप दी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसको ध्यान रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 38 लाख किराया, महल जैसा क्रूज, 51 दिन में 27 नदियों का सफर...बनारस पहुंचे इस लग्जरी Ship के क्यों दीवाने हैं विदेशी